IDBI Bank bina atm PhonePe kaise chalaye

IDBI Bank Bina ATM Ke Phone Pe Kaise Chalaye : किसी भी बैंक में अकाउंट ओपन करवाने के बाद एटीएम कार्ड 15 से 20 दिन के बाद मिलता है जिसके कारण हम Phonpe एप्लीकेशन में अकाउंट नहीं बना पाते हैं और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन शुरू नहीं कर पाते हैं लेकिन अब किसी भी बैंक में खाता खुलवाने के बाद phone pe चालू करने के लिए एटीएम का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है

Telegram Group Join Now

अब आप बिना एटीएम के फोन पे मैं अकाउंट बना सकते हैं और पैसे का लेनदेन आज से ही शुरू कर सकते हैं। यदि आप IDBI BANK के पहले से ग्राहक हैं लेकिन आपको अभी तक एटीएम कार्ड नहीं मिला है और आप फोन पे चलाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है इस लेख में IDBI Bank Bina ATM Ke Phone Pe Kaise Chalaye इसकी हम संपूर्ण जानकारी देंगे।

PhonePe क्या है?

PhonePe डिजिटल पेमेंट करने वाला एप्लीकेशन है, Phonpe एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं तथा अकाउंट में पैसे प्राप्त भी कर सकते हैं, अगर आपकी कोई दुकान है तो आप फोन पे एप्लीकेशन में जरूर अकाउंट बनाएं ताकि आपकी दुकान का कोई भी ग्राहक वापस लौट कर ना जाए,

आज के समय में छोटे दुकानदार तथा बड़े दुकानदार सभी डिजिटल पेमेंट का उपयोग करते हैं अगर आप भी डिजिटल पेमेंट का उपयोग करना चाहते हैं और phonpe एप्लीकेशन में अकाउंट बनाना चाहते हैं तो पहले एलिजिबिलिटी पढ़ लीजिए।

ये भी पढ़ें : आधार कार्ड में ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी यहां देखें।

IDBI Bank बिना ATM के PhonePe चलाने की Eligibility क्या है?

IDBI BANK मैं अकाउंट है आपका परंतु आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो बिना एटीएम कार्ड के Phonpe कैसे आप चला सकते हैं उसके लिए क्या-क्या चाहिए चलिए बताता हूं। 

  • बिना एटीएम कार्ड के फोन पे चलने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए 
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर आपके पास एक्टिव होना चाहिए 
  • जिस बैंक में आपका अकाउंट खुला है उस बैंक की पासबुक आपके पास होनी चाहिए तथा बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर भी एक्टिव होना चाहिए 
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर तथा बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर एक ही होना चाहिए

यदि आपके पास आपके बैंक खाते की पासबुक उपलब्ध है और आधार कार्ड भी आपके पास उपलब्ध है तब आप आगे पैराग्राफ को पढ़िए।

IDBI Bank bina atm PhonePe kaise chalaye

बिना एटीएम कार्ड के फोन पे चलाने के लिए सबसे पहले फोन पे एप्लीकेशन को मोबाइल में डाउनलोड करें, एप्लीकेशन ओपन करें और अपने अकाउंट को रजिस्टर कर ले, उसके बाद आपको बैंक अकाउंट के Section में जाकर IDBI बैंक को Add करना है उसके बाद ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने वाला पिन जनरेट करना है, बस आपका अब बिना एटीएम का फोन पे चालू हो जाएगा बिना एटीएम का फोन पे चालू करने से संबंधित स्टेप बाय स्टेप जानकारी पढ़ने के लिए आगे देखें।

PhonePe App का Account कैसे बनाएं?

Phonpe Application में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले तो आप अपने मोबाइल में Phonpe एप्लीकेशन को डाउनलोड करें। एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाने के बाद इसे ओपन करें और मोबाइल नंबर लिखें, यहां आपको वही मोबाइल नंबर लिखना है, जो आपके आधार कार्ड तथा बैंक अकाउंट से लिंक है, मोबाइल नंबर लिखकर आगे स्टेप में आपको OTP दर्ज करनी है, यह OTP ऑटोमेटेकली आपके मोबाइल नंबर पर आ जाएगी, ओटीपी दर्ज करने के बाद फोनपे एप्लीकेशन आपसे लोकेशन परमिशन लेगा, आप इसे Allow कर दें, बस इतना करने के बाद आपका फोन पे एप्लीकेशन में अकाउंट बन जाएगा, 

ये भी पढ़ें : घर बैठे ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए अगर आप सीखना चाहते हैं तो पूरी जानकारी यहां देखें।

अब आपको Phonpe एप्लीकेशन में अपने बैंक को Add करना है कैसे करना है यह पढ़िए।

PhonePe App में IDBI Bank Add कैसे करें?

