केनरा बैंक शिशु मुद्रा लोन योजना canara bank shishu mudra loan kaise le

केनरा बैंक से शिशु मुद्रा लोन कैसे अप्लाई करें : नमस्कार दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है सरकारी फाउंड canara bank shishu mudra loan kaise le वेबसाइट पर आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाला हूं अगर आपके पास केनरा बैंक का अकाउंट है तो आपको ₹50000 का पर्सनल मिलेगा घर बैठे आप मोबाइल से अप्लाई कर सकते हैं कैसे आपको अप्लाई करना है क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा पूरी जानकारी इस आर्टिकल में आपको मिलेगा 

canara bank shishu mudra loan kaise le

अगर आप केनरा बैंक का खाताधारक है तो आपके लिए खुशखबरी है केनरा बैंक अपने खाताधारक के लिए शिशु मुद्रा लोन का सुविधा लाया है शिशु मुद्रा लोन के लिए कितना आपको ब्याज दर लगेगा कितना लोन का अमाउंट मिलेगा आप जानना चाहते हैं तो इस लेख में बने रहे पूरी जानकारी मिलेगा उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको पसंद आएगा