दोस्तों अगर आप जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलना चाहते हैं तो कोटक महिंद्रा बैंक आपके लिए बेस्ट हो सकता है kotak mahindra bank saving account details in hindi कोटक महिंद्रा जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट के अंदर काफी अच्छे फ्यूचर आपको मिल जाते हैं इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कोटक महिंद्रा बैंक डिटेल में बताएंगे इसमें आपको एलिजिबिलिटी क्या है फैसिलिटी और बेनिफिट क्या मिलेगा इस अकाउंट में इंटरेस्ट रेट क्या है हिडन चार्ज क्या है दोस्तों यह आर्टिकल आपके लिए काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है kotak mahindra bank saving account details in hindi
सबसे पहले हम आपको बता दें कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट कितने प्रकार का होता है इसके बारे में हम आपको जानकारी देते हैं पहला, Kotak 811 lite kotak mahindra bank saving account details in hindi
दूसरा , Kotak 811 limited KYC तीसरा , Kotak 811 full KYC
kotak mahindra bank saving account details in hindi
Kotak 811 Lite | Kotak 811 Limited KYC 1 साल के अंदर यह दोनों अकाउंट का फुल केवाईसी कंप्लीट करना होगा अगर आप फुल केवाईसी कंप्लीट नहीं करते हैं तो 1 साल के बाद दोनों अकाउंट फ्रीज कर दिया जाएगा तो दोस्तों जब भी आप दोनों में से किसी अकाउंट को ओपन करते हैं तो 1 साल के अंदर ही फुल केवाईसी करना होगा केवाईसी वीडियो कॉल के थ्रू या ब्रांच के थ्रू कर सकते हैं kotak mahindra bank saving account details in hindi
Kotak 811 Full KYC. यह अकाउंट फुल केवाईसी होता है जब आप अकाउंट ओपन करेंगे इस समय आपका फुल केवाईसी किया जाता है बाद में आपको कोई भी केवाईसी नहीं करना होगा और आपका अकाउंट लाइफ टाइम तक चालू रहेगा
Kotak Mahindra Bank future is benefit
कोटक महिंद्रा बैंक में खाता आप घर बैठे ऑनलाइन खोल सकते हैं 5 मिनट में साथ हीं दोस्तों इस अकाउंट में मिनिमम बैलेंस का कोई भी रिक्वायरमेंट नहीं है मतलब अपने अकाउंट में पैसा रखने की कोई जरूरत नहीं है जीरो बैलेंस रख सकते हैं इस अकाउंट में इंटरेस्ट रेट आपको 4% एनुअल आपको मिलता है कोटक महिंद्रा बैंक में आपको डेबिट कार्ड चेक बुक नेट बैंकिंग अकाउंट ओपनिंग करने के बाद यह सब फैसिलिटी मिल जाता है kotak mahindra bank saving account details in hindi
Kotak Mahindra Bank eligibility criteria
kotak mahindra bank saving account details in hindi
अगर आपका उम्र 18 साल है या 18 साल से ऊपर है तो आप इस बैंक में अपना खाता खुलवा सकते हैं आसानी से साथ में आप एक भारतीय नागरिक होना चाहिए कोटक महिंद्रा बैंक में पहले से कोई भी अकाउंट नहीं है उसके बाद ही अपना न्यू अकाउंट ओपनिंग कर सकते हैं अगर पहले से कोई भी अकाउंट है तो आप इसमें अपना अकाउंट नहीं खोल सकते हैं
Kotak Mahindra Bank account opening document requirement
दोस्तों कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खुलवाने के लिए आपके पास पैन कार्ड ओरिजिनल होना चाहिए पैन कार्ड वीडियो केवाईसी में ओरिजिनल ही देखा जाता है ओरिजिनल पैन कार्ड नहीं है तो आपको ब्रांच जाकर के फिजिकल केवाईसी करना होगा आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए क्योंकि ओटीपी आधार नंबर लिंक पर ही आता है kotak mahindra bank saving account details in hindi
Kotak Mahindra Bank debit card
यह भी पढ़े ; au small finance bank details in hindi
कोटक महिंद्रा बैंक में दोस्तों आपको दो प्रकार के डेबिट कार्ड देखने को मिलेगा पहले वर्चुअल डेबिट कार्ड दूसरा फिजिकल डेबिट कार्ड वर्चुअल डेबिट कार्ड अकाउंट ओपनिंग के समय ही एक्टिवेट कर दिया जाता है फिजिकल डेबिट कार्ड आपके एड्रेस पर मिलता है 7 दिन के बाद अगर आप फिजिकल डेबिट का लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं वरना आप इसे छोड़ भी सकते हैं kotak mahindra bank saving account details in hindi
