SBI बैंक में कौन सा नंबर रजिस्टर है कैसे पता करें sbi number check 2024

SBI बैंक में कौन सा नंबर रजिस्टर है कैसे पता करें : अगर आपके पास एसबीआई बैंक का खाता है आप पता लगाना चाहते हैं आपके बैंक अकाउंट में कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर किया है तो बहुत आसान तरीका से पता लगा सकते हैं। बैंक में कौन सा नंबर रजिस्टर है पता करने के लिए बैंक जाने के लिए कोई आवश्यकता नहीं है ऑनलाइन अपने मोबाइल से पता लगा सकते हैं। पूरा नंबर पता नहीं लगाया जा सकता है मोबाइल नंबर का लास्ट पांच नंबर पता लगा सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Group
Telegram Group Join Now

SBI Bank क्या है 

एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) भारत का सबसे बड़ा और पहला सरकारी बैंक है।  इसका गठबंधन 1955 में हुआ था और इसका मुख्य ब्रांच मुंबई में है।  ये बैंक अपने ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं जैसे बचत खाते, चालू खाते,लोन (घर, व्यवसाय, शिक्षा, आदि), क्रेडिट कार्ड और बीमा प्रदान करता है।  एसबीआई का मकसद लोगों को उनके लिए बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं देना है।  ये बैंक पूरे भारत में अपनी शाखाओं के मध्यम से सेवाएं प्रदान करता है और देश की अर्थव्यवस्थ में एक महत्तवपूर्ण योगदान देता है।

SBI में मोबाइल नंबर लिंक होने का फायदा। 

एसबीआई बैंक में मोबाइल नंबर लिंक है तो उसका फायदा क्या है सबसे पहला फायदा है आप अपने मोबाइल में Google Pay, PhonePe, Paytm चला सकते हैं बैंक में मोबाइल नंबर लिंक है तो बिना एटीएम कार्ड के PhonePe गूगल पे चला सकते हैं। जब भी आपके बैंक अकाउंट में कोई पैसा भेजता है तो मैसेज के द्वारा जानकारी मिलेगा।  बैंक अकाउंट से ₹1 कट जाता है तो उसका तुरंत मैसेज के द्वारा जानकारी मिलेगा। किसी भी तरह लेन देन होता है तो इसका इनफॉरमेशन मिलेगा।  इसलिए बैंक में मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत जरूरी है।

 SBI बैंक में कौन सा नंबर रजिस्टर है कैसे पता करें

एसबीआई बैंक में कौन सा नंबर रजिस्टर है पता करने के लिए नीचे बताए तरीका को स्टेप बाय स्टेप बताए गए तरीका को फॉलो करें।

• सबसे पहले आपको एसबीआई बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 

• एसबीआई बैंक आधिकारिक वेबसाइट का लिंक इस आर्टिकल में मिल जाएगा। 

• नीचे आर्टिकल में Visit Now का ऑप्शन पर क्लिक करें वेबसाइट खुल जाएगा।

• वेबसाइट खुल जाने के बाद कुछ इस तरीके से ऑप्शन देखने को मिलेगा आप ध्यान से देख सकते हैं।

• पहले बॉक्स में आपको Rase Complaint Other बाला ऑप्शन सेलेक्ट करें। 

• दूसरा बॉक्स में आपको MSME Costomer वाला ऑप्शन को सेट करना होगा। 

• फिर आपको नीचे Submit का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें। 

SBI बैंक में कौन सा नंबर रजिस्टर है कैसे पता करें

• दूसरा पेज में आपको अपना अकाउंट नंबर टाइप करना होगा। 

• नीचे आपको कैप्चर को टाइप करना है कैप्चा कोड सही-सही टाइप करें। 

• कैप्चा को टाइप करने के बाद Send OTP वाला ऑप्शन पर क्लिक करें आपके बैंक में जो नंबर लिंक होगा उस पर OTP किया जाएगा।   

यह भी पढ़े : शौचालय योजना के लिए अप्लाई करें मिलेगा ₹12000 सरकार दे रहा है अभी अप्लाई करें तुरंत मिलेगा पैसा पूरी जानकारी इस आर्टिकल में देखें।

यह भी पढ़े : केवल आधार कार्ड से मिलेगा₹50000 का पर्सनल लोन अभी अप्लाई करें पूरी जानकारी इस आर्टिकल में देखें।

आपके बैंक अकाउंट में जो भी नंबर रजिस्टर होगा वह नंबर देखने को मिलेगा मोबाइल नंबर लास्ट का 5 नंबर देखने को मिलेगा बाकी का नंबर छुपाया हुआ रहता है सिक्योरिटी पर्पस के लिए अगर आप पूरा नंबर चाहते हैं तो यहां से पूरा नंबर नहीं निकाल सकते कुछ नंबर निकाल सकते हैं जिसे पता लगा सकता है कौन सा नंबर बैंक में रजिस्टर किया गया।

SBI बैंक में कौन सा नंबर रजिस्टर है कैसे पता करें,SBI बैंक में कौन सा नंबर रजिस्टर है कैसे पता करें,SBI बैंक में कौन सा नंबर रजिस्टर है कैसे पता करें,SBI बैंक में कौन सा नंबर रजिस्टर है कैसे पता करें,SBI बैंक में कौन सा नंबर रजिस्टर है कैसे पता करें

मेरा नाम सुबोध कुमार इस वेबसाइट का Owner हूं हमारे वेबसाइट पर आपको Banking -Sarkari Yojana- Share Market जुड़ी अधिक से अधिक जानकारी मिलेगा Banking से जुड़ी ज्यादा पोस्ट मिलेगा सभी बैंक पर धन्यवाद You Have A Nice Day 👍👍👍

Leave a comment