Tata Capital personal loan Kaise le : टाटा कैपिटल से पर्सनल कैसे लें नमस्कार आपका बहुत-बहुत स्वागत है सरकारी फाउंड वेबसाइट पर आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाला हूं टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के बारे में अगर आप टाटा कैपिटल से पर्सनल लेना चाहते हैं तो कौन-कौन सा दस्तावेज लगेगा। कितना ब्याज दर लगेगा कैसे आपको लोन अप्लाई करना है पूरी जानकारी आपको मिलेगा आज के इस आर्टिकल में tata capital personal loan kaise le
tata capital personal loan kaise le
टाटा कैपिटल बहुत कम डॉक्यूमेंट पर आपको पर्सनल दे रहा है अगर आपको लोन की आवश्यकता है तो टाटा कैपिटल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है टाटा कैपिटल लोन की फैसिलिटी जब से आया है काफी ज्यादा लोग लोन मिल रहा है टाटा कैपिटल कंपनी द्वारा लोन पाने के लिए आपको क्या-क्या दस्तावेज होना जरूरी है कितना पर्सेंट का आपको ब्याज दर लगेगा उसके बारे में जानकारी मिलेगा tata capital personal loan kaise le
ये भी पढ़ें : जनधन खाताधारक को ₹10000 मिल रहा है जान पूरी प्रक्रिया कैसे मिलेगा
अगर आप बैंक के चक्कर लगाकर थक गए हैं बैंक से आपको लोन नहीं मिला है तो अब आपको टाटा कैपिटल लोन उपलब्ध कराएगी बैंक में चक्कर लगाना नहीं होगा घर बैठे टाटा कैपिटल ग्राहक को लोन उपलब्ध कराया जाता है कैसे आपको लोन अप्लाई करना है पूरी प्रक्रिया किस आर्टिकल में हम आपको बताने वाला हूं tata capital personal loan kaise le
टाटा कैपिटल लोन आवश्यक दस्तावेज
टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास 3 साल दस्तावेज होना जरूरी है आईए जानते हैं विस्तार से
फोटो पहचान पत्र
आपका वोटर आईडी कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट/आधार कार्ड / फोटो कॉपी
इसमें से कोई भी एक दस्तावेज होना आपके होना चाहिए
पता प्रमाण पत्र
आपका वोटर आईडी कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट/आधार कार्ड / फोटो कॉपी
इसमें से कोई भी एक दस्तावेज होना आपके होना चाहिए
वेतन पर्ची
पिछले दो महीने आपके सैलरी स्लिप पर्ची या फोटो होना आवश्यक जरूरी है
बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
पिछले 6 महीने की आपके बैंक खाते का स्टेटमेंट होना चाहिए
आपको सिबिल स्कोर की कोई भी आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि टाटा कैपिटल आपके बैंक अकाउंट का डिटेल चेक करता है अपने पिछले 1 साल में कितना लेनदेन किया है उसको देखकर लोन आसानी से उपलब्ध कराता है ग्राहक को tata capital personal loan kaise le
Tata Capital Rate Of interest ब्याज दर कितना लगेगा
टाटा कैपिटल वार्षिक प्रतिशत दर 10.99% है ब्याज दर शुरू है अधिकतम वार्षिक प्रतिशत 34.99% है,
जिसमें 6 महीने से 84 महीने तक लोन चुकाने का समय दिया जाता है जिसमें अपने हिसाब से लोन चुकाने का दिनांक का चयन कर सकते हैं।
हम आपको एग्जांपल समझते हैं
मान लीजिए कि एक वेतनभोगी ग्राहक 14% की ब्याज दर पर 2 लाख का पर्सनल लोन लेता है।
लोन प्रोसेसिंग शुल्क भी लगता है आमतौर पर सभी बैंक में प्रोसेसिंग चार्ज लगता है जिसे लोन संसाधित करने के लिए भुगतान करना पड़ता है यह आमतौर पर लोन राशि का 0-3% होता है।
24 महीने के लिए लोन लेते हैं
और आपको प्रोसेसिंग शुल्क ₹2000 लग जाता है तो,
कुल देय ब्याज 30,462 है और कुल देय राशि 2,32,462 है किस्त ₹9,603 प्रति माह आपको भरना होगा
ये भी पढ़ें : google pay से बिजनेस लोन कैसे मिलेगा इस आर्टिकल में हमने आपको पूरी जानकारी दिया है
Tata Capital Personal loan process
टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको टाटा कैपिटल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा हम नीचे लिंक दे दिया है ऑफिशल वेबसाइट का आप चाहे तो गूगल में सर्च कर सकते हैं tata capital personal loan kaise le