Kotak Mahindra Bank debit card charge
कोटक महिंद्रा बैंक में वर्चुअल डेबिट कार्ड आपको फ्री मिलता है बैंक के तरफ से इसमें कोई भी चार्ज नहीं लगेगा अगर आप फिजिकल डेबिट कार्ड लेते हैं तो आपको 299 रुपए का एनुअल चार्ज देना होता है अगर आप फिजिकल डेबिट कार्ड नहीं लेंगे तो यह चार्ज आपको देना नहीं होगा अगर आप फिजिकल डेबिट कर लेते हैं तो यह चार्ज आपको एनुअल देना होगा 299 रुपए का kotak mahindra bank saving account details in hindi
Kotak Mahindra Bank cheque book
दोस्तों अगर आप कोटक बैंक का चेक बुक लेते हैं पांच पेज का चेक बुक फ्री मिलेगा पर 1 साल में 1 साल में 5 पेज का चेक बुक फ्री मिलेगा बैंक के तरफ से 5 पेज से ज्यादा का चेक बुक लेते हैं तो एक पेज का आपको ₹3 चार्ज लगेगा कम से कम 25 पेज का चेक बुक आपको रिक्वेस्ट करना होगा kotak mahindra bank saving account details in hindi
Kotak Mahindra Bank ATM transaction charge
Kotak Mahindra Bank ATM
कोटक महिंद्रा बैंक का एटीएम कार्ड कोटक के बैंक के एटीएम में इस्तेमाल करते हैं तो 5 फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर मंथ आपको फ्री मिलेगा 5 ट्रांजैक्शन के बाद आपको ₹21 का चार्ज पर ट्रांजैक्शन चार्ज लगेगा
कोटक महिंद्रा बैंक का एटीएम कार्ड एटीएम में पैसा चेक करते हैं बैंक के स्टेटमेंट निकलते हैं तो कोई भी चार्ज नहीं लगेगा
Others Bank ATM
5 फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन फ्री पर मंथ आपको मिलेगा तीन ट्रांजैक्शन फ्री में टॉप 6 सिटी में आपको मिलेगा जैसे, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली ,बेंगलुरु ,हैदराबाद
अगर आप एटीएम से पैसा इंक्वारी करते हैं स्टेटमेंट निकलते हैं तो आपको 8.5 रुपए का ट्रांजैक्शन चार्ज लगेगा
Kotak ATM transaction charge
International ATM
दोस्तों अगर आप अपने एटीएम को इंटरनेशनल एटीएम इस्तेमाल करते हैं वीजा का क्लासिक कार्ड इसको इस्तेमाल करते हैं का ट्रांजैक्शन आपको₹150 लगेगा मतलब एक बार पैसा निकलेंगे तो आपको 150 रुपए का चार्ज लगेगा
अगर आप पैसा इंक्वारी करते हैं मिनी स्टेटमेंट निकलते हैं तो एक ट्रांजैक्शन पर आपको ₹25 का चार्ज लगेगा
Interest rate
दोस्तों कोटक महिंद्रा बैंक में सेविंग अकाउंट पर आपको काफी अच्छा इंटरेस्ट रेट मिल जाता है अगर आपका सेविंग अकाउंट है 50 लाख से कम का बैलेंस है तो आपको 3.5% का इंटरेस्ट एनुअल मिल जाता है वहीं अगर आपके अकाउंट में 50 लाख से ऊपर का बैलेंस है तो 4% इंटरेस्ट एनुअल आपको मिलेगा kotak mahindra bank saving account details in hindi
Kotak Mahindra FD interest rate
कोटक महिंद्रा बैंक में अगर आप एफडी करते हैं तो 4% से लेकर 7.3 परसेंट तक का एनुअल इंटरेस्ट आपको मिल जाता है दोस्तों यह इंटरेस्ट आपके एफडी के ऊपर डिपेंड करेगा सारे एफडी इंटरेस्ट रेट अलग-अलग होता है इसलिए जब भी एफडी करें तो बैंक से इंटरेस्ट के बारे में समझे उसके बाद ही एफडी करें kotak mahindra bank saving account details in hindi
Statement alert kotak mahindra bank officials website click here
कोटक महिंद्रा में ईमेल स्टेटमेंट आपको फ्री में मिलता है इसके लिए कोई भी चार्ज बैंक आपसे नहीं लेता है एसएमएस चार्ज 50 पैसा पर एसएमएस लिया जाता है अगर आप फिजिकल स्टेटमेंट निकलवाते हैं तो ₹100 का चार्ज लगेगा ब्रांच से
दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको कोटक महिंद्रा बैंक के सभी फीचर के बारे में बताया है इंटरेस्ट के बारे में एचडी के बारे में हिडन चार्ज एसएमएस चार्जेस सभी डिटेल मैंने आपको बताया है यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो इसे शेयर करें किसी और बैंक के बारे में जानकारी चाहिए तो आप मुझे कमेंट करें हम आपके लिए आर्टिकल लिखेंगे जानकारी बैंक से लेकर तो आपको कैसा लगा मुझे कमेंट करें बताएं kotak mahindra bank saving account details in hindi c
mvdffqUXRBodcDIhjtovoYST
dvJxsIHrrvmLQTIsxJJEjCabSfYu
ximxxqkCJmWKsCeiempUJIRcNTPiF
JDAWIQwylnuQNptWxaFolvPaMjIh