job card status kaise check kare जॉब कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें। अगर आपने अपना जॉब कार्ड ऑनलाइन अप्लाई किया है स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ऐसा तरीका बताने वाला हूं जो आप अपना जॉब कार्ड स्टेटस आसानी से देख सकते हैं। आपको पता होगा प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन जॉब कार्ड के लिए बहुत सारे लोगों ने अप्लाई किया है।
कुछ लोगों का जॉब कार्ड नंबर प्राप्त हो गया है कुछ लोग का जॉब कार्ड नंबर अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है इन लोगों को चेक करना होगा जॉब कार्ड बना है या नहीं आपका जॉब कार्ड बन गया तो लिस्ट में नाम देख सकते हैं। जॉब कार्ड चेक करने के लिए दो तरीका है आप Receiving रिसीविंग पर्ची के माध्यम से चेक कर सकते हैं दूसरा आप अपना डिटेल के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
अगर आप अपना जॉब कार्ड ब्लॉक के माध्यम से बनाया होगा तो रिसीविंग प्राप्त हुआ होगा रिसीविंग के माध्यम से आप अपना जॉब कार्ड स्टेटस देख सकते हैं।
आपने अपना जॉब कार्ड अपने पंचायत के रोजगार सेवक द्वारा बनवाया है तो रिसीविंग प्राप्त नहीं हुआ होगा तो आपको अपना डिटेल के माध्यम से जॉब कार्ड लिस्ट में नाम देखना होगा या दोनों तरीका हम आपको स्टेप बाय स्टेप विस्तार से बताने वाला हूं। job card status kaise check kare
डिटेल के माध्यम से जॉब कार्ड स्टेटस देखे। job card status kaise check kare
• सबसे पहले आपको जॉब कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
• गूगल में टाइप करें Nrega Nic in सर्च करें आपके सामने वेबसाइट आ जाएगा।
• यहांआपको Mahatma Gandhi MANREGA आधिकारिक वेबसाइट आ जाएगा।
• यहां आपको Panchayat वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
• आपके यहां Generate Report वाला ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
• यहां आपको नया पेज खुलेगा। आपको अपना डिटेल भरना होगा जैसे।
• जैसे : वर्ष सेलेक्ट करना है, जिला का नाम सेलेक्ट करना है, ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करना है, पंचायत का नाम
पूरी जानकारी सेलेक्ट करने के बाद Proceed वाले बटन पर क्लिक करना है।
• फिर आपके सामने नया पेज खुलेगा यहां आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगा।
• आपको job card/ employment applicant register वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है।
• आपके पंचायत का जॉब करता है कल लिस्ट आ जाएगा।
• यहां आप अपना नाम जब का लिस्ट में देख सकते हैं यहां जॉब कार्ड धारक का नाम दिखाई देगा तथा जॉब कार्ड का नंबर दिखाई देगा।
• जॉब कार्ड में अपना नाम ,पिताजी का नाम देखना होगा आपका नाम ,पिताजी का नाम एक है तो यह जॉब कार्ड आपका होगा
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी यहां देखें।
इस तरीके से ऑनलाइन आप अपने डिटेल के माध्यम से जॉब कार्ड स्टेटस देख सकते हैं आपका जॉब कार्ड बना है या नहीं। अगर आप अपना रिसीविंग के माध्यम से चेक करना चाहते हैं तो जैसे भी गलत तरीका नीचे बताया गया है।
UMANG ऐप से जॉब कार्ड स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया
• सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में UMANG ऐप डाउनलोड करें
अगर आपके फोन में UMANG ऐप नहीं है, तो Google Play Store या Apple App Store से इसे डाउनलोड करें।
ऐप को Install करने के बाद, इसे ओपन करें और अपना अकाउंट बनाएं या लॉगिन करें।
UMANG ऐप के होमपेज पर MGNREGA ऑप्शन खोजें।
MGNREGA इस पर क्लिक करें।
• जॉब कार्ड विवरण दर्ज करें
मनरेगा सेक्शन में “जॉब कार्ड स्टेटस” विकल्प चुनें।
Reference number टाइप करना होगा।
जब आपने अपना जॉब कार्ड के लिए ब्लॉक के द्वारा अप्लाई किया था तो वहां रिसीविंग प्राप्त हुआ होगा रिसीविंग में आपको reference number लिखा रहता है।
4. स्टेटस देखें
जानकारी भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
आपके जॉब कार्ड का स्टेटस स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
ये भी पढ़ें : पीएम आवास योजना सर्वे रिपोर्ट जारी हो गया है यहां देखें स्टेप बाय स्टेप सभी जानकारी यहां।
इस तरीके से आप अपना जॉब कार्ड स्टेटस देख सकते हैं हमने आपको स्टेप बाय स्टेप डिटेल के माध्यम से कैसे चेक करना है बताया फिर आपको हमने आपको रिफ्रेश नंबर के माध्यम से कैसे जॉब कर स्टेटस चेक करना है दोनों तरीका विस्तार से बताया है यहां तक जानकारी पाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
job card status kaise check kare,job card status kaise check kare,job card status kaise check kare,job card status kaise check kare,job card status kaise check kare