एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे निकाले HDFC बैंक का कस्टमर आईडी कैसे पता करें नमस्कार दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है सरकारी फोंट वेबसाइट पर आज किस आर्टिकल में हम आपको बताने वाला हूं एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी कैसे पता करना है दोस्तों कस्टमर आईडी बैंक का स्टेटमेंट पीएफ निकालने में काम आता है नेट बैंकिंग चालू करने के लिए कस्टमर आईडी की जरूरत पड़ता है कस्टमर आईडी आपको याद रखना चाहिए या फिर कहीं पर नोट करके रखना चाहिए एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे निकाले
एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे निकाले
कस्टमर आईडी पता करना बहुत आसान है आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक है तो आसानी से अपना कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं अगर आपके बैंक में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो कस्टमर आईडी पता करने में समस्या होगा मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो अपने नजदीकी किसी भी एचडीएफसी बैंक के ब्रांच में जाकर कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक है तो कैसे आपको पता करना है मैं आपको बताता हूं
कस्टमर आईडी जानने के लिए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें
• सबसे पहले आपको एचडीएफसी बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
• एचडीएफसी ऑफिशल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया हुआ है
HDFC Website link click here
• अपने मोबाइल में या लैपटॉप में एचडीएफसी गूगल ब्राउज़र में टाइप करें और सर्च करें
• आपके सामने एचडीएफसी बैंक का ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाएगा आपको नेट बैंकिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
• फिर आपको लोगों वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा फिर से नेट बैंकिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
• अब यहां पर आपसे कस्टमर आईडी पूछेगा और नीचे ध्यान से देखिएगा एक ऑप्शन होगा फॉरगेट कस्टमर आईडी उस पर आपको क्लिक करना है एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे निकाले
![एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे निकाले](https://www.sarkarifound.com/wp-content/uploads/2024/02/screenshot_2024-02-14-21-31-22-35_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b127E25901482447051359706.jpg)
• फिर आपको अपना मोबाइल नंबर टाइप करना है जन्मतिथि टाइप करना है पैन कार्ड नंबर टाइप करना है कैप्चा टाइप करना है
आपको इस तरीके से अपना जानकारी दर्ज करना होगा तस्वीर में देख सकते हैं इसमें अपना जानकारी भरना होगा
![](https://www.sarkarifound.com/wp-content/uploads/2024/02/screenshot_2024-02-14-21-31-50-23_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b127E24674696258608772276.jpg)
• Send OTP वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी देकर सबमिट कीजिएगा
कंटिन्यू करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी आपको डालकर सबमिट करना होगा
![](https://www.sarkarifound.com/wp-content/uploads/2024/02/screenshot_2024-02-14-21-32-55-78_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b127E28428026730856753986.jpg)
• एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी मिल जाएगा सबमिट करने के बाद कस्टमर आईडी देखने को मिल जाएगा
एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी इस तरीके से आसानी से पता कर सकते हैं अगर आपके बैंक में मोबाइल नंबर लिंक है तो
आपके बैंक में पैन कार्ड बैलेंस होना चाहिए क्योंकि पैन कार्ड द्वारा आपका रिकॉर्ड मैचिंग किया जाता है
![](https://www.sarkarifound.com/wp-content/uploads/2024/02/screenshot_2024-02-14-21-33-07-01_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b127E22640196215669278648.jpg)
इस तरीके से आप एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं बिना अकाउंट नंबर के सिर्फ अपना मोबाइल नंबर पैन कार्ड के माध्यम से अपना कस्टम आईडी पता कर सकते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपको कैसा लगा है आप लोग मुझे कमेंट करके बताएं एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे निकाले
ये भी पढ़ें : एचडीएफसी एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें बिना कार्ड नंबर के पूरी जानकारी
ये भी पढ़ें : एचडीएफसी बैंक में मोबाइल नंबर कैसे चेंज किया जाता है पूरी जानकारी इस आर्टिकल में
हमारे वेबसाइट पर इसी तरीके से बैंक से जुड़ी हुई जानकारी आधार कार्ड से जुड़ी हुई जानकारी सरकारी योजना से जुड़ी हुई जानकारी आपको हमेशा मिलेगा इसलिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करें और सब्सक्राइब करें नोटिफिकेशन को जरूर ऑन कर ले एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे निकाले