गूगल पे से क्रेडिट कार्ड कैसेबनाएं : google pay se credit card kaise apply kare नमस्कार दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है सरकारी फंड वेबसाइट पर दोस्तों अगर आप गूगल पर चलते हैं तो गूगल पे द्वारा क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते हैं गूगल पे से कौन सा बैंक का क्रेडिट कार्ड बनेगा क्रेडिट कार्ड का क्या फायदा है कितना आपको वार्षिक चार्ज लगेगा कितना आपको जोइनिंग चार्ज लगेगा पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगा google pay se credit card kaise apply kare
कैसे आपको कार्ड अप्लाई करना है कार्ड के बारे में पूरी जानकारी मिलेगा क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है बहुत आसान तरीका से क्रेडिट कार्ड बना सकते हैं साथ में क्रेडिट कार्ड का जानकारी भी पूरा मिल जाएगा किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड लेने से पहले कार्ड के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है google pay se credit card kaise apply kare
google pay se credit card kaise apply kare
कार्ड के बारे में अच्छे से जानकारी लेने के बाद कार्ड अप्लाई कर सकते हैं कार्ड अप्लाई करने के लिए कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा कौन-कौन पात्र होंगे क्रेडिट कार्ड के लिए इस आर्टिकल में विस्तार से पूरी जानकारी आपको मिलेगा उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आएगा
गूगल पे से क्रेडिट कार्ड एक्सिस बैंक का बनेगा एक्सिस बैंक गूगल पे के साथ पार्टनरशिप किया है इसलिए गूगल पे से आप आसानी से एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड बना सकते हैं इस क्रेडिट कार्ड का नाम है ऐसी क्रेडिट कार्ड google pay se credit card kaise apply kare
हम आपको जानकारी के लिए बता दे गूगलपे से ACE Credit Card बनेगा एक्सिस बैंक का यह गूगल पे के साथ लिंक होगा और गूगल पे से ज्यादा से ज्यादा खर्च करने पर आपको कैशबैक ज्यादा मिलेगा आइए जानते हैं विस्तार से
क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या क्या है
• ऑनलाइन सभी प्लेटफार्म पर खर्च करने पर 2% का कैशबैक मिलेगा
• Swiggy, Zomato, Ola 4% का कैशबैक मिलेगा यह तीन प्लेटफार्म पर खर्च करने पर
• गूगलपे से रिचार्ज, बिल पेमेंट करने पर 5% का कैशबैक मिलेगा
• 1 साल में फ्री Free lounge access मिलेगा डोमेस्टिक एयरपोर्ट
• 20% का छूट मिलेगा रेस्टोरेंट पर एक्सिस बैंक के 4000+ लिस्टेड रेस्टोरेंट में
• ACE Credit अनलिमिटेड कैशबैक कमा सकते हैं सालाना ₹12000 से अधिक सेविंग कर सकते हैं
कार्ड को गूगल पे के साथ लिंक करना होगा सभी ट्रांजैक्शन गूगल पे से करना होगा
ये भी पढ़ें : PM मुद्रा लोन कैसे मिलेगा पूरी जानकारी इस आर्टिकल में
ACE CREDIT CARD कौन-कौन पात्र होगा
• आप भारत के नागरिक होनाचाहिए
• उम्र 18 साल से अधिक 70 साल से नीचे होना चाहिए
• सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए
• गूगल पे अकाउंट बनाना चाहिए
क्रेडिट कार्ड वार्षिक फीस जॉइनिंग फीस
• ACE Credit Card लेने के लिए 499 प्लस जीएसटी लगता है जैसे आप 45 दिन के अंदर ₹10000 खर्च करते हैं तो आपको जॉइनिंग फीस देवास कर दिया जाता है
