SBI बैंक का 2 मिनट में स्टेटमेंट निकाले sbi bank statement kaise download kare

sbi bank statement kaise download kare एसबीआई बैंक मतलब स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें। नमस्कार दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है sarkari found वेबसाइट पर। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाला हूं स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड कर सकते हैं अपने मोबाइल में स्टेटमेंट डाउनलोड करना बहुत आसान है इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे किस तरीके से अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं पूरी जानकारी मिलेगा अंत तक बन रहे इस आर्टिकल में sbi bank statement kaise download kare

WhatsApp Group Join Group
Telegram Group Join Now

sbi bank statement kaise download kare

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एक ऐसा बैंक है जो भारत के सबसे बड़ा बैंक है इस बैंक में सभी बैंक से ज्यादा खाता धारक है।         स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में तेजी से खाताधारक बढ़ोतरी हो रही है स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भारत के सबसे सुरक्षित बैंक और सरकारी माना जाता है इस बैंक में आप पैसा रखते हैं तो आपका पैसा बिल्कुल सुरक्षित रहता है आईए जानते हैं अपने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का बैंक स्टेटमेंट किस तरीके से आप पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं पूरी जानकारी मिलेगा आपको

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का स्टेटमेंट का पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खाते का नेट बैंकिंग चालू करना होगा नेट बैंकिंग चालू करने के लिए आपके पास एटीएम कार्ड होना चाहिए। एटीएम कार्ड अगर आपका नहीं है तो नेट बैंकिंग आपको ब्रांच में जाकर। एसबीआई योनो का नेट बैंकिंग यूजर आईडी पासवर्ड मिल जाएगा नेट बैंकिंग कैसे चालू करना है हमने इस पर विस्तार से एक आर्टिकल लिखा है नीचे लिंक मिलेगा उसको आप पढ़ पढ़ सकते है sbi bank statement kaise download kare।

ये भी पढ़ें : एसबीआई बैंक का नेट बैंकिंग कैसे चालू करें पूरी जानकारी

ये भी पढ़ें : google pay से 5 लाख तक लोन मिलेगा पूरी जानकारी इस आर्टिकल में

अगर आपके पास एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड नहीं है तो आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर के एसबीआई का यूजर आईडी पासवर्ड मिल जाएगा ब्रांच में कोई भी अधिकारी आपको एसबीआई योनो ऐप का यूजर आईडी पासवर्ड बना देगा फिर आप लॉगिन करके स्टेटमेंट का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं sbi bank statement kaise download kare।

• सबसे पहले अपने मोबाइल में एसबीआई SBI Yono App डाउनलोड करें। 

• अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करें और आपको सर्च करना है SBI Yono App 

Install SBI Yono App

• एसबीआई योनो ऐप आ जाएगा अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है उसके बाद इंस्टॉल करना है

• आपको register वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है आपका मोबाइल डिवाइस वेरीफाई करेगा

sbi bank statement kaise download kare

• फिर आपको अपना यूजर आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है

आपको अपना username Password डालकर लॉगिन करना है यूजर नेम पासवर्ड एसबीआई ब्रांच में जाकर योनो ऐप username Password ले सकते हैं जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक के में ब्रांच में जाना है आसानी से मिल जाएगा

Username password डालकर लोगों वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

• Login करने के बाद कुछ इस तरीके से ऑप्शन देखने को मिल जाएगा एसबीआई योनो है तो हमें स्क्रीन पर

• Account वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है

फिर आपके सामने आपके अकाउंट में कितना बैलेंस है अपने खाते का लास्ट चार नंबर देखने को मिलेगा तो आपको अपने खाता नंबर पर क्लिक करना है

• आपको अपने खाता नंबर पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने इस तरीके से ऑप्शन देखने को मिलेगा

• Transaction पर आपको क्लिक करना है

Transaction आप ध्यान से देखिए नीचे एक आइकन लिख रहा है कुछ इस तरीके से

आइकॉन पर क्लिक करने के बाद

आपके सामने कुछ इस तरीके का इंटरफेस देखने को मिल जाएगा आप ध्यान से देखिए

आपको कितने दिन का स्टेटमेंट चाहिए आपको डेट सेलेक्ट करना होगा

स्टेटमेंट कब से कब तक का चाहिए आपको दिनांक चयन करना होगा

फिर आपके सामने कुछ इस तरीके से इंटरफेस देखने को मिलेगा

आपको ध्यान से देखना है एक ऑप्शन होगा डाउनलोड का आइकन डाउनलोड वाले आइकन पर आपको क्लिक करना है

डाउनलोड वाले आइकन पर क्लिक कीजिएगा आपका बैंक का स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा आपके गैलरी में

• आपके गैलरी में आपका स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा पीडीएफ में

• पीडीएफ में एक प्रोडक्ट पासवर्ड होता है उसको खोलने के लिए आपको इस तरीके का नंबर टाइप करना होगा

आपको किस तारीख को जन्म हुआ किस महीने में जन्म हुआ वह नंबर लिखना है@ लिखना है बैंक में जो नंबर लिंक है उसका चार नंबर लिखना है

अगर आपका जन्म 0109 2005 में हुआ है और आपका मोबाइल नंबर लास्ट में 56524 है

तो आपका पासवर्ड कुछ इस तरीके से होगा

0109@6524

इस तरीके से नंबर टाइप करेंगे आपका पीएफ का पासवर्ड खुल जाएगा पीडीएफ में आपका पूरा डिटेल लिखा रहेगा बैंक का स्टेटमेंट का

आपका नाम अकाउंट नंबर सीआईएफ नंबर किस महीने में कितना लेनदेन हुआ है पूरी जानकारी ए टू ज देखने को मिल जाएगा sbi bank statement kaise download kare।

इस तरीके से आपका स्टेट बैंक आफ इंडिया का बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं पीडीएफ में हमारे द्वारा दिया हुआ जानकारी आपको कैसी लगी है मुझे कमेंट करके बताइएगाsbi bank statement kaise download kare। sbi bank statement kaise download kare,sbi bank statement kaise download kare

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top