idbi bank saving account details 2024 दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको आईडीबीआई बैंक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट के बारे में बताएंगे इस बैंक में कौन-कौन सा बेनिफिट दिया जाता है प्लस कौन-कौन सा आपसे चार्ज लिया जाता है सब के बारे में डिटेल में हम बात करेंगे idbi bank saving account details जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि इस बैंक में idbi bank saving account details 2024 आपको खाता खोलना चाहिए या नहीं खोलना चाहिए सो उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको अच्छा लगेगा इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आईडीबीआई बैंक के बारे में सारा इनफॉरमेशन आपको मिल जाएगा उसके बाद ही आप डिसाइड करना है कि खाता खुलवाना है या नहीं खुलवाना है idbi bank saving account details 2024
idbi bank saving account details
Eligibility criteria
IDBI Bank zero balance saving account : इस बैंक में खाता खोलने के लिए आपका उम्र 18 साल से ऊपर का होना चाहिए 18 साल से कम का उम्र है तो आप इस बैंक में अपना खाता नहीं खोल सकते हैं इस बैंक खाता को हम BSBDA के नाम से जानते हैं इसका फुल फॉर्म क्या है हम आपको बताते हैं basic saving bank deposit account अगर आपने किसी और बैंक में BSBDA अकाउंट पहले से खोला है तो इस बैंक में आप खाता नहीं खोला सकते हैं क्योंकि एक ही अकाउंट खोला जाता है BSBDA इस टाइप का अकाउंट सभी बैंकों में देखने को मिल जाता है idbi bank saving account details
Document Requirement
यह भी पढ़े ; सुकन्या स्म्रिधि योजना फुल जानकारी
IDBI Bank : इस बैंक में अपना खाता खुलवाने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए आधार कार्ड होना चाहिए एप्लीकेशन फॉर्म मोबाइल नंबर दो पासवर्ड साइज फोटो होना चाहिए यह जीरो बैलेंस अकाउंट घर बैठे नहीं खोल सकते हैं अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर ही खुलवाना पड़ेगा वहां पर आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा उसको भरना है साथ में आधार कार्ड का जेरोक्स पैन कार्ड ज़ेरॉक्स फोटो मोबाइल नंबर यह सब चीज आपको लगा देना है और जमा कर देना है आपका खाता खुल जाएगा idbi bank saving account details
Benifits
IDBI Bank : इस बैंक में खाता खोलने से फायदा यह है कि ये खाता बिलकुल जीरो बैलेंस का होगा इसमें कोई भी फंड आपको करना नहीं होता है इसमें आपको मोबाइल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग मिल जाता है एसएमएस बैंकिंग और फ्री एसएमएस अलर्ट भी आपको मिल जाता है जिसके लिए कोई भी चार्ज नहीं लगता है बहुत सारे बैंक में एसएमएस अलर्ट का चार्ज लिया जाता है लेकिन इसमें कोई भी चार्ज आपको नहीं लगता है बिल्कुल फ्री एसएमएस अलर्ट मिल जाता है idbi bank saving account details
Debit Card Charges
IDBI Bank : इस बैंक में खाता खोलने के बाद आपको Rupay Platinum Debit Card मिल जाता है जो बिल्कुल फ्री है इसके लिए कोई भी चार्ज आपको नहीं लगता है इस कार्ड के लिए कोई भी एनुअल चार्ज भी आपको नहीं लगता है कार्ड टूट जाता है खो जाता है चोरी हो जाता है दोबारा कार्ड मांगते हैं तो बिल्कुल फ्री कोई भी चार्ज नहीं लगेगा इस कार्ड का पिन बनाते हैं तो इसके लिए भी कोई चार्ज नहीं लगेगा डेबिट कार्ड से रिलेटेड सारे सर्विस आपको फ्री मिलते हैं जो कि ऐसा फैसिलिटी किसी भी बैंक में आज तक मैं नहीं देखा है सिर्फ इसी बैंक में इतना सारा फैसिलिटी फ्री मिलता है डेबिट कार्ड के बारे में idbi bank saving account details
IDBI Bank ATM Card Transaction Charges
आईडीबीआई बैंक के एटीएम में इस कार्ड को इस्तेमाल करते हैं तो किसी भी प्रकार का चार्ज आपको नहीं लगेगा फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन और नों फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन बिल्कुल फ्री है एक भी रुपया कभी भी आपको नहीं लगेगा
फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन क्या है लिए हम आपको इसके बारे में बता देते हैं
फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन जब हम एटीएम से पैसा निकालते हैं तो उसको फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन कहते हैं जब एटीएम से पैसा चेक करते हैं स्टेटमेंट निकलते हैं तो इसको हम नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन कहते हैं
IDBI Bank ATM Card OTHER ATM Use Transaction Charges
आईडीबीआई बैंक के एटीएम कार्ड किसी दूसरे बैंक के एटीएम में चार बार पैसा निकालते हैं एक महीने में तो बिल्कुल फ्री है कोई भी पैसा चार्ज नहीं लगता है लेकिन चार बार से ज्यादा ट्रांजैक्शन करते हैं तो एक ट्रांजैक्शन पर आपको ₹21 चार्ज देना होगा वहीं अगर आप पैसा चेक करते हैं स्टेटमेंट निकलते हैं तो 1 महीने में चार बार फ्री आपको मिलता है चार बार से ज्यादा इस्तेमाल करेंगे तो आपको ₹8 ट्रांजैक्शन पर देना होगा
इस बैंक का एटीएम कार्ड आप इंटरनेशनल एरिया में इस्तेमाल करते हैं तो आप पैसा निकालने पर 140 रुपया एक ट्रांजैक्शन पर देना होगा अगर आप स्टेटमेंट निकलते हैं पैसा चेक करते हैं तो एक ट्रांजैक्शन पर ₹30 आपको देना होगा idbi bank saving account details
IDBI Bank ATM Card limit
एटीएम से पैसा एक दिन में आप ₹10000 निकाल सकते हैं उससे ज्यादा 1 दिन में आप नहीं निकाल सकते हैं POS (Point Of sele ) किसी दुकानदार के यहां पोस मशीन द्वारा पैसा कटवाते हैं तो 1 दिन में ₹10000 ही कटवा सकते हैं इस एटीएम कार्ड से आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं तो 1 दिन में ₹10000 का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं इससे ज्यादा का ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते हैं कांटेक्ट लिस्ट कार्ड लिमिट आपको ₹10000 मिल जाता है idbi bank saving account details
Fund transfer
idbi bank officials website link click here
फंड ट्रांसफर बिल्कुल फ्री है किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लगता है जैसे यूपीआई, नेफ्ट, आरटीजीएस , आइएमपीएस
IDBI Bank Savings Account
सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट आपको 3% एनुअल मिलता है
IDBI Bank fix deposit account
अगर आप अपने बैंक में फिक्स डिपाजिट 1 साल के लिए करते हैं तो आपको 6.75% का इंटरेस्ट रेट एनुअल मिल जाता है जो की काफी अच्छा होता है
Passbook cheque book
इस बैंक का आप पासबुक आर्डर करते हैं या पासबुक ऑनलाइन मांगते हैं तो कोई भी चार्ज नहीं लगेगा बिल्कुल फ्री है चेक बुक आर्डर करते हैं इसके लिए भी कोई चार्ज नहीं लगेगा डुप्लीकेट पासबुक डुप्लीकेट चेक बुक आर्डर करते हैं तो इसके लिए भी कोई भी चार्ज नहीं लगेगा यह सब बिल्कुल फ्री है
Cash Deposit & withdraw
इस बैंक में आप ₹10000 पर डिपॉजिट कर सकते हैं बिल्कुल फ्री कोई भी चार्ज नहीं लगेगा अगर आप होम ब्रांच कैश विड्रोल करते हैं तो बिल्कुल फ्री है कोई भी चार्ज नहीं लगेगा
होम ब्रांच से एक दिन में आप ₹50000 का कैश विड्रोल कर सकते हैं नॉन ब्रांच से एक दिन में ₹50000 का कैश विड्रोल कर सकते हैं इसके लिए कोई भी चार्ज नहीं लगेगा बिल्कुल फ्री है
इस बैंक में आपको किसी भी प्रकार का हिडन चार्ज नहीं होता है जो और भी बैंक में बहुत सारे हिडन चार्ज होता है लेकिन इस बैंक में किसी भी प्रकार का हिरण चार्ज आपको देखने को नहीं मिलेगा इस बैंक को एक बार इस्तेमाल करेंगे तो आपको पता चल जाएगा काफी अच्छा बैंक है कोई भी हिडन चार्ज नहीं है और सारे फैसिलिटी बिल्कुल फ्री आपको मिल जाता है मैं भी इसका खाता खुलवाया है लेकिन आज तक किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लगेगा है और कोई भी समस्या भी नहीं हुआ है idbi bank saving account details