Phonpe एप्लीकेशन ओपन करें यदि पहले कभी भी अपने इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं किया है तो ADD NEW BANK ACCOUNT लिखा हुआ दिखाई देगा आप इसी ऑप्शन पर क्लिक कर दें, फिर आपको IDBI बैंक का नाम लिखना है और बैंक सर्च रिजल्ट में आने के बाद इस पर क्लिक कर देना है। इतना करने से Bank Add हो जाएगी।

Phonpe एप्लीकेशन मैं अकाउंट बन जाने के बाद बैंक भी जोड़ लेने के बाद आप ऑनलाइन transaction शुरू नहीं कर सकते हैं online transaction शुरू करने के लिए आपको एक 6 नंबर का Pin बनाना होगा, पिन बनाने का तरीका अब आगे पढ़िए।

PhonePe Application में Pin कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले Phone Pe एप्लीकेशन ओपन करें 
  • तथा राइट साइड में profile icon दिखेगा इस पर क्लिक कर दें 
  • फिर आपको बैंक अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करना है जो बैंक अपने जोड़ा था इस बैंक का नाम लिखा दिखाई देगा आप इसके ऊपर क्लिक करें 
  • Install PhonePe App
  • फिर नया पेज ओपन होगा यहां आपको RESET UPI PIN तथा CHANGE UPI PIN के दो ऑप्शन मिलेंगे
  • इनमें से एक पर क्लिक करें 
  • AADHAR CARD LINKED MOBILE NUMBER पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड के आखिरी संख्या दर्ज करें 
  • उसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे भी लिखकर सबमिट कर दें 
  • फिर आपको आखिर में अपने 6 अंक का पिन लिख देना है और Save कर लेना है 
  • इसके बाद आपका Phonpe में अकाउंट कंप्लीट हो जाएगा और अब आप online transaction शुरू कर सकते हैं।

Phonpe एप्लीकेशन में यह pin इसलिए बनाया जाता है इसका काम बैंक अकाउंट से पैसे चेक करने में मदद करना होता है तथा जब किसी व्यक्ति को आप Phonpe से पैसे ट्रांसफर करेंगे तब आपको यह Pin को दर्ज करना होगा,

निष्कर्ष (Conclusion)

Phonpe एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने से लेकर Phonpe में बैंक अकाउंट कैसे जोड़ना है तथा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने वाला पिन कैसे बनाना है यह संपूर्ण जानकारी इस लेख में दी है यदि कोई भी समस्या आपको Phonpe में अकाउंट बनाते समय आ रही है या कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते हैं आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न: क्या IDBI Bank के ग्राहक बिना ATM कार्ड के PhonePe का इस्तेमाल कर सकते हैं?

उत्तर – हां, IDBI Bank के ग्राहक बिना ATM कार्ड के PhonePe का इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रश्न – IDBI Bank का पूरा नाम क्या है?

उत्तर – Industrial Development Bank of India Limited

प्रश्न: PhonePe में IDBI Bank खाता जोड़ने के लिए क्या चाहिए?

उत्तर – आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की पासबुक तथा आधार कार्ड तथा पासबुक से लिंक मोबाइल नंबर,

प्रश्न: क्या PhonePe से IDBI Bank खाते से पैसे ट्रांसफर करने के लिए कोई शुल्क लगता है?

उत्तर – नहीं PhonePe से IDBI Bank खाते से पैसे ट्रांसफर करने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है।

प्रश्न: IDBI Bank से कितने पैसे एक दिन में जमा कर सकते हैं?

उत्तर – ₹50000 से ₹100000 तक

प्रश्न: IDBI Bank से एक दिन में कितने पैसे निकाल सकते हैं?

उत्तर – saving account होने पर आप बैंक से ₹50000 तक निकल सकते हैं इमरजेंसी में request करके आप अधिक पैसे भी बैंक से प्राप्त कर सकते हैं।

IDBI Bank bina atm PhonePe kaise chalaye

IDBI Bank bina atm PhonePe kaise chalaye,IDBI Bank bina atm PhonePe kaise chalaye,IDBI Bank bina atm PhonePe kaise chalaye,IDBI Bank bina atm PhonePe kaise chalaye

Leave a comment