Sukanya samriddhi Yojana सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में हम आपको बताएंगे विस्तार से सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार का योजना है ये योजना बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की स्कीम पर आधारित है यह योजना 22 जनवरी 2015 को नरेंद्र मोदी द्वारा यह योजना लंच किया गया था इसका मुख्य उद्देश्य Girls Child को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उसकी उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए खर्चे एवं शादी है तो फाउंड जमा करना हैsukanya samriddhi yojana in hindi
sukanya samriddhi yojana in hindi ; सुकन्या समृद्धि योजना में आप कम से कम ₹200 महीने पैसा जमा कर सकते हैं सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म आप किसी भी बैंक के ब्रांच में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं या पोस्ट ऑफिस में आप कर सकते हैं इस खाते में 1 वर्ष में आप ₹150000 जमा कर सकते हैं वर्तमान में इस योजना में केंद्र सरकार की तरफ से 8% ब्याज दिया जा रहा है और सरकार प्रत्येक तिमाही के लिए ब्याज दर निर्धारित करती है और अलग-अलग ब्याज दर इसमें जारी करती है वर्तमान में किसी भी स्कीम में इतना ब्याज रिटर्न नहीं दिया जा रहा है sukanya samriddhi yojana in hindi
मिडिल क्लास अप्पर मिडल क्लास लोअर मिडल क्लास के लिए सबसे बेस्ट निश्चित रिटर्न अपनी बिटिया के लिए फंड क्रिएट करने वाली सबसे बेहतरीन स्कीम है sukanya samriddhi yojana in hindi
sukanya samriddhi yojana in hindi सुकन्या योजना कैलकुलेटर
आइए हम जानते हैं इसमें कितना पैसा लगाने पर कितना पैसा आपको मिलेगा कितना साल में कितना पैसा आपको मिलेगा हम आपको कैलकुलेट करके बताते हैं दोस्तों सुकन्या समृद्धि योजना में आपको एनुअल इंटरेस्ट 8 प्रतिशत मिलता है 8% से हम सभी कैलकुलेट करेंगे
sukanya samriddhi yojana in hindi ; इस योजना में अगर आप वार्षिक ₹150000 लाख रुपए जमा करते हैं 15 साल तक जमा करना होगा फिर जब आपका बच्ची 21 साल का हो जाएगी तो आपको मिलेगा ₹69,80,095 रुपए आपको मिलेंगे इसमें आपका अपना पैसा होगा ₹22,50,000
टोटल इंटरेस्ट आपको मिलेगा ₹45,30,096
इस योजना में अगर आप 10000 रुपए महीना जमा करते हैं 15 साल तक जमा करना होगा फिर जब आपका बच्ची 21 साल का हो जाएगी तो आपको मिलेगा ₹53,94,494.44 रुपए आपको मिलेंगे इसमें आपका अपना पैसा होगा ₹18,00,000,00
टोटल इंटरेस्ट आपको मिलेगा ₹35,94,494,44
इस योजना में अगर आप ₹1000 रुपए महीना जमा करते हैं 15 साल तक जमा करना होगा फिर जब आपका बच्ची 21 साल का हो जाएगी तो आपको मिलेगा ₹5,39,449,44 रुपए आपको मिलेंगे इसमें आपका अपना पैसा होगा ₹1,80,000,00
टोटल इंटरेस्ट आपको मिलेगा ₹3,59,449,44
इस योजना में अगर आप ₹5000 रुपए महीना जमा करते हैं 15 साल तक जमा करना होगा फिर जब आपका बच्ची 21 साल का हो जाएगी तो आपको मिलेगा ₹26,97,247,22 रुपए आपको मिलेंगे इसमें आपका अपना पैसा होगा ₹9,00,000,00
टोटल इंटरेस्ट आपको मिलेगा ₹17,97,247,22
Sukanya samriddhi Yojana sukanya samriddhi yojana in hindi Wikipedia
सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट कैसे खुलेगा