• सबसे पहले आपको टाटा कैपिटल ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
• आर्टिकल ध्यान से पढ़े नीचे वेबसाइट का लिंक दिया है
• फिर आपको Apply Loan वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
• आपको अपना salaried या self employed चयन करना होगा फिर आपको अपना मोबाइल नंबर टाइप करना होगा
• आपके नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी वेरीफाई करके कंटिन्यू कीजिएगा
• आपको अपना पर्सनल जानकारी भरना होगा जैसे पैन कार्ड नंबर / अपना नाम/ईमेल आईडी/ पिन कोड /अपना Gender/ मंथली इनकम इस तरीके का पर्सनल जानकारी भरना है फिर आपको समेत पर क्लिक करना है
• सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपको कितना लोन मिलेगा अप्रूवल लोन अमाउंट देखने को मिल जाएगा कुछ इस तरीके से
• कितना लोन आपको चाहिए अमाउंट चयन करना है कितने महीने का किस्त रखना है आपको चयन करना होगा फिर आपको Continue पर क्लिक करना है
• आपको अपना कंपनी का नाम चयन करना और किस कंपनी में काम करते हैं कोई भी कंपनी का नाम चयन कर सकते हैं जिसमें आप काम करते हैं।
• फिर आपको केवाईसी कंप्लीट करना होगा
• केवाईसी आधार कार्ड नंबर टाइप कीजिएगा ,आधार कार्ड में जो नंबर लिंक होगा , उस पर ओटीपी देगा फिर आपको वेरीफाई करना है
• वेरीफाई करने के बाद आपको सबमिट कर देना है
• फिर आपको अपना बैंक अकाउंट ऐड करना है जिसमें लोन का पैसा चाहिए
• फिर आपको ऑटो डेबिट के लिए नेट बैंकिंग या एटीएम कार्ड से ऑटो डेबिट सेटअप करना होगा
• सबमिट करने के बाद आपका एप्लीकेशन टाटा कैपिटल के पास पहुंच जाएगा
• पूरा डिटेल आपका चेक किया जाएगा पूरी जानकारी चेक करने के बाद केवाईसी वेरीफिकेशन कंप्लीट हो जाएगा फिर आपको लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में 12 घंटे के अंदर ट्रांसफर कर दिया जाएगा tata capital personal loan kaise le
आर्टिकल का नाम | पर्सनल लोन 5 लाख |
टाटा कैपिटल वेबसाइट लक | CLICK HERE |
Website Link Click Here
घर बैठे अपने मोबाइल से टाटा कैपिटल कंपनी द्वारा इस तरीके से आप लोन ले सकते हैं घर बैठे बहुत आसान तरीका से जब से टाटा कैपिटल कंपनी का लोन का फैसिलिटी आया है काफी ज्यादा लोग इस कंपनी से लोन ले रहा है क्योंकि यहां पर लोन के लिए आपको बैंक के चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा और बहुत कम ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा tata capital personal loan kaise le
आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब
1. क्या टाटा कैपिटल व्यक्तिगत ऋण की योग्यता के लिए क्या आवश्यकताएँ हैं?
उत्तर: टाटा कैपिटल ने पर्सनल लोन आवेदक के लिए कोई न्यूनतम क्रेडिट स्कोर निर्धारित नहीं किया है।
2. व्यक्तिगत लोन के लिए कितना समय लगता है?
उत्तर : इसमें कम से कम 2 से 5 दिन का समय लग जाता है और लोन की रकम सीधा आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
3. क्या व्यक्तिगत लोन की ब्याज दर क्या है?
उत्तर: टाटा कैपिटल वार्षिक प्रतिशत दर 10.99% से लेकर अधिकतम वार्षिक प्रतिशत 34.99% है।
4. लोन के लिए कितना अधिकतम और न्यूनतम राशि है?
उत्तर : टाटा कैपिटल कम से कम ₹50000 और अधिक से अधिक 34 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध कराता है
5. पूर्व-मंजूरी के बाद कितना समय लगता है तक लोन वितरित किया जाता है?
उत्तर : जब आप अपना आवेदन कर देते है और दस्तावेज अपलोड कर देते हैं, तो स्वीकृत प्रक्रिया में आम तौर पर 72 घंटे लगते हैं tata capital personal loan kaise le। tata capital personal loan kaise le,tata capital personal loan kaise le