Meesho Se Paise Kaise Kamaye

Meesho Se Paise Kaise Kamaye: मीशो एक E Commerce Platform है आप Meesho से अपने लिए शॉपिंग कर सकते हैं और Meesho से जुड़कर पैसे भी कमा सकते हैं, अगर आप मीशो से पैसे कमाना चाहते है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है, इस आर्टिकल में आपको मीशो से पैसे कमाने के तरीके पढ़ने के लिए मिलेंगे।

Telegram Group Join Now

Meesho Se Paise Kaise Kamaye – Overview

आर्टिकल का नाम Meesho Se Paise Kaise Kamaye
टॉपिक Paise Kaise Kamaye
कंपनी का नाम Meesho
कमाई ऑनलाइन
Last update Date 19/03/2025

Meesho Se Paise Kaise Kamaye

मीशो से पैसे कमाने के लिए आप मीशो पर अकाउंट बनाए और प्रोडक्ट की एक केटेगरी को सेलेक्ट करे और उसके प्राइस पर अपना margin सेट करके लिंक को शेयर करे, और प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमाए।

Meesho क्या हैं?

मीशो एक E Commerce Online Platform हैं, मीशो का एप्प भी है और वेबसाइट भी है जिसके करोड़ो में भारत के उपयोग करता हैं, मीशो पर अधिकतर महिलाए शॉपिंग करती हैं, मीशो से शॉपिंग कर सकते है और reselling business करके आप पैसे कमा सकते हैं, मीशो से कई तरह से पैसे कमाए जा सकते हैं, जैसे आप अपने प्रोडक्ट को मीशो पर लिस्ट कर सकते हैं और अपने प्रोडक्ट को बेच कर पैसे कमा सकते हैं, तथा बिना प्रोडक्ट के Meesho Creator Program को ज्वाइन करके पैसे कमा सकते हैं चलिए इसके बारे में विस्तार से बात करते हैं,

ये भी पढ़ें : आधार कार्ड से 50,000 तक का पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करें पूरी जानकारी यहां देखें।

Meesho Creator Program क्या है इसका मतलब क्या हैं?

Meesho Creator Program एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमे आपको मीशो के प्रोडक्ट को सेलेक्ट करके उसको affiliat लिंक generate करनी होगी उसके बाद आपको उस लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर करना होगा उसके बाद आपके लिंक से कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीद लेता है तो आपको पैसे मिलेंगे इस पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं, Meesho Creator Program को ज्वाइन कैसे करे और अफिलिएट लिंक कैसे बनाए अब यह आगे पढ़ने को मिलेगा।

Meesho Creator Program को Join कैसे करें?

  • मीशो के क्रिएटर प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आपको इस लिंक https://affiliate.meesho.com/login पर क्लिक करके वेबसाइट ओपन करना हैं
  • https://affiliate.meesho.com/login लिंक ओपन करने पर आपको Meesho का लॉगिन पेज मिलेगा आपको Join The Program पर क्लिक करना हैं
  • अगले पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और मोबाइल नंबर को सबमिट करने पर OTP आएगा उसे भी दर्ज कर देना है इसके बाद आपका verification होने के बाद अकाउंट बन जाएगा

Meesho creator प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद प्रोडक्ट का लिंक बनाना है जिसको शेयर करके आप पैसे कमा सकते है लिंक कैसे बनाए आप यह पढ़िए।

Meesho के Product का Affiliat Link कैसे बनाए?

  • पहले आप मीशो की एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और ओपन करके अकाउंट बनाकर लॉगिन कर लें
  • अकाउंट लॉगिन करने के बाद कोई भी एक Product को सेलेक्ट करें और Share पर क्लिक करें
  • शेयर पर क्लिक करने के बाद आप Copy to Clipboard पर क्लिक करें आपका प्रोडक्ट का लिंक कॉपी हो जाएगा
  • प्रोडक्ट का लिंक कॉपी करने के बाद आपको मीशो की अफिलिएट प्रोग्राम वेबसाइट पर आना है और
  • उसी लिंक को पेस्ट करना है जो आपने कॉपी की हैं,
  • लिंक पेस्ट करने के बाद affiliat लिंक बन जाएगा इसे आप Copy कर लें

लिंक कॉपी करने के बाद आप इसे सोशल मीडिया अकाउंट पर जाकर शेयर कर सकते हैं, और प्रोडक्ट को बेच कर कमिशन प्राप्त कर सकते हैं

एक प्रोडक्ट बिकने पर 10 से 12 % तक कमीशन मिल सकता हैं,

  • प्रोडक्ट को शेयर कहा करे यह सबसे अधिक समस्या आ सकती हैं, दोस्तों आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट बनाकर शेयर कर सकते हैं और प्रोडक्ट का लिंक देकर बेचकर पैसे कमा सकते हैं
  • whatsapp ग्रुप आपके पास है तो आप अपने ग्रुप में प्रोडक्ट को शेयर कर सकते है और बेचकर पैसे कमा सकते हैं
  • youtube पर आपका चैनल है तो आप अपनी वीडियो में प्रोडक्ट के बारे में बात कर सकते हैं प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं
  • और प्रोडक्ट का लिंक डिस्क्रिप्शन में दे सकते है और बेच कर पैसे कमा सकते हैं
  • अफिलिएट मार्कटिंग करके पैसे कमाने का सबसे आसान और अच्छा तरीका Telegram Group का है आपको Telegram Group को JOin करना है और उसमे प्रोडक्ट को शेयर करना है इसके बाद आपको अधिक सेल मिल सकती है और अधिक कमाई हो सकती हैं,

अंतिम शब्द

मीशो से पैसे कमाने का सबसे अच्छा समय त्यौहार का होता है, अगर कोई त्यौहार आ रहा है उस समय आप अधिक प्रोडक्ट को शेयर करके बेच सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं, इस लेख में Meesho Se Paise Kaise Kamaye इसकी जानकारी दी हैं अगर आपको इस लेख से जुड़ा कोई सवाल पूछना है तो आप कमेंट में पूछ सकते है आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद।

FAQ – Messho से जुड़े सवाल जवाब

प्रश्न मीशो किस देश की कंपनी हैं

उत्तर मीशो भारत देश की कंपनी हैं

प्रश्न मीशो पर कितने यूजर हैं?

मीशो पर वर्तमान में 40 करोड़ से अधिक यूजर है सबसे अधिक महिलाए हैं,

Meesho Se Paise Kaise Kamaye

Meesho Se Paise Kaise Kamaye,Meesho Se Paise Kaise Kamaye,Meesho Se Paise Kaise Kamaye,Meesho Se Paise Kaise Kamaye

Leave a comment