Google Pay से Axis Bank का क्रेडिट कार्ड बनाए

By subodh kumar

Published on:

Google Pay से Axis Bank का क्रेडिट कार्ड बनाए  : नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है सरकारी फाउंड वेबसाइट पर आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाला हूं Google pay द्वारा एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करना है अगर आपको क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता है कार्ड लेना चाहते हैं तो  एक्सिस बैंक का एक क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं बहुत आसान तरीका से यहां से कार्ड अप्लाई किया जाता है स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं।

Google Pay से Axis Bank का क्रेडिट कार्ड बनाए

गूगल पे द्वारा एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड मिलेगा इस कार्ड से आपको बहुत सारे फायदा मिलेगा Google Pay App में इस कार्ड को लिंक कर सकते हैं उसके बाद क्रेडिट कार्ड द्वारा कोई भी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं अलग-अलग ट्रांजैक्शन पर अलग-अलग कैशबैक दिया जाता है सबसे अच्छी बात यह है गूगल पे से जो भी कार्ड अप्लाई होगा गूगल पे के साथ लिंक कर सकते हैं ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Group
Telegram Group Join Now

ये भी पढ़ें : बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता खोले घर बैठे अपने मोबाइल से संपूर्ण जानकारी इस लेख में

क्रेडिट कार्ड के फायदा क्या है 

एक्सिस बैंक के कार्ड मिलेगा गूगल पे द्वारा इसका फायदा क्या है इसके बारे में आपको विस्तार से समझना होगा तभी आपको कर अप्लाई करना चाहिए। 

• गूगल पे द्वारा इस Card से किसी प्रकार का ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको 1.5% का कैशबैक मिलेगा सभी ट्रांजैक्शन पर। 

• Zomato,OLA,Swiggy पर Google Pay इस कार्ड द्वारा पैसा Pay करते हैं तो 4% का कैशबैक मिलेगा. 

• गूगल पे द्वारा इस कार्ड से ,बिल जमा,मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो 5% का कैशबैक मिलेगा। 

• कैशबैक जो भी आपको मिलेगा अगले दिन आपके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर हो जाता है। 

• इस कार्ड का जॉइनिंग फीस ₹499 प्लस जीएसटी है 45 दिन में ₹10000 खर्च करते हैं तो जॉइनिंग फीस वापस मिल जाएगा। 

• 1 साल में अगर आप ₹200000 खर्च कर लेते हैं इस कार्ड द्वारा तो वार्षिक फीस रिवर्स कर दिया जाता है। 

इस कार्ड से आप ₹12000 सालाना कैशबैक कमा सकते हैं कार्ड पर आपको अनेक प्रकार का कैशबैक देखने को मिल जाता है हमने आपको जो ज्यादा फेमस उसी के बारे में बताया है। 

क्रेडिट कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट क्या चाहिए। 

• आपके पास आधार कार्ड होनाचाहिए। 

• आपके पास ओरिजिनल पैन कार्ड होना चाहिए।

• आपके पास एक मोबाइल नंबर चाहिए। 

• आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए। 

ये भी पढ़ें : पेटीएम से ₹50000 तक का पर्सनल लोन कैसे ले संपूर्ण जानकारी मिलेगा इस लेख में।

गूगल पे से क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें 

• सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Pay ऐप ओपन करें। 

• गूगल पर होम स्क्रीन पर क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें। 

• गूगल पे स्क्रीन पर इस तरीके से क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन देखने को लगा तस्वीर में देखसकते हैं। 

Google Pay से Axis Bank का क्रेडिट कार्ड बनाए

• क्रेडिट कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। नीचे start application  पर क्लिक करना। 

• आपका मोबाइल नंबर ईमेल आईडी देखने को मिलेगा continue पर क्लिककरना है। 

• पिन कोड टाइप करना है, अपना नाम, पैन कार्ड नंबर, Next पर क्लिक करना है। 

•salarid या सेल्फ बिजनेस चयन करना होगा फिर महीने का कमाई कितना है टाइप करना है Next पर क्लिक करे। 

• फिर आपको nationality बताना है, marriage status बताना है कुछ इस तरीके से पूरी जानकारी टाइप करनाहै। 

• 1 मिनट आपको इंतजार करना है कार्ड अप्रूव होगा फिर आपको वीडियो केवाईसी करना होगा। 

• वीडियो केवाईसी में आपको पर्सनल जानकारी कंफर्म करेगा जो जो आपने टाइप किया है पूछेगा। 

• आपको अपना पैन कार्ड दिखाना है महीने का कमाई बताना है जन्मतिथि बताना है। 

• वीडियो केवाईसी पूरा हो जाने के बाद कार्ड अप्लाई हो जाएगा 7 से 8 दिन बाद कार्ड आपके घर पर आ जाएगा। 

• कार्ड घर पर आ जाता है तो आप अपना कार्ड का पिन बनाना होगा उसके बाद गूगल पे से लिंक करनाहै। 

फिर आप एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से गूगल पे द्वारा बिजली बिल भर सकते हैं मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं रूम का एग्रीमेंट पे कर सकते हैं किसी को पैसा भेज सकते हैं ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं जितने भी काम है सारे काम इसी कार्ड द्वारा कर सकते हैं Google Pay से Axis Bank का क्रेडिट कार्ड बनाए।

एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पैसे खर्च करना है पैसे को ₹45 दिन बाद वापस करना होता है अगर आप पूरा पैसा वापस करना चाहते हैं तो कर सकते हैं वरना किस्त बनाकर भी पैसे वापस कर सकते हैं Google Pay से Axis Bank का क्रेडिट कार्ड बनाए।

Google Pay से Axis Bank का क्रेडिट कार्ड बनाए,Google Pay से Axis Bank का क्रेडिट कार्ड बनाए,Google Pay से Axis Bank का क्रेडिट कार्ड बनाए,Google Pay से Axis Bank का क्रेडिट कार्ड बनाए

Leave a comment