एसबीआई बैंक केवाईसी अपडेट कैसे करें। sbi bank kyc update kaise kare

sbi bank kyc update kaise kare एसबीआई बैंक केवाईसी अपडेट कैसे करें। भारतीय स्टेट बैंक में अपने खाताधारक के लिए ऑनलाइन केवाईसी प्रक्रिया शुरू कर दिया है। अगर आपका खाता होल्ड हो चुका है खाते से पैसा नहीं निकलता है तो आपको केवाईसी करना अनिवार्य होगा। केवाईसी करने के बाद खाता होल्ड हटा दिया जाता है फिर आप अपने खाते से पैसा निकाल सकते हैं। खाता होल्ड होने के बाद पैसा जमा कर सकते हैं पैसा निकासी नहीं कर सकते इसके लिए केवाईसी करना होगा फिर आप खाते से लेने शुरू कर सकतेहैं। 

WhatsApp Group Join Group
Telegram Group Join Now

एसबीआई बैंक में केवाईसी ऑनलाइन करने का प्रक्रिया सबसे आसान है। ऑनलाइन आपको अपना अकाउंट नंबर टाइप करना है। अपना आधार कार्ड का डिटेल टाइप करना है सबमिट कर देना है केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। एसबीआई बैंक का केवाईसी ऑफलाइन भी कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने बैंक के ब्रांच में जाना होता है। एसबीआई बैंक में खाता है केवाईसी अपडेट करने के लिए अपने शहर के में ब्रांच में जाना होगा फिर आपका केवाईसी पूरा होगा। ऑनलाइन प्रक्रिया कहीं से भी केवाईसी अपडेट कर सकते हैं। 

ऑनलाइन केवाईसी अपडेट के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट। 

• एसबीआई बैंक में खाता होना चाहिए। 

• एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए। 

• आधार कार्ड होना चाहिए। 

• पैन कार्ड का नंबर होना चाहिए। 

• मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। 

• एक ईमेल आईडी होना चाहिए। 

एसबीआई बैंक ऑनलाइन केवाईसी अपडेट। sbi bank kyc update kaise kare

• सबसे पहले आपको एसबीआई बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 

• गूगल में टाइप करें https://onlinesbi.sbi/ सर्च पर क्लिक करें। 

• पहले लिंक पर क्लिक करें एसबीआई बैंक का वेबसाइट खुल जाएगा। 

• Internet Banking वाला ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है। 

sbi bank kyc update kaise kare

• यहां आपको अपना नेट बैंकिंग Username , Password दर्ज करके Login करना है। 

• Username , Password टाइप करने के बाद Login पर क्लिक करें। 

• बैंक में रजिस्टर नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा ओटीपी सत्यापन करें। 

• एसबीआई बैंक का इंटरनेट बैंकिंग डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा। 

• यहां आपको My Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

• नीचे आपको Update KYC का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें। 

• फिर आपको अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करना होगा। 

• आपको अपना पैन कार्ड का नंबर टाइप करना है। 

• एड्रेस टाइप करना है पिन कोड टाइप करना है। 

• वार्षिक इनकम कितना है टाइप करना है। 

• आपको अपना नाम टाइप करना है। 

• फिर आपको फाइनल Submit पर क्लिक कर देना है। 

• बैंक में रजिस्टर नंबर पर फिर से ओटीपी प्राप्त होगा ओटीपी सत्यापन करें। 

ओटीपी सत्यापन करने के बाद सफलतापूर्वक केवाईसी अपडेट हो जाएगा। 

ये भी पढ़ें : शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें पूरी जानकारी यहां देखें मिलेगा ₹15000 का राशि शौचालय योजना अप्लाई करें।

ऑनलाइन घर बैठे एसबीआई बैंक के आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा इस तरीके से ऑनलाइन केवाईसी अपडेट कर सकते हैं हमने आपको स्टेप बाय स्टेप संपूर्ण जानकारी दिया है कमेंट करके जरूर बताएं कैसा लगा। 

एसबीआई योनो से केवाईसी अपडेट करें। 

• सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Play Store से एसबीआई योनो एप डाउनलोड करना है। 

• डाउनलोड करने के बाद Install करना है एप्लीकेशन ओपन करना है। 

• Login वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। Username, Password टाइप करना है Login पर क्लिक करें। 

• बैंक में रजिस्टर नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा ओटीपी सत्यापन करें। 

• फिर आपको Service वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

• फिर आपको KYC Update वाला ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है। 

• अगर आपका केवाईसी Pending होगा तो यहां ऑप्शन खुलेगा जिसमें आपको डिटेल भरना है। 

• केवाईसी पेंडिंग नहीं होगा तो यहां पर ऑप्शन नहीं खुलेगा। 

• केवाईसी पेंडिंग हुआ तो ऑप्शन खुलेगा आपको अपना अकाउंट नंबर। 

• आधार कार्ड का नंबर टाइप करना है। 

• ओटीपी सत्यापन करना है फाइनल सबमिट करना है केवाईसी अपडेट हो जाएगा।  

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री आवास योजना फॉर्म अप्लाई होना शुरू आपको पक्का मकान नहीं मिला है तो आवास योजना के लिए अप्लाई करें मिलेगा 2.5 लाख रुपए।

एसबीआई योनो एप के माध्यम से इस तरीके से ऑनलाइन घर बैठे केवाईसी अपडेट कर सकते हैं इसके तरीका हमने स्टेप बाय स्टेप बताया है आप लोग कमेंट करके जरूर बताना। 

एसबीआई बैंक ऑफलाइन केवाईसी अपडेट। 

यदि आप एसबीआई बैंक का इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल नहीं करते हैं तो केवाईसी अपडेट के लिए अपने बैंक के शाखा में जाना होगा। 

जिस शाखा में आपने अपना खाता खुलवाया है इस शाखा में जाना होगा दूसरे शाखा में केवाईसी अपडेट नहीं होगा इतना आपको ध्यान रखना है। 

शाखा में जाने के बाद केवाईसी अपडेट फॉर्म लेना है ध्यानपूर्वक पूछी गई जानकारी भरना है। साथ में आपके डॉक्यूमेंट के फोटो कॉपी लगाना होगा। 

फोटोकॉपी लगाने के बाद अधिकारी के पास जमा कर देना है केवाईसी अपडेट 24 से लेकर 25 घंटे के अंदर हो जाएगा इस तरीके से केवाईसी अपडेट करते हैं तो कैसे अपडेट हो जाता है कभी-कभी इस प्रक्रिया में समय भी लग जाता है तो दोबारा प्रयास करें। 

sbi bank kyc update kaise kare,sbi bank kyc update kaise kare,sbi bank kyc update kaise kare,sbi bank kyc update kaise kare

मेरा नाम सुबोध कुमार इस वेबसाइट का Owner हूं हमारे वेबसाइट पर आपको Banking -Sarkari Yojana- Share Market जुड़ी अधिक से अधिक जानकारी मिलेगा Banking से जुड़ी ज्यादा पोस्ट मिलेगा सभी बैंक पर धन्यवाद You Have A Nice Day 👍👍👍

Leave a comment