sbi titan credit card kaise apply kare | sbi titan credit card details in hindi

एसबीआई ने टाइटन क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है अगर आप एसबीआई का टाइटल क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो इस कार्ड को लेने के लिए कितना जॉइनिंग फीस लगता है कितना आपको वार्षिक फीस लगेगा पूरी जानकारी इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं sbi titan credit card details in hindi

एसबीआई के टाइटन क्रेडिट कार्ड पर आपको 5% का कैशबैक और 7.5% का कैशबैक देखने को मिलेगा इस कार्ड का डिजाइनिंग काफी अच्छा देखने को मिलेगा आप नीचे तस्वीर के माध्यम से देख सकते हैं मैं इसका तस्वीर दिया है इस कार्ड पर बहुत सारे शर्ट और नियम है जो सबसे जरूरी है उसके बारे में हमने विस्तार से बताया है sbi titan credit card details in hindi

sbi titan credit card details in hindi

अगर आप एसबीआई टाइटन क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो सबसे पहले कार्ड के बारे में जानकारी अच्छे से पता करें उसके बाद कार्ड के लिए अप्लाई करें क्योंकि इसका चार्ज काफी ज्यादा है और जॉइनिंग फीस भी काफी ज्यादा है लेकिन यहां पर फायदा भी आपको ज्यादा देखने को मिलेगा

टाइटन क्रेडिट कार्ड पर आपको कैशबैक बहुत ज्यादा देखने को मिलेगा इसलिए इसका शर्त और नियम को समझे उसके बाद कार्ड के लिए अप्लाई करें फायदा भी है और यहां पर जॉइनिंग फीस भी है लेकिन जॉइनिंग फीस आपको वापस कर दिया जाता है sbi titan credit card details in hindi

sbi titan credit card details in hindi

ये भी पढ़ें : एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड पूरी जानकारी कैसे अप्लाई करना है क्या दस्तावेज लगता है जानें

WhatsApp Group Join Group
Telegram Group Join Now

Titan Credit Card क्या बेनिफिट है जानें

एसबीआई के टाइटल क्रेडिट कार्ड पर आपको क्या-क्या बेनिफिट्स मिलता है इसके बारे में जानकारी विस्तार से बताया गया है ध्यान से समझे

वेलकम ऑफर

• टाइटन क्रेडिट कार्ड लेने के बाद ₹3000 जॉइनिंग फीस जमा करना होता है

जैसे आप ₹3000 जॉइनिंग फीस जमा करते हैं तो आपको 12000 रिवॉर्ड पॉइंट मिल जाएगा 12000 रिवॉर्ड पॉइंट का ₹3000 बनता है

₹3000 आपके बैंक अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर कर दिया जाएगा तो सबसे फायदा है जॉइनिंग फीस आपका जो है वापस आपको मिल जाएगा

Titan Instore Benifits

ये भी पढ़ें : बिना एटीएम कार्ड के गूगल पे अकाउंट बनाए पूरी जानकारी इस आर्टिकल में

• टाइटन के स्टोर में अगर आप सस्पेंड करते हैं तो आपको 7.5% का कैशबैक मिलेगा

• टाइटन के स्टोर कौन-कौन सा है आईए जानते हैं

1. World of Titan, Taneira, Titan Eye+, Helios, Fastrack, Skinn, Irth & Sonata

अगर आप टाइटल क्रेडिट कार्ड से इन सब स्टोर से परचेज करते हैं तो आपको डायरेक्ट 7.5% का कैशबैक मिलेगा

2. Tanishq in form of Gift Vouchers on Quarterly Spends

अगर आप इन सब स्टोर से कोई भी ज्वेलर्स खरीदने हैं तो आपको तीन परसेंट का कैशबैक मिलेगा डायरेक्ट या भी आपके लिए काफी अच्छा बेनिफिट है

3. Mia, Caratlane & Zoya on Quarterly Spends

अगर आप इन तीनों स्टोर से कोई भी खरीदारी करते हैं तो आपको 5% का कैशबैक देखने को मिलेगा डायरेक्ट कैशबैक का अमाउंट ट्रांसफर हो जाता है

यह तीन कैटेगरी में आप Quarterly 45000 रुपए तक है लाभ उठा सकते हैं इससे ज्यादा का कैशबैक बेनिफिट लाभ नहीं उठा सकते है

Rewards Points

टाइटन खर्च के बाहर अन्य सभी श्रेणियों पर खर्च किए गए 100 रुपये पर 6 रिवॉर्ड पॉइंट।

