एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें sbi credit card apply kaise kare 2024

By subodh kumar

Published on:

एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें : एसबीआई बैंक अपने ग्राहक को फ्री में क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करवा रहा है। जो लोग एसबीआई के कस्टमर नहीं हैं, दूसरी बैंक में बैंक अकाउंट है, वह लोग भी एसबीआई बैंक से क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। जिन लोगों का सिबिल स्कोर 900 कंप्लीट हो जाता है, उन लोगों को बैंक खुद कांटेक्ट करती है क्रेडिट कार्ड देने के लिए। लेकिन जिसका सिबिल स्कोर कम होता है,

WhatsApp Group Join Group
Telegram Group Join Now

उन्हें क्रेडिट कार्ड लेने के लिए अप्लाई करना पड़ता है, तब उनको क्रेडिट कार्ड मिलता है। यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है और आपको अभी तक बैंक से क्रेडिट कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है, तो आप आवेदन कर सकते हैं। SBI credit card apply kaise kare जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं, तो आप इसको अंत तक जरूर पढ़िए। यहां हम step by step आपको पूरी जानकारी देंगे।

एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें sbi credit card apply kaise kare?

SBI बैंक में credit card अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करें:

submit पर क्लिक करने के बाद आपका credit card अप्लाई हो जाएगा और 7 से 8 दिन में आपके address पर credit card पहुंचा दिया जाएगा। एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें

  • सबसे पहले, SBI Card की SBI Card वेबसाइट पर विजिट करें।
  • वेबसाइट पर विजिट करने के बाद ‘Join for Apply’ बटन पर क्लिक करें।
  • अब एक-एक step पढ़कर फॉलो करें:
    • सबसे पहले अपना first name लिखें।
    • फिर middle name लिखें।
    • फिर last name लिखें।
    • इसके बाद mobile number लिखें।
  • mobile number लिखने के बाद ‘Terms and Conditions’ को एक्सेप्ट कर लें।
  • इसके बाद जो mobile number आपने लिखा है, उस पर OTP आएगा।
  • OTP दर्ज करके ‘Confirm OTP’ पर क्लिक कर दें।
  • अब अपने city name लिखें तथा ‘Confirm City’ पर क्लिक करें।
  • city confirm होने के बाद PAN card number लिखें।
  • PAN card number लिखने के बाद अपनी date of birth लिखें तथा confirm पर क्लिक कर दें।
  • फिर आपको अपनी mother’s name लिखना है और इसके बाद अपनी email ID लिखनी है।
  • mother’s name लिखने के बाद confirm पर क्लिक कर दें।

👉 PhonePe से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा पूरी जानकारी यहां देखें।

👉 गूगल से फ्री में पैसा कैसे कमाए पूरी जानकारी यहां देखें।

  • इसके बाद next page ओपन होगा, यहां पर आपकी eligibility दिखाई देगी।
  • यदि आप credit card के लिए eligible हैं, तब continue पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपसे selfie के लिए कहा जाएगा। आप selfie लेकर selfie अपलोड कर दें।
  • फिर आपको अपनी बैंक का verification करना है।
  • verification करने के लिए ‘Start with Part’ पर क्लिक करें।
  • फिर अपनी bank name लिखें।
  • उसके बाद bank account number लिखें तथा IFSC code लिखकर continue पर क्लिक कर दें।
  • इतना करने के बाद आपके bank account में SBI बैंक की तरफ से ₹1 deposit किया जाएगा verification के लिए।
  • verification complete होने के बाद आपका credit card आपको शो होगा।
  • आपको कितनी limit मिली है यह भी आपको दिखाई देगी।
  • अब आप submit button पर क्लिक कर दें।

SBI Credit card apply करने के लिए क्या – क्या दस्तावेज चाहिए ?

SBI बैंक से credit card लेने के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड तथा SBI बैंक में bank account होना जरूरी है। यदि आपका SBI बैंक में bank account है तो आपको जल्द से जल्द credit card मिल सकता है। bank account के साथ में आपका PAN card भी होना चाहिए और credit card लेने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी आपका CIBIL score होता है। आपका CIBIL score अच्छा है तो आपको बहुत जल्द SBI बैंक credit card दे देगी।

एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें

अंतिम शब्द

इस छोटे से आर्टिकल में SBI credit card अप्लाई करने का तरीका step by step पूरा बताया है। आप इस आर्टिकल को पढ़कर सभी steps फॉलो करके SBI credit card अप्लाई कर सकते हैं। यदि आपको SBI credit card अप्लाई करने में कोई समस्या आ रही है, तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं। आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद। इसे अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें। एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें

FAQ – महत्ब्पूर्ण सवाल जवाब

यहां पर जरूरी SBI Card से जुड़े सवाल-जवाब दिए गए हैं। आप इन्हें जरूर पढ़ें: एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें

प्रश्न 1: SBI बैंक से credit card लेने पर कितनी limit मिलती है?

उत्तर: यदि आपका CIBIL score अच्छा है तो आपको एक लाख तक की limit मिल सकती है। अगर आपका एवरेज CIBIL score है तो आपको कम से कम 20,000 से 25,000 की limit जरूर मिल जाएगी।

प्रश्न 2: क्या 18 साल से कम लोग credit card ले सकते हैं?

उत्तर: जी नहीं, SBI बैंक 18 साल के कम उम्र के व्यक्ति को credit card प्रोवाइड नहीं करता है।

प्रश्न 3: SBI बैंक से credit card लेने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

उत्तर: SBI बैंक से credit card प्राप्त करने के लिए आपकी उम्र 21 साल से अधिक और 60 साल से कम होनी चाहिए।

एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें,एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें,एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें,एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें,एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें

Leave a comment