बिना गारंटी के एजुकेशन लोन पाने का तरीका! education loan kaise milta hai
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे सरकारी फाउंड वेबसाइट पर अगर आप भी बिना गारंटी के एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा बताए गए सभी लाइन को स्टेप बाय स्टेप पढ़ना होगा। तो दोस्तों आपको पता ही होगा कि आज के समय में एजुकेशन के लिए पैसों की सख्त जरूरत होती है लेकिन पैसा नहीं है तो आज हम बताएंगे कि बिना गारंटी के एजुकेशन लोन कैसे पाए इसीलिए आप इसलिए को अंत तक जरूर पढ़ें education loan kaise milta hai
education loan kaise milta hai
दोस्तों आज के समय में एजुकेशन रहना बहुत ही जरूरी है अगर आपके पास एजुकेशन है तो आप इस दुनिया में कहीं भी जॉब कर सकते हैं मगर दोस्तों एजुकेशन लेने के लिए पैसों की कुछ रुकावटें आती है जिसके कारण हम एजुकेशन नहीं कर पाते हैं तो हम आज इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं एजुकेशन के लिए लोन कैसे ले education loan kaise milta hai
दोस्तों अगर आपको अच्छी कॉलेज में एडमिशन हो जाती है तो उसमें पैसों की ज्यादा मांग होती है लेकिन आपके पास पैसा नहीं रहता है तो आप कई बार रिश्तेदारों से भी लेकर काम चला लेते हैं लेकिन हम बताएंगे कि बिना रिश्तेदार बिना घर के पैसों से कैसे हम अपनी कॉलेज की फीस भर तो दोस्तों हम बता दे की एजुकेशन से भी लोन प्राप्त होता है एजुकेशन से लोन लेने के लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को स्टेप बाय स्टेप पढ़ना पड़ेगा तभी आप एजुकेशन लोन ले सकते हैं।
# एजुकेशन लोन कितने प्रकार के होते हैं:-
एजुकेशन लोन चार प्रकार के होते हैं जो निम्नलिखित हैं:-
1= अंडरग्रेजुएट लोन:- इसमें 12वीं के बाद पढ़ाई के लिए आपको पैसा मिलता है।
2= करियर एजुकेशन लोन:- इसमें किसी करियर ओरिएंटल कोर्स के लिए आपको पैसा मिलता है।
3= प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन:- इसमें आपको किसी पोस्ट ग्रेजुएट जैसे कि पीजी , डिप्लोमा को पूरा करने के लिए आपको पैसा मिलता है।
4= पेरेंट्स लोन:- उन पेरेंट्स को यह लोन मिलता है जो बच्चों की पढ़ाई के लिए लोन लेना चाहते हैं। इसके लिए सह आवेदक की जरूरत पड़ती है education loan kaise milta hai
ये भी पढ़ें : बिजनेस करने के लिए मुद्रा लोन कैसे लिया जाता है मुद्रा लोन के बारे में पूरी जानकारी
कितना और कैसे मिलता है लोन?
दोस्तों हम सारी जानकारी बताएंगे कि आपको एजुकेशन की तरफ से कितना और कैसे लोन मिलेगा यह सारी जानकारी में इसलिए के माध्यम से बताने वाला हूं इसीलिए आप इसलिए को स्टेप बाय स्टेप जरूर पढ़ें education loan kaise milta hai
* कैसे मिलता है लोन:-
• भारत के प्रीमियम कॉलेज में एडमिशन लेने वाले छात्रों को बैंक स्कॉलर की कैटेगरी में रखती है।
• इन्हें सबसे आसानी से लोन मिल जाता है ज्यादातर स्टूडेंट को इनकम प्रूफ भी नहीं लगता है।
• स्टूडेंट को कॉलेज के एक्सेप्ट एडमिशन एक्सेप्टेंस लेटर के माध्यम से लोन मिलता है।
कितना लोन मिलता है?
आपको बैंकों के द्वारा अलग-अलग कैटेगरी से लोन मिलता है।
A= इसमें स्टूडेंट को 40 लाख तक का लोन मिलता है।
B= इसमें स्टूडेंट को 20 लाख तक का लोन मिलता है।
C= इसमें स्टूडेंट को 7.5 लाख तक का लोन मिलता है।
ये भी पढ़ें : 50 हजार महीने कमाने के लिए यह बिजनेस करें थोड़ा पैसा लगाकर कमाई होगा छप्पर फाड़ खाली जमीन में यह बिजनेस कर सकते हैं
लोन लेने के पहले क्या करें?
• सबसे पहले आप अपनी कोर्स में लगने वाले फीस, रहने खाने का खर्च, किताबें, लैपटॉप सबका अंदाजन खर्चा लिखें।
• और पूरी पढ़ाई में लगने वाली खर्च को एस्टीमेट करले।
इसके बाद अलग-अलग बैंकों में लोन का किस्त कितने दिन में भरा जाएगा कितना इंटरेस्ट रेट लगेगा क्या-क्या लगेगा सब का पता कर ले। सभी बैंक को स्कीम करके अगर जो आपको अच्छा लगे इस बैंक में अपना लोन अप्लाई करें।
कैसे करें अप्लाई?
