mutual fund investment ; इन्वेस्टमेंट या निवेश करने का आप सोच रहे हैं पर पता नहीं है रुपया कहां लगाएं कितना इन्वेस्टमेंट करें और कितना सेफ होगा तो म्यूच्यूअल फंड एक इन्वेस्टमेंट आपके लिए ऑप्शन हो सकता है लेकिन म्यूच्यूअल फंड है क्या मैचुअल फंड एक ऐसा फंड होता है जिसमें कई सारे इन्वेस्टर होते हैं वो चाहे मैं हूं या आप हो या कोई और हो आपको इस रुपए को इन्वेस्ट करने का काम करते हैं फंड मैनेजर और यह रकम लगाई जा सकती है या तो शेयर बाजार में ,बॉन्ड में ,गोल्ड में दूसरी सिक्योरिटी में अपना रुपए लगा सकते हैंmutual fund investment
इन फंड मैनेजर की शेयर बाजार देश की अर्थव्यवस्था अंतरराष्ट्रीय बाजार गहरी पकड़ होती है और इन फंड मैनेजर का मकसद निवेश की कई रकम को कम से कम रिक्स में अच्छी रिटर्न या मुनाफा देना होता है म्यूच्यूअल फंड दो तरह का होते हैं सबसे पहले ओपन एंड दूसरा क्लोज एंड
mutual fund investment क्या म्यूचुअल फंड एक अच्छा निवेश है?
ओपन एंड : ओपन एंड का मतलब है आप कभी भी पैसा निवेश कर सकते हैं कभी भी पैसा निकाल सकते हैं
क्लोज एंड : क्लोज एंड वो फाउंड होते हैं जिसमें निवेश के लिए एक समय सीमा होती है और लिस्टेड मैच्योरिटी के बाद निकाल सकते हैं और इन म्यूचुअल फंड को अलग-अलग कैटेगरी में डाला जा सकता है
जैसे ; स्मॉल कैप कंपनियां ; स्मॉल कैप में फंड मैनेजर आप की रकम उन कंपनी में लगाएगा जो छोटी होती है लेकिन इन कंपनियों का बढ़ने की संभावनाएं ज्यादा होती है
मिड कैप कंपनियां : मिड कैप कंपनियां इसमें आपका पैसा मिड लेवल की कंपनियों में लगाया जाता है जिसमें मिड लेवल पर ही रिक्स रिटर्न आता है
यह भी पढ़े ; SBI SIP BEST PLAN 2023
लार्ज कैप कंपनियां : लार्ज कैप कंपनियां ऐसी बड़ी कंपनियां जिसमे रिक्स का लेवल रिटर्न दोनो ही नो रहता है और सिक्योरेंस फोंस में खास सेक्टर से जूली कंपनियों में आप की रकम लगाई जाती है उदाहरण के तौर पर फार्मर से जुड़ी कंपनियां आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनियां हो सकता है
वैसे आप अपना पैसा या तो SIP या LUM SUM PlAN में लगा सकते हैं Systematic investment plan (SIP) जिसमें आप हर महीने एक रकम निवेश कर सकते हैं Lum sum यानी एक बार में ही रकम निवेश कर देना इस निवेश के बदले में आपको मिलती है प्रॉफिट mutual fund investment
लेकिन म्युचुअल फंड के लिए आगे का प्रोसेस क्या होगा इन्वेस्टमेंट के लिए क्या करना होगा इसके लिए आपको फंड मैनेजर आपको एक फॉर्म देंगे और आपको देने होंगे कुछ डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर कार्ड इस तरह का डॉक्यूमेंट देना होता है आपका बैंक का केवाईसी पूरा होना चाहिए
mutual fund investment क्या मैं म्यूचुअल फंड से कभी भी पैसे निकाल सकता हूं?
बैंक अकाउंट और म्यूच्यूअल फंड बेचने वाली कंपनी या म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर आपका केवाईसी करने के बाद आपका अकाउंट खोलते हैं फंड मैनेजर आपका इन्वेस्टमेंट का ध्यान रखेगा लोंग टाइम तक इन्वेस्टमेंट होती है और कम पैसे यानी ₹100 से ₹500 से भी शुरुआत कर सकते हैं म्यूच्यूअल फंड का चुनाव कैसे करें
म्यूच्यूअल फंड का चुनाव कैसे करें
म्यूच्यूअल फंड का चुनाव कैसे करें ; अगर आपके पास निवेश के लिए 10 से 20 साल का समय है तो आप लार्ज कैप कंपनियों में निवेश कर सकते हैं टैक्स बचाने के लिए निवेश कर रहे हैं तो आपको इक्विटी लिंक सेविंग या ELSS में भी फंड लेना पड़ेगा जिसमे आपका पैसा 3 साल के लिए लॉक हो जाएगा ELSS जो है लार्ज और मिड कैप फंड माने जाते हैं mutual fund investment
अगले पोस्ट में हम आपको बताएंगे SIP यानी Systemic investment plan क्या होती है
म्यूच्यूअल फंड के बारे में जानकारी आपको अच्छा लगा है तो आप इस पोस्ट को फेसबुक पर शेयर करें और आप मुझे कमेंट करके बताएं mutual fund investment LICK