इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाए instagram Se Paise Kaise Kamaye 2024

Instagram Se Paise Kaise Kamaye: आप 2024 में Instagram का इस्तेमाल सिर्फ वीडियो देखने के लिए कर रहे हैं तो आप बहुत गलत कर रहे हैं। इसमें आपका ही नुकसान है। अब Instagram सिर्फ वीडियो देखने के लिए नहीं रह गया है, Instagram से आप पैसे भी कमा सकते हैं। Instagram से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। यदि आप नहीं जानते कि Instagram से पैसे कैसे कमाए, तब आप इस आर्टिकल को पढ़िए। इस आर्टिकल में Instagram से पैसे कमाने के सबसे आसान तीन तरीके बताए गए हैं। आप इसको पढ़िए और तरीके जानकर पैसे कमाना शुरू कीजिए।

WhatsApp Group Join Group
Telegram Group Join Now

Instagram Se Paise Kaise Kamaye?

Instagram से पैसे ऐसे कमाएं:

  1. सबसे पहले Instagram पर अपने नाम का account क्रिएट करें और अपने account को professional account में कन्वर्ट कर लें।
  2. इसके बाद अपने account में वीडियो बनाकर followers बढ़ाएं। 1000 से 10,000 followers होने पर आप इन तीन तरीकों से बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

तरीका 1: Sponsored posts

Instagram से sponsored posts करके पैसे कमाने का सबसे पॉपुलर तरीका है। Instagram पर जितने भी influencers हैं, सभी लोग sponsored posts से पैसे कमाते हैं। जब आपके Instagram account पर 1000 से 10,000 followers हो जाएंगे, तो आपको छोटे-छोटे brands से sponsors मिलना शुरू हो जाएंगे। और जब आप sponsored posts अपने account पर पब्लिश करेंगे, तो कंपनियां आपको इन पोस्ट का प्रचार करने के पैसे पे करेंगी।

जैसे-जैसे आपके account पर followers बढ़ते जाएंगे, वैसे-वैसे आपके पास बड़ी कंपनियों के भी sponsored posts आना शुरू हो जाएंगे। जितने ज्यादा आपको sponsors प्राप्त होंगे, उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी। sponsored posts से कितनी कमाई कर सकते हैं, इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते।

Instagram

कुछ लोग एक-एक sponsor करने के लिए एक-एक लाख रुपए भी चार्ज करते हैं। मान लीजिए, आपको महीने में 30 sponsors मिल जाते हैं, तो आपके 30 लाख रुपए हो गए। परंतु 30 लाख रुपए कमाने के लिए आपको अपने Instagram account पर 4 से 5 लाख followers कंप्लीट करने होंगे।

तरीका 2: Affiliate marketing

Sponsored posts करके पैसे कमाने के लिए आपको दूसरी कंपनियों से डील करनी होती है और उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है। यदि आप बिना डील किए सीधे प्रोडक्ट प्रमोट करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो affiliate marketing आपके लिए सबसे अच्छा तरीका है।

Affiliate marketing में आपको affiliate marketing वाली वेबसाइट पर अपना account क्रिएट करना होगा, जैसे कि Amazon, Flipkart, ClickBank जैसी बहुत सारी वेबसाइट्स हैं जिन पर आप अपना affiliate program ज्वाइन कर सकते हैं। Affiliate program ज्वाइन करने के बाद, आपको इन वेबसाइट्स से प्रोडक्ट की link निकालकर प्रोडक्ट को अपने account से प्रमोट करना है।

👉खुद से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं पूरी जानकारी यहां देखें।

प्रमोट करने का तरीका बेहद आसान है। आप जिस प्रोडक्ट को प्रमोट कर रहे हैं, उसका जिक्र अपनी वीडियो में करना है और अपने Instagram account के डिस्क्रिप्शन में या बायो में उस प्रोडक्ट का link देना है। जब आपके link से कोई व्यक्ति प्रोडक्ट खरीदेगा, तो उसका कमीशन आपको प्राप्त होगा। इस तरह से भी आप पैसे कमा सकते हैं।

तरीका 3: Selling products or services

Instagram पर 10,000 followers कंप्लीट होने के बाद, आप किसी भी प्रोडक्ट को आसानी से बेच सकते हैं। यदि आपको कोई skill आती है, तो आप अपनी service को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। जैसे कि यदि आपको video editing या content writing आती है, तो आप अपना खुद का प्रमोशन Instagram पर कर सकते हैं और वहां से क्लाइंट लेकर अपनी service देकर पैसे कमा सकते हैं।

👉 अमेजॉन से पैसा कैसे कमाए पूरी जानकारी यहां देखें।

यदि आपका कोई प्रोडक्ट है, तो आप अपना खुद का प्रोडक्ट भी बेच सकते हैं। जैसे कि आपकी कोई eBook है, physical product है, या कोई course है, उसे बेचकर भी आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

अंतिम शब्द

Instagram से पैसे कमाने के तीन तरीकों को छोटे से आर्टिकल में विस्तारपूर्वक समझाया गया है। अगर आपने आर्टिकल अंत तक पढ़ा है, तो आपको तीनों तरीके समझ में आ गए होंगे। यदि कुछ समझ नहीं आया है, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद। जो लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सर्च करते रहते हैं, उनके साथ इस आर्टिकल को जरूर शेयर करे

FAQ – जरूरी सवाल जवाब

प्रश्न: Sponsored posts से कितना कमा सकते हैं?

उत्तर: Sponsored posts पर कमाई आपके Instagram पर followers कितने हैं और आपके Instagram videos पर कितने व्यूज आते हैं, इन दोनों पर निर्भर करती है। जितने ज्यादा आपको व्यूज मिलते हैं, उतने ही अधिक महंगे आपको sponsored posts मिलेंगे। अगर आपके Instagram पर 1000 व्यूज आ जाते हैं, तो आप 500 से ₹600 एक sponsored post के ले सकते हैं।

प्रश्न: Affiliate marketing करने के लिए वेबसाइट के नाम क्या हैं?

उत्तर: Affiliate marketing करने के लिए सबसे अच्छी वेबसाइटें Amazon Associates, Flipkart Affiliate, ClickBank, ShareASale, और Commission Junction (CJ Affiliate) हैं। इन वेबसाइट्स पर जाकर आप अपना account बनाकर अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

instagram,instagram,instagram,instagram,instagram,instagram,instagram

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top