• सबसे पहले आपको Vidya Laxmi portal पर रजिस्ट्रेशन करना है।
Website Link Click Here
• इसके बाद आप अपने बैंक को सेलेक्ट करना है।
• इसके बाद आपको जानकारी का ऑप्शन खुलेगा उसमें सारी जानकारी दी जाएगी।
• फिर इसके बाद आपका प्रक्रिया कंप्लीट हो जाएगा।
• इसके बाद बैंक में जो सहायक होंगे वह आपको एक फॉर्म देंगे।
ये भी पढ़ें : क्रेडिट कार्ड के लिए कितना सिविल स्कोर होना चाहिए जानें
• इसमें आपको बेसिक बातें भरनी होगी।
• इसके बाद बैंक को अपना आधार कार्ड पैन कार्ड आईडी प्रूफ देना होगा।
• आपको अपना एड्रेस प्रूफ देना होगा।
• पासपोर्ट साइज फोटो देना होगा।
• इसके बाद 10th 12th या ग्रेजुएट उसके बाद कोई पोस्ट लेने तक की मार्कशीट या सर्टिफिकेट के फोटोकॉपी सबमिट करनी होगी।
• इसके बाद आप जिस कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं उस कॉलेज का प्रूफ एवं पैरेंट का प्रूफ आपको देना होगा।
• और जहां से आप अप्लाई कर रहे हैं वहां से पता कर लेती कौन-कौन डॉक्यूमेंट लगेंगे।
• यह लोन सिर्फ भारतीय निवासी को ही दिया जाता है।
• यह लोन लेने के लिए सरकार स्टूडेंट की आगे 16 से 35 के बीच रखी है। education loan kaise milta hai
लोन लेते समय यह 5 बातें जाने:-
1= कितना कॉलेटरल लगेगा?
2= कितने परसेंटेज इंटरेस्ट लगेगा?
3= प्रोसेसिंग फीस, प्री पेमेंट, और लेट फीस कितनी होगी?
4= कोर्स खत्म होने के कितने दिन बाद लोन के किस्ते शुरू होगी?
5= टर्म्स एंड कंडीशंस क्या है?
• भारत में पढ़ाई के लिए 20 लाख तक का लोन मिल सकता है।
एवं मेडिकल कोर्स के लिए 30 लाख तक का लोन मिल सकता है।
• विदेश में पढ़ाई करने के लिए 1.5 करोड़ तक का लोन मिल सकता है।
• अगर आप भारत में पढ़ाई करते तो 7.5 लाख तक का लोन में कोई कोलेट्रॉल नहीं लगेगा।
• अगर आप भारत में 7.5 लाख तक से बेसिक का लोन लेते हैं तो आपको कोलेट्रॉल लगेगा।
• विदेश में पढ़ाई करने के लिए लोन में कोलेट्रॉल लगता है।
• एजुकेशन लोन चुकाने की प्रक्रिया अधिकतर नौकरी लगने के 6 महीने बाद या फिर कोर्स खत्म होने के 1 साल बाद शुरू होती है।
इस समय को मोर इंटीरियर पीरियड कहते हैं।
• इसके बाद आपको लोन चुकाने का समय 15 साल का होता है।
# एजुकेशन लोन के फायदे:-
• इसमें आपको एक साथ अच्छे खासे पैसा मिल जाता है।
• अगर बच्चा किसी प्रीमियम कॉलेज में गया तो बिना कोलेट्रोल का भी लोन मिल जाता है।
• अगर ऐसा ना हो तो भी बैंक आपको किस्ते चुनने की मौका देती है।
• यानी नौकरी लगने के बाद आप अपनी सैलरी के हिसाब से किस्ते भर सकते हैं।
• इसके बाद आपको 8 साल तक के इनकम टैक्स 1961 के तहत आपको इंटरेस्ट का लाभ भी मिल सकता है।
• इसी के चलते भारत सरकार के द्वारा भी एजुकेशन लोन देने की प्रक्रिया को आसान करी हैं।
• इसी करी में 6 जून 2022 को पीएम मोदी ने Jan Samarth Portal लागू किया।
Website Link Click Here
• इस पोर्टल के जरिए सरकार ने अलग-अलग योजना को एक जगह लाने की सूचना की है।
• Jan Samarth Portal के प्रक्रिया में लोन लेने के लिए आसानी से ऑनलाइन ही पृकिया की सूचना की है।
• इसके बाद आप आवेदन की प्रक्रिया को भी चेक कर सकते हैं।
• अगर आपका आवेदन प्रक्रिया खराब है तो आप Grievance Redressal पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
• शिकायत करने के 3 दिन बाद ही आपका जवाब मिल जाएगा।
education loan kaise milta hai,education loan kaise milta hai
सारांश:-
दोस्तों अगर आप भी हमारी इस आर्टिकल को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके और अच्छी तरह से लाइन बाई लाइन पढ़ेंगे तो आप भी एजुकेशन लोन अप्लाई कर सकते हैं। “धन्यवाद”education loan kaise milta hai