• वार्षिक फीस : 1 साल के अंदर ₹200000 का खर्च करते हैं तो वार्षिक फीस रिवर्स कर दिया जाएगा आपको वार्षिक फीस नहीं लगेगा google pay se credit card kaise apply kare
ये भी पढ़ें : ब्यूटी पार्लर कैसे खोलें क्या-क्या सामान लगता है पूरी जानकारी इस आर्टिकल में
ACE क्रेडिट कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट
पैन कार्ड की फोटोकॉपी
• रंगीन फोटो
नवीनतम पेस्लिप/बैंक स्टेटमेंट/फॉर्म 16/आईटी
आय के प्रमाण के रूप में रिटर्न की कॉपी
• निवास प्रमाण (इसमें से कोई एक चलेगा)
• पासपोर्ट
• ड्राइविंग लाइसेंस
• वोटर आईडी कार्ड
• आधार कार्ड
पहचान प्रमाण (इसमें से कोई ऐप चलेगा)
• पासपोर्ट
• ड्राइविंग लाइसेंस
• वोटर आईडी कार्ड
• आधार कार्ड
• पैन कार्ड
क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने का प्रोसेस
गूगल पे से ACE क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए स्टेप बाय स्टेप हमारे द्वारा बताए गए तरीका को फॉलो करें आसानी से आपका क्रेडिट कार्ड बन जाएगा
• सबसे पहले आपको गूगल पे एप्लीकेशन होम स्क्रीन पर कुछ इस तरीके से ऑप्शन देखने कोमिल जाएगा
• अगर आपके गूगल पे अकाउंट में इस तरीके का ऑप्शन नहीं दिखता है तो नीचे हम ACE Credit Card का लिंक दिया है
Website Link Click Here
• लिंक पर क्लिक कीजिएगा तो ACE Credit Card का वेबसाइट खुल जाएगा
• क्रेडिट कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको Apply Now का ऑप्शन देखने को मिलेगा
• अप्लाई वाले पर क्लिक करना है आपको अपना मोबाइल नंबर टाइप करके ओटीपी वेरीफाई करना है
• आपको अपना एरिया का पिन कोड टाइप करना है फिर आपको कंटिन्यू करना है
• आपको अपना नाम पान का नंबर टाइप करना है
• फिर आपको salary या Self Employed दोनों में से किसी एक चैन करना है
ये भी पढ़ें : फेसबुक से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी इस आर्टिकल में
• फिर आपको मंथली इनकम टाइप करना है महीने का कितना कमाते हैं लिखना है
• फिर आपको इंडियन रेजिडेंट चयन करना सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करना है
• फिर आपको मैरिज स्टेटस चयन करना होगा
• फिर आपको अपना जेंडर चयन करना होगा
• पैन कार्ड में जो आपका जन्म तिथि है आपको टाइप करना है
• फिर आपको अपना फैमिली का डिटेल भरना होगा
• फिर आपको अपना एड्रेस भरना होगा जो भी आपका एड्रेस है टाइप करना है
• पूरी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट करना है फिर आपका केवाईसी वेरीफिकेशन होगा केवाईसी वेरीफिकेशन हो जाने के बाद कार्ड अप्लाई हो जाएगा
कार्ड अप्लाई हो जाने के बाद 7 से 8 दिन में आपका एड्रेस पर ऐसी क्रेडिट कार्ड डिलीवर कर दिया जाएगा फिर आपका इस्तेमाल कर सकते हैं गूगल पे से आपको लिंक करना है कार्ड को इस्तेमाल करना है google pay se credit card kaise apply kare
दोस्तों ध्यान रखना है यह कार्ड आपको गूगल पे के साथ लिंक करना होगा सभी ट्रांजैक्शन गूगल पे के साथ ही करना होगा क्योंकि यह कार्ड गूगल पे कंपनी द्वारा पार्टनर शिफ्ट किया गया है इसलिए गूगल पे के साथ लिंक करना है सभी ट्रांजैक्शन गूगलपे ही करना होगा google pay se credit card kaise apply kare