Union Bank Me DBT Link Kaise Kare: Union Bank में DBT Link करने की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो चुकी है अब आप ऑनलाइन अपने अकाउंट से DBT को लिंक कर सकते हैं, आपको कैसे लिंक करना है यह जानने के लिए इस लेख को पढ़ना होगा,
Union Bank में DBT लिंक करवाने के लिए आपको आपके अकाउंट के पासबुक की जरूरत पड़ेगी और आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिए और आपका आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए और आपके पास है तो इस लेख को पढ़िए और इस लेख को पढ़ने के बाद आप अकाउंट को लिंक कर लीजिए,
Union Bank Me DBT Link Kaise Kare
आप Union Bank के ग्राहक है और आप अपने अकाउंट को DBT से लिंक कराना चाहते है तो आप यहाँ पर लिखे सभी स्टेप्स को पढ़िए,
Step 1: पहले चरण में आपको गूगल को ओपन करना है इसके बाद NPCI की वेबसाइट को लिखकर सर्च करना है इसके बाद आपको इस वेबसाइट को क्लिक करके ओपन कर लेना है,

Step 2: NPCI की वेबसाइट पर आने के बाद आपको Cnsumer का विकल्प मिलेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना हैं,
Website NPCI visit Now

Step 3: अगले चरण में आपको अब कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको एक एक करके पढ़ना है और इसके बाद आपको Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) पर क्लिक कर देना हैं,

Step 4: Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) के ऑप्शन पर जब आप क्लिक करेंगे इसके बाद आपके सामने NPCI का अगला पेज खुलेगा इस पेज पर आने के बाद आपको Aadhaar Seeding/Deseeding के विकल्प पर क्लिक करना हैं,

Step 5: आप Aadhaar Seeding/Deseeding पर क्लिक करेंगे इसके बाद DBT लिंक करने का एक फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म को आपको सही से पढ़ना है इसके बाद आपको सबसे पहले अपने Adhar Number को लिखना है और आधार नंबर को लिखने के बाद Request for Adhar का ऑप्शन मिलेगा इसमें दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे आपको इसमें से एक Seeding पर क्लिक करना हैं, इसके बाद आपको अपनी बैंक को सेलेक्ट करना हैं, बैंक सेलेक्ट करने के बाद आपको बैंक अकाउंट के नंबर को लिखना हैं,
ये भी पढ़ें : फोनपे से ऑनलाइन घर बैठे पैसा कैसे कमाएं स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी यहां देखें।

Step 6: Bank Account नंबर लिखने के बाद आपको नीचे आना है और Captcha Code दर्ज करना है कॅप्टचा कोड दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना हैं,

Step 7: Submit बटन पर क्लिक करने के बाद Trems And Conditions पढ़ने के लिए आयंगी आपको इसको पढ़ना है और इसको स्क्रॉल करना हैं,

Step 8: Trems And Conditions को पढ़ने के बाद आपको इनको एक्सेप्ट करना होगा एक्सेप्ट करने के लिए आप Agree And Continue पर क्लिक करे,

Step 9: Agree And Continue पर क्लिक करने के बाद आपको अगले पेज पर एक OTP प्राप्त होगा आपको OTP को लिख देना हैं, OTP लिखने के बाद आपको Confirm पर क्लिक करना हैं,

आप OTP को लिखने के बाद जैसे Confirm पर क्लिक करेंगे इसके बाद पहले तो यह चेक होगा आपका Account और आधार नंबर पहले से लिंक है या नहीं अगर पहले से लिंक है, तो Already लिखा हुआ मिलेगा, अगर पहले से लिंक नहीं है तो आपको आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा आपको इसको लिख देना है, और Confirm पर क्लिक कर देना है, Confirm पर क्लिक काने के बाद आपका Account Link हो जायगा,
Union Bank में DBT लिंक करने के फायदे क्या हैं?
Union Bank से DBT लिंक करने का सबसे बढ़ा फायदा यह है आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है आप घर से ऑनलाइन DBT को लिंक कर सकते हैं, और Union Bank में DBT लिंक करने के बाद सरकारी योजना का पैसा आप सीधे अपने अकाउंट में ले सकते हैं,
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारियां देखें।
DBT लिंक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या – क्या हैं?
DBT को Enable करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए और आपके बैंक अकाउंट से और आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए,
DBT लिंक है या नहीं स्टेटस कैसे चेक करें?
आप DBT लिंक करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद ऑनलाइन चेक भी कर सकते हैं, चेक करने के लिए यहाँ पर लिखे सभी स्टेप्स को फॉलो करना हैं,
पहले चरण में आपको सबसे पहले NPCI की वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद आपको Adhaar Mapped Status पर क्लिक करना हैं

Adhaar Mapped Status पर क्लिक करने के बाद आपको अपने Adhaar Card के नंबर को लिखना है और कॅप्टचा कोड दर्ज करना है इसके बाद Check Status पर क्लिक करना है, Union Bank Me DBT Link Kaise Kare

अंतिम शब्द
आधार नंबर लिखने के बाद Check Status पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपके सामने आपकी सभी जानकारी निकल कर आ जायगी जैसे की आपका नाम और आपके बैंक का नाम आपका dbt लिंक हुआ है या नहीं यह सभी लिखा मिल जायगा,
इस आर्टिकल में Union Bank Me DBT Link Kaise Kare यह जानकारी दी है में उम्मीद करता हूँ यह लेख आपको पसंद आया होगा इस लेख को पढ़ने के बाद आप यह सभी स्टेप्स फॉलो करके जो इस लेख में बताय है आसानी से dbt को लिंक कर सकते हैं,
FAQ – Frequently Asked Questions
आप DBT से जुड़े महत्ब्पूर्ण प्रश्न उत्तर जरूर पढ़ें,
प्रश्न 1: DBT का पूरा नाम क्या हैं?
उत्तर dbt का पूरा नाम डायरेक्ट बेनिफ़िट ट्रांसफ़र हैं,
Union Bank Me DBT Link Kaise Kare,Union Bank Me DBT Link Kaise Kare,Union Bank Me DBT Link Kaise Kare,Union Bank Me DBT Link Kaise Kare