डीबीटी से कौन बैंक लिंक है कैसे चेक करें dbt se link account kaise check kare

By subodh kumar

Published on:

डीबीटी से कौन बैंक लिंक है कैसे चेक करें : नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है सरकारी फाउंड वेबसाइट पर आज के इस आर्टिकल में जानकारी देने वाला हूं डीबीटी से कौन सा खाता लिंक है कैसे चेक करना है डीबीटी के साथ जो भी बैंक खाता लिंक होगा 1 मिनट में चेक हो जाएगा, डीबीटी के साथ बैंक खाता लिंक नहीं होगा तो जल्दी से जल्दी बैंक खाता डीबीटी से लिंक करना होगा।

WhatsApp Group Join Group
Telegram Group Join Now

डीबीटी से कौन बैंक लिंक है कैसे चेक करें

आपको पता होगा आज के समय में डीबीटी के माध्यम से ही सरकारी योजना का पैसा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। अगर आपका बैंक खाता डीबीटी के साथ लिंक नहीं है तो सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा इसलिए बैंक खाता डीबीटी से लिंक होना जरूरी है। ताकि सरकारी योजना का लाभ आसानी से मिल पाए। डीबीटी के माध्यम से ऑटोमेटिक बैंक अकाउंट में योजना का पैसा ट्रांसफर किया जाता है कुछ लोग का खाता डीबीटी के साथ लिंक होता है कुछ लोग का खाता डीबीटी से लिंक नहीं होता है।

आधार कार्ड पर कितना सिम कार्ड खरीदा है कौन-कौन सा नंबर आधार कार्ड से चालू है कैसे पता करें इसके बारे में पूरी जानकारी बताएगया है।

डीबीटी से कौन सा बैंक खाता लिंक है चेक करने के लिए दो तरीका है सबसे पहला तरीका है आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं दूसरा तरीका है एनपीसीआई के ऑफिसियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाला हूं एनपीसीआई के ऑफिस से वेबसाइट द्वारा कैसे चेक कर सकते हैं डीबीटी के साथ कौन सा बैंक खाता लिंक है जो भी बैंक खाता लिंक होगा चेक हो जाएगा आसानी से 

डीबीटी से कौन सा बैंक का अकाउंट लिंक है कैसे चेक करें 

हमारे द्वारा बताए तरीका कांस्टेबल स्टेप फॉलो कीजिए 1 मिनट में चेक हो जाएगा बैंक अकाउंट डीबीटी से लिंक है या नहीं अगर लिंक है तो कौन सा बैंक अकाउंट लिंक है उसका नाम देखने को मिल जाएगा। 

• सबसे पहले आपको NPCI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। 

• NPCI ऑफिशल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया है लिंक पर क्लिक कीजिएगा वेबसाइट खुल जाएगा। 

• वेबसाइट को जाने के बाद आपको ध्यान से देखना है एक ऑप्शन होगा consumer का उस पर क्लिक करना। 

डीबीटी से कौन बैंक लिंक है कैसे चेक करें

• consumer का ऑप्शन कुछ इस तरीके से देखने को मिलेगा तस्वीर में आप देख सकते हैं।  

• फिर आपके सामने एक दूसरा ऑप्शन आएगा यहां पर बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेगा। 

• आपको Bharat Aadhar Seeding वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 

फ्री सिलाई मशीन योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरना है कौन सा दस्तावेज लगता है कौन पात्रता होगा कैसे आवेदन होगा पूरी जानकारी इसआर्टिकल में।

• थोड़ा देर process होगा फिर आपको दूसरा ऑप्शन आएगा यहां आपको ध्यान से देखना है।  

• आपको अपना आधार कार्ड का नंबर टाइप करना है कैप्चा कोड टाइप करना होगा। 

• आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी टाइप करके नीचे check status पर क्लिक करना है। 

• फिर आपको नीचे check status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

इस तरीके से आप NPCI के ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा DBT से लिंक बैंक अकाउंट चेक कर सकते हैं हमने आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दिया है किसी भी तरह का समस्या है तो आप लोग मुझे कमेंट करें हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े प्रतिदिन आपको नई-नई जानकारी व्हाट्सएप चैनल पर मिलेगा इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 

डीबीटी से कौन बैंक लिंक है कैसे चेक करें,डीबीटी से कौन बैंक लिंक है कैसे चेक करें,डीबीटी से कौन बैंक लिंक है कैसे चेक करें,डीबीटी से कौन बैंक लिंक है कैसे चेक करें

Leave a comment