HDFC Bank Me DBT Link Kaise Kare

HDFC Bank Me DBT Link Kaise Kare: अगर आपका बैंक अकाउंट DBT से Link नहीं है तो आप ऑनलाइन NPCI वेबसाइट से बहुत आसानी से DBT को लिंक कर सकते हैं, इसके लिए आपको NPCI की वेबसाइट पर जाना होगा ओर आपको अपने अकाउंट नंबर आधार नंबर को लिखना है उसके बाद आपका DBT लिंक होगा HDFC Bank Me DBT Link Kaise Kare यह जानकारी विस्तार से प्राप्त करने के लिए आप यहाँ लिखे सभी स्टेप्स को पढ़िए,

Telegram Group Join Now

HDFC Bank Me DBT Link Kaise Kare

Step 1: HDFC Bank में DBT लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल को ओपन करना है इसके बाद आपको NPCI की वेबसाइट को सर्च करके ओपन कर लेना हैं,

Step 2: NPCI की वेबसाइट पर आने के बाद आपको Consumer के विकल्प पर क्लिक करना हैं,

HDFC Bank Me DBT Link Kaise Kare

Step 3: Consumer विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अगले ऑप्शन में से Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) पर क्लिक करना हैं,

Step 4:  Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको Aadhaar Seeding/Deseeding पर क्लिक करना हैं,

ये भी पढ़ें : आधार कार्ड से 50,000 हजार तक पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करें पूरी जानकारी यहां देखें।

HDFC Bank Me DBT Link Kaise Kare

Step 5: Aadhaar Seeding/Deseeding पर क्लिक करने के बाद आपको Adhar Number लिखना है, Request for Aadhar ऑप्शन में Seeding को सेलेक्ट करना है, इसके बाद आपको अपनी बैंक का नाम HDFC सेलेक्ट करना है इसके बाद Bank Account Number लिखना है दो बार इसके बाद आगे पढ़ें,

Step 6: बैंक अकाउंट नंबर लिखने के बाद स्क्रॉल करना है और नीचे Captcha Code देखकर लिखना है और फॉर्म Submit कर देना हैं,

Step 7: अब अगले पेज पर आपको Trems And Conditions को पढ़ना हैं,

Step 8: Trems And Conditions पढ़ने के बाद Agree And Continue पर क्लिक कर देना हैं

Step 9: आपके आधार नंबर पर जो मोबाइल नंबर लिंक है उस नंबर पर एक otp आएगा उसको लिखना है और confirm पर क्लिक कर देना हैं

Step 10: कन्फर्म पर क्लिक करने के बाद आपका आवेदन हो जायगा अब आपको कुछ दिन का इंतजार करना है 24 से 48 घंटे में अकाउंट dbt से लिंक हो जायगा,

HDFC Bank में DBT लिंक करने के फायदे क्या हैं?

HDFC Bank में DBT लिंक करने से एक फायदा यह होगा आप सरकारी योजना का लाभ सीधे ले सकते हैं, अगर सरकारी पैसा आपको मिलता है तो आप सीधे अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं, जैसे की प्रधान मंत्री आवास योजना का पैसा आप सीधे अपने अकाउंट में प्राप्त कर सकते है और आप पेंशन का पैसा सीधे अपने अकाउंट में ले सकते है, शौचालय योजना का पैसा आप अपने अकॉउंट में सीधे ले सकते हैं,

DBT लिंक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या – क्या हैं?

  • Adhar Card का होना जरुरी हैं
  • Bank Account का होना जरुरी हैं
  • Mobile Number Adhar Card से और Bank Account से लिंक होना चाहिए,

DBT लिंक है या नहीं स्टेटस कैसे चेक करें?

यदि आप या देखना चाहते है आपका बैंक अकॉउंट DBT में लिंक है या नहीं तो आप NPCI की वेबसाइट को गूगल पर सर्च करे और ओपन कर ले ओपन करने के बाद आपको Consumer ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) पर क्लिक करना है और Adhar Mapped Status पर आपको क्लिक करना हैं, या आप सीधे भी इस वेबसाइट पर आ सकते हैं https://base.npci.org.in/base/homepage

Adhar Mapped Status पर क्लिक करने के बाद आपको अपने आधार नंबर को लिखना है और कॅप्टचा कोड को लिखना है इसके बाद Check Status पर क्लिक कर देना हैं,

Check Status पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका रिजल्ट show हो जायगा यदि आपका dbt से लिंक है तो आपको आपकी बैंक का नाम देखने के लिए मिलेगा,

अंतिम शब्द

आज के इस लेख में HDFC Bank Me DBT Link Kaise Kare इसकी जानकारी दी हैं, अगर आपने इस लेख को शुरू से ध्यान से पढ़ा है., तो आपको समझ में आ गए होगा कैसे आप DBT लिंक कर सकते हैं, DBT लिंक करने के लिए आपके पास आधार कार्ड का नंबर होना चाहिए और बैंक अकाउंट का नंबर आपके पास होना चाहिए, तो आप कर सकते है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको कोई सवाल का जवाब हमसे पूछना है, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं,

FAQ – Frequently Asked Questions

आप DBT से जुड़े महत्ब्पूर्ण प्रश्न उत्तर जरूर पढ़ें,

प्रश्न 1: DBT का पूरा नाम क्या हैं?

उत्तर DBT को डायरेक्ट बेनिफ़िट ट्रांसफ़र भी कहते हैं यही इसका पूरा नाम हैं,

प्रश्न 2: HDFC नेट बैंकिंग से DBT लिंक कर सकते हैं?

उत्तर जी हाँ, आप HDFC HDFC नेट बैंकिंग से DBT लिंक कर सकते हैं,

प्रश्न 3: HDFC Bank में DBT लिंक करना क्यों जरूरी है?

उत्तर बिना DBT बैंक से लिंक हुए आप सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकते है अगर आपको लाभ चाहिए तो आपको DBT लिंक करना जरुरी हैं,

HDFC Bank Me DBT Link Kaise Kare,HDFC Bank Me DBT Link Kaise Kare,HDFC Bank Me DBT Link Kaise Kare

Leave a comment