फ्लिपकार्ट पर कोई सामान कैसे बेचे। Flipkart Par Koi Saman Kaise Beche

Flipkart Par Koi Saman Kaise Beche: फ्लिपकार्ट एक ecommerce वेबसाइट है, इस वेबसाइट का एप्लीकेशन भी सभी User Flipkart का Application भी इस्तेमाल करते है, सबसे पहले आप यह जान लीजिए की जब हम किसी प्रोडक्ट का Order करते है, तो उस प्रोडक्ट को Flipkart नहीं भेजता है, यह Product उन लोगो के पास से आता हैं, जो लोग पहले से फ्लिपकार्ट से जुड़े हुए हैं, प्रोडक्ट पहुंचने का काम delivery boy करता हैं,

Telegram Group Join Now

अगर आप अपने प्रोडक्ट को Flipkart पर बेचना चाहते है, तो आप इस लेख को पढ़िए इस लेख में Product को कैसे आप फ्लिपकार्ट पर बेच सकते है, यह विस्तार से आपको पढ़ने के लिए मिलेगा,

Flipkart Par Koi Saman Kaise Beche – Overview

आर्टिकल का नाम Flipkart Par Koi Saman Kaise Beche
आज का टॉपिक फ्लिपकार्ट पर सामान बेचने की जानकारी
Company का नाम Flipkart
officiall वेबसाइट Link
Article Update Date 21/04/2025

Flipkart Par Koi Saman Kaise Beche

Flipkart पर कोई भी सामान बेचने के लिए आपको पहले फ्लिपकार्ट की वेबसइट पर अकाउंट बनाना होगा उसके बाद आपको Seller Account बनाना होगा फिर आपको अपने प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट करना होगा, जब आपका प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हो जाता है उसके बाद वेबसाइट पर Show होव लगता है यदि कोई User देखने के बाद उसे order कर देता है तो आपके पास एक Massege आता हैं, इसमें Address लिखा रहता है, नाम नंबर सभी Customer की जानकारी लिखी होती हैं, अब आपको उस Order को पहले पढ़ना है किस प्रोडक्ट का है उसके बाद आपको उस प्रोडक्ट को Pack करना है फिर कुछ एक दो दिन के बाद आपके स्थान पर फ्लिपकार्ट का Delivery Boy आएगा आपसे प्रोडक्ट प्राप्त करेगा तथा कस्टमर तक पंहुचा देगा, Customer के पास प्रोडक्ट पहुंचने के बाद आपके अकॉउंट में फ्लिपकार्ट पैसे भेज देगा,

ये भी पढ़ें : बिना पैसा लगाएं ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं पूरी जानकारी यहां देखें।

पहले आप यह समझ लीजिए की जब आप प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट डिलीवरी Boy को देंगे तो पैसे आपको तुरंत नहीं मिलेंगे, पहले प्रोडक्ट कस्टमर के पास जाएगा इसके बाद कस्टमर पैसे Flipkart को Pay करेगा, आपका जो Product sell हुआ है उसका commission रखकर फ्लिपकार्ट आपके पैसे आपके Account में भेज देगा, इस तरह से फ्लिपकार्ट पर पूरी तरह से काम होता हैं, अगर आप अपने किसी समाना को फ्लिपकार्ट के साथ बेचना चाहते है, तो पहले आपको seller अकाउंट बनाना होगा चलिए पहले हम सेलर अकाउंट बनाना सीख लेते है, इसके बाद प्रोडक्ट को कैसे लिस्ट करना है यह पढ़ेंगे और यह जानकरी प्राप्त करके अपने सामान को फ्लिपकार्ट पर बेचना शुरू कर सकते हैं,

Flipkart Par Seller Account Kaise Banaye?

Flipkart वेबसाइट पर seller अकाउंट कैसे बनाना है आप जानना चाहते है तो आप यहाँ लिखे सभी स्टेप्स को पढ़िए,

  1. Seller.flipkart.com Website पर जाएं।
  2. “Start Selling” पर Click करें।
  3. अपना Mobile Number डालकर OTP से Verify करें।
  4. GST नंबर, PAN कार्ड, और Bank Details भरें।
  5. Business का नाम और पता डालें।
  6. Product List करें और बिक्री शुरू करें।

Seller.flipkart.com Website पर जाएं।

सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर जाना है, वेबसाइट पर जाने के बाद आपको seller पेज पर जाना है, आप इस पेज पर सर्च करके जा सकते हैं या आप यहाँ पर लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हैं, Seller.flipkart.com इस लिंक पर क्लिक करके आप सीधे Login पेज पर आ जाएंगे,

Flipkart Par Koi Saman Kaise Beche

“Start Selling” पर Click करें।

इस पेज पर आने के बाद आपको सबसे पहले दो Right Side में ऊपर देखना है दो ऑप्शन देखने के लिए मिलेंगे एक Login दूसरा Start Selling आपको नया अकाउंट बनाने के लिए पहले Start Selling पर क्लिक करना हैं,

अपना Mobile Number डालकर OTP से Verify करें।

Start Selling पर क्लिक करने के बाद आपको इस तरह का पेज देखने के लिए मिलेगा जो आप यहाँ पर देख रहे है यहाँ पर आने के बाद आपको सबसे पहले Mobile Number लिखना हैं इसके बाद Send OTP पर क्लिक करना है अब आपके सामे OTP का Section खुलेगा और OTP आपके नंबर पर आएगा आपको OTP दर्ज कर देना हैं इसके बाद Email Id लिखना हैं और GSTIN Number दर्ज करना है और Register Continue पर क्लिक कर देना है,

