PM Awas Yojana Survey List : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे लिस्ट जारी हो गया है। अगर आपने ऑनलाइन Self Survey कर लिया है तो आप अपना नाम सर्वे लिस्ट में देख सकते हैं। जिन्होंने ऑनलाइन Awasplus App के द्वारा ऑनलाइन Self सर्वे किया था उन लोगो का सर्वे लिस्ट में नाम आ चुका है आपको अपना नाम सर्वे लिस्ट में कैसे चेक करना है इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाला हूं।
आपको पता है Awas Plus App के द्वारा ऑनलाइन आवास योजना रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। जैसे-जैसे लोग सर्वे पूरा कर रहे है वैसे लिस्ट में नाम जारी हो रहा है। जिन्होंने 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक सेल्फ सर्वे किया है उनका सर्वे लिस्ट में नाम आ गया है हम आपको बताने वाला हूं कैसे आप सेल्फ सर्वे में अपना नाम देख सकते हैं।
अगर आप 15 जनवरी के बाद ऑनलाइन आवास योजना के लिए सर्वे किया है तो आपका लिस्ट में नाम तीन से चार दिन में जारी हो जाएगा। कैसे आप अपना नाम Survey List में देख सकते हैं इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से मिलेगा।
सेल्फ सर्वे रिपोर्ट क्या है। Self Survey Kya Hai
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण Self Survey Report उसको कहा जाता है जिन्होंने ऑनलाइन के माध्यम से अपना सर्वे कंप्लीट कर लिया है Survey पूरा करने के बाद सर्वे लिस्ट में नाम जारी होता है फिर आवास वेरीफिकेशन होगा आवास वेरिफिकेशन हो जाने के बाद फाइनल लिस्ट में नाम जारी होगा फिर आपको प्रधानमंत्री आवास योजना का 1.2 लख रुपए डीबीटी के माध्यम से प्राप्त होगा।
ये भी पढ़ें : जॉब कार्ड बना है या नहीं कैसे पता करें जॉब कार्ड के बारे में पूरी जानकारी यहां देखें।
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप यहां देखें।
प्रधानमंत्री आवास योजना का राशि तीन चरणों में मिलेगा पहले चरण में आपको 40 हजार रुपए प्राप्त होगा फिर दूसरे चरण में 40 हजार रुपए प्राप्त होगा डीबीटी के माध्यम से फिर तीसरे चरण में आपको 40 हजार रुपए प्राप्त होगा इस तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का आवास योजना का पैसा प्राप्त होता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना Self Survey रिपोर्ट कैसे देखें।
• सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वेबसाइट पर जाना है।
• अपने मोबाइल में गूगल ब्राउज़र ओपन करें यहां आपको सर्च करना है।
• गूगल में सर्च करें PMAYG Gramin सर्च करना है आपके सामने वेबसाइट आ जाएगा।
• पहले वेबसाइट पर क्लिक करें प्रधानमंत्री आवास योजना वेबसाइट खुल जाएगा।
• यहां आपको 3 लाइन Menu वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
• फिर आपको Menu में लास्ट में awasplus2024 वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है।
• फिर आपको नया पेज खुलेगा यहां आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगा तीन नंबर पर
• तीन नंबर पर Power BI Deshword नीचे Link वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
• फिर आपको Real Time Reporting वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Real Time Reporting वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर आपके सामने नया ऑप्शन आ जाएगा इस तरीके से आप देख सकते हैं।
• यहां आपको 12 नंबर पर Self Survey Report वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है।
• आपके सामने नया पेज खुलेगा यहां आपको डिटेल्स सेलेक्ट करना होगा।
• जैसे : अपने राज्य का नाम, जिला का नाम सेलेक्ट करें, ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें, पंचायत के नाम से सेलेक्ट करें।
• पूरी जानकारी सेलेक्ट करने के बाद Submit वाले बटन पर आपको क्लिक करना है।
• Submit वाले बटन पर क्लिक करने के बाद Survey Report आ जाएगा यहां आप अपना नाम देख सकते हैं।
• यहां आवेदक का नाम, तथा बेनिफिशियल आईडी, पिता/ पति का नाम देखने को मिलेगा।
• इस तरीके से आप 2025 में Survey लिस्ट में नाम अपना देख सकते हैं।
• अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो आप कमेंट कर सकते हैं बहुत जल्द आपका रिप्लाई मिलेगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना Survey Report में नाम कितने दिन में आता है
उत्तर : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन Self Survey करने के बाद 24 घंटे से लेकर 36 घंटे के बीच आपका नाम Survey लिस्ट में आ जाता है अगर आपने सही तरीके से सेल्फ सर्वे किया है तो 36 घंटा के अंदर सर्वे लिस्ट में नाम जारी हो जाएगा अगर आपने सही से फॉर्म नहीं भरा होगा Submit नहीं हुआ होगा तो सर्वे लिस्ट में नाम नहीं आएगा तो आप दोबारा सेल्फ सर्वे कर सकते है।
PM Awas Yojana Survey List,PM Awas Yojana Survey List,PM Awas Yojana Survey List,PM Awas Yojana Survey List
Your blog post was like a ray of sunshine on a cloudy day. Thank you for brightening my mood!