जवाब : सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट आप किसी भी बैंक के ब्रांच में जाकर खुलवा सकते हैं या पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवा सकते हैं या खाता बच्चे के नाम से खुलता है माता-पिता का आधार कार्ड लगता है
सुकन्या समृद्धि योजना में कितना पैसा जमा करना होता है
जवाब ; सुकन्या समृद्धि योजना में आप ₹250 महीना कम से कम ₹150000 लाख रुपए साल 15 साल तक जमा करना होता है
सुकन्या समृद्धि योजना में कब तक पैसा जमा करना होता है
जवाब ; सुकन्या समृद्धि योजना में 15 साल तक पैसा जमा करना होगा 16,17,18,19,20, आपको पैसा नहीं जमा करना है और 21 साल में पैसा मिल जाएगा जो आपने जमा किया
सुकन्या समृद्धि योजना में जवाब का बच्ची 21 साल के हो जाएगी तो आप पूरा पैसा निकाल सकते हैं और अकाउंट बंद करवा सकते हैं
सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज कब मिलता है
जवाब ; सुकन्या समृद्धि योजना में हर साल आपको इंटरेस्ट रेट सरकार टाइम टू टाइम ब्याज दर के हिसाब से जमा कर देती है
sukanya samriddhi yojana in hindi ; सुकन्या समृद्धि योजना में आप को सबसे ज्यादा इंटरेस्ट मिलता है यह अपने लड़की के लिए फ्यूचर के लिए सबसे बेस्ट स्कीम है इसमें आपको इनकम टैक्स का बेनिफिट मिलता है यह योजना बिलकुल सेफ है एंड ग्रंटी रिटर्न है भारत सरकार का यह योजना है इस योजना में अगर पैसा जमा करते हैं और लड़की की पढ़ाई के लिए पैसा की जरूरत पड़ता है तो आप पैसे निकाल सकते हैं
सुकन्या समृद्धि योजना में कितने लड़की का खाता खोल सकते हैं
जवाब ; अगर आपका पहला लड़की है तो उसका सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोल सकते हैं फिर दूसरा लड़की है उसका खाता खोल सकते हैं तीसरा लड़की है तो उसका खाता नहीं खोल सकते हैं पहला लड़की के बाद दूसरा लड़की अगर आपका जुड़वा है तो आप तीनों का खाता सुकन्या समृद्धि योजना में खुल सकते हैं तीनों के नाम से पैसा जमा कर सकते हैं
सुकन्या समृद्धि योजना में कितने साल का लड़की खाता खुलवा सकता है sukanya samriddhi yojana in hindi
जवाब ; सुकन्या समृद्धि योजना में खाता लाने के लिए आपके लड़की का उम्र 10 साल से कम होना चाहिए जैसे 8 साल 7 साल 5 साल 4 साल 1 साल इस तरीके का होना चाहिए 10 साल के बाद आप नहीं खोल सकते हैं
सुकन्या समृद्धि योजना में कितने उम्र के बाद खाता नहीं खोला जाता है sukanya samriddhi yojana in hindi
जवाब ; अगर आपका लड़की का उम्र 10 साल से ज्यादा है तो सुकन्या समृद्धि योजना में आप खाता नहीं खुलवा सकते हैं इस योजना का लाभ आप नहीं ले सकते हैं 10 साल से कम का उम्र होना चाहिए
सुकन्या समृद्धि योजना में इंटरेस्ट कितना मिलता है sukanya samriddhi yojana in hindi
जवाब ; सुकन्या समृद्धि योजना में वर्तमान 8% का ब्याज दर आप को दिया जा रहा है यह भारत सरकार द्वारा योजना चलाई जा रही है यह बिल्कुल सिक्योर है
सुकन्या समृद्धि योजना का पैसा कैसे निकलेगा sukanya samriddhi yojana in hindi
जवाब ; सुकन्या समृद्धि योजना का पैसा आपके खाते से ऑटोमेटिक कट जाता है फिर जैसे ही आपका मैच्योरिटी कंप्लीट होता है तो आपको क्लेम कर देना है ब्रांच जाकर जिस ब्रांच में आपने इस योजना का खाता खुलवाया है फिर आपका पैसा उसी खाता में जमा हो जाएगा यानी वापस पैसा मिल जाएगा 21 साल बाद sukanya samriddhi yojana in hindi
ssy website link click here