Register Continue पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आने के बाद आपको सबसे पहले एक Password दर्ज करना है इसके बाद आपको अपना नाम लिखना है और Display पर जो नाम दिखाना चाहते है उस नाम को लिखना है इसके बाद Continue पर क्लिक कर देना हैं

GST नंबर, PAN कार्ड, और Bank Details भरें।

GST का नंबर लिखना है अगले पेज पर और आपको अपने पैन कार्ड के नंबर को दर्ज करना है तथा अपने दस्तावेज के फोटो को अपलोड करना है इसके बाद आपको पानी बैंक डिटेल्स भी दर्जा करना हैं इसके बाद आगे आ जाना हैं,

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें पूरी जानकारी यहां देखें।

सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद आपको अपने बिज़नेस के बारे में जानकारी को देना है जानकारी आप इंग्लिश में लिख सकते है और बताना है आपका काम किस बारे में है आप क्या बेचना चाहते है, उसके बाद आपका अकाउंट फ्लिपकार्ट पर बन जाएगा, अकाउंट बन जाने के बाद अकाउंट में आपको अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करना होगा लिस्ट करने के लिए आपको क्या करना है कैसे लिस्ट करना है यह आप पड़ना शुरू कीजिए।

Flipkart Par Product Listing Kaise Kare?

फ्लिपकार्ट में अकाउंट बन जाने के बाद आपको अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करना है प्रोडक्ट लिस्ट करने के बाद ही आपका प्रोडक्ट sell होगा तो प्रोडक्ट को लिस्ट करने के लिए आपको क्या करना है यह आप पढ़िए।

  • सबसे पहले आप Flipkart Seller Panel में Login करें,
  • इसके बाद आपको “Listings” Section में जाना हैं,
  • अब आपको “Add New Listing” पर क्लिक करना हैं,
  • आपको सबसे पहले प्रोडक्ट की कैटेगरी चुनना हैं,
  • आपको अपने प्रोडक्ट का नाम और ब्रांड लिखना हैं,
  • प्रोडक्ट की डिटेल्स भरें, (जैसे – MRP, Selling Price, Description आदि)
  • प्रोडक्ट की अच्छी Quality वाली Images अपलोड करना हैं
  • Stock में Quantity और SKU कोड डालना हैं
  • शिपिंग और डिलीवरी की जानकारी दर्ज करना हैं
  • “Save and Submit” पर क्लिक करें,

आपका अब प्रोडक्ट लिस्ट हो जाएगा,

अंतिम शब्द

इस लेख में Flipkart Par Koi Saman Kaise Beche इसकी पूरी जानकारी दी हैं आपने इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ा है तो आपको समझ आ गया होगा की आप अपने प्रोडक्ट को कैसे बेच सकते हैं, इस लेख में Flipkart Par Seller Account Kaise Banaye? और प्रोडक्ट लिस्ट कैसे करना है यह सभी जानकारी दी है अगर अब कुछ पूछना है तो कमेंट में लिख सकते हैं, लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद।

Flipkart से जुड़े जरुरी सवालों के जवाब

आपने इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ा है तो आप अब यहाँ पर लिखे जरुरी प्रश्न उत्तर भी जरूर पढ़ें,

प्रश्न 1 : क्या जीएसटी नंबर फ्लिपकार्ट पर प्रोडक्ट बेचने के लिए चाहिए ?

उत्तर : जी हां दोस्तों फ्लिपकार्ट पर अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए आपके पास जीएसटी रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है बिना जीएसटी के आप अपने प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट कंपनी के साथ नहीं भेज सकते हैं ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको जीएसटी नंबर लेना होगा। 

प्रश्न 2 : जीएसटी नंबर लेने में क्या खर्च आता है?

उत्तर : जीएसटी नंबर लेने में ज्यादा खर्च नहीं आता है हजार रुपए से लेकर ₹2000 तक खर्च आ सकता है

प्रश्न 3 : फ्लिपकार्ट पर सामान बेचने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए?

उत्तर : फ्लिपकार्ट पर सामान बेचने के लिए आपके पास अच्छा प्रोडक्ट होना चाहिए जीएसटी नंबर होना चाहिए बैंक अकाउंट होना चाहिए आपका आधार कार्ड पैन कार्ड होना चाहिए आधार कार्ड से बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर सक्रिय होना चाहिए ईमेल आईडी होनी चाहिए यह सब है तो आप फ्लिपकार्ट से जुड़ सकते हैं तथा अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।

प्रश्न 4 : क्या में अपना सामान फ्लिपकार्ट पर बेच सकता हूँ

उत्तर : जी हां दोस्तों यदि आप सही जानकारी को प्राप्त करके फ्लिपकार्ट पर सेलर अकाउंट बना लेते हैं प्रोडक्ट अपलोड कर देते हैं उसके बाद आपको अवश्य ऑर्डर मिलेंगे और आप आसानी से फ्लिपकार्ट पर अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।

Flipkart Par Koi Saman Kaise Beche,Flipkart Par Koi Saman Kaise Beche,Flipkart Par Koi Saman Kaise Beche

Leave a comment