• ईंधन, वॉलेट अपलोड, प्रॉपर्टी रेंटल, इन सब पर खर्च करने पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा

प्रत्येक रिवॉर्ड पॉइंट का = रु.  0.25

3 लाख रुपये के वार्षिक खर्च करने पर खर्च के आधार पर वापसी

• नवीनीकरण चक्र के दौरान लगाए गए शुल्क पर शुल्क वापसी पूर्व शर्त है

माइलस्टोन लाभ

• माइलस्टोन रिवॉर्ड के रूप में 5 लाख रुपये के वार्षिक खर्च करने पर 5000 रुपये का अतिरिक्त उपहार वाउचर मिलेगा 

माइलस्टोन रिवॉर्ड के रूप में 10 लाख रुपये के वार्षिक खर्च करने पर 10000 रुपये का अतिरिक्त उपहार वाउचर मिलेगा 

ये उपहार वाउचर केवल विशेष टाइटन स्टोर पर ही भुनाए जा सकते हैं

Airport lodge acces

एसबीआई कार्ड टाइटन कार्डधारक इसके लिए पात्र हैं:

• एक वर्ष में 8 घरेलू लाउंज एक्सेस, जिसकी सीमा प्रति तिमाही 2 एक्सेस है

• एक वर्ष में 4 कॉम्प्लीमेंट्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज  प्रति तिमाही 2 तक सीमित

उपयोगिता बिल भुगतान सुविधा

अपने टाइटन एसबीआई कार्ड प्राइम पर ईज़ी बिल पे सुविधा का उपयोग करके अपने बिजली, टेलीफोन, मोबाइल और अन्य उपयोगिता बिलों का भुगतान कर सकते हैं 

• टाइटन क्रेडिट कार्ड वार्षिक फीस 2999 है (टाइटन क्रेडिट कार्ड के नियम के अनुसार अगर आप कार्ड को इस्तेमाल करते हैं स्पेंड करते हैं तो आपको वार्षिक फीस भी आपको रिवर्स कर दिया जाता है)

• जॉइनिंग फेस 2999 रुपए है (जॉइनिंग फीस आपका 60 दिन के अंदर 12000 के बाद पॉइंट दिया जाएगा उसको रिडीम करके ₹3000 मिल जाएगा आपको)

Titan Credit Card Apply

टाइटन के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा अपनी पर्सनल जानकारी जैसे पैन कार्ड आधार कार्ड सैलरी जानकारी भरना होगा केवाईसी कंप्लीट करना होगा फिर आपको वेरिफिकेशन कंप्लीट हो जाने के बाद आसानी से टाइटल क्रेडिट कार्ड अप्लाई हो जाएगा sbi titan credit card details in hindi

• सबसे पहले आपको टाइटन के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा

• टाइटन के ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया है

Website Link Click Here

• लिंग पर क्लिक करने के बाद टाइटन के ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाएगा

• अप्लाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

• आपको अपना  मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी, पिन कोड , salary:  self employed चयन करना है ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

• आपको अपना पैन कार्ड नंबर आधार कार्ड नंबर टाइप करना होगा फिर आपको आधार ओटीपी वेरीफाई करना है

• आपको अपना पर्सनल जानकारी भरना होगा कंपनी का जानकारी कुछ इस तरीके से जानकारीभरना है

• सबमिट करने के बाद आपका केवाईसी वेरीफिकेशन होगा

• वेरिफिकेशन हो जाने के बाद सफलतापूर्वक टाइटन क्रेडिट कार्ड अप्लाई हो जाएगा

आपके घर पर 7 से 8 दिन में क्रेडिट कार्ड डिलीवर कर दिया जाएगा

एसबीआई बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर क्रेडिट कार्ड का लॉगिन कर सकते हैं सर जानकारी आप यहां पर देख सकते हैं sbi titan credit card details in hindi

Tag this article: sbi titan credit card details in hindi,sbi titan credit card details in hindi,sbi titan credit card details in hindi,sbi titan credit card details in hindi

मेरा नाम सुबोध कुमार इस वेबसाइट का Owner हूं हमारे वेबसाइट पर आपको Banking -Sarkari Yojana- Share Market जुड़ी अधिक से अधिक जानकारी मिलेगा Banking से जुड़ी ज्यादा पोस्ट मिलेगा सभी बैंक पर धन्यवाद You Have A Nice Day 👍👍👍

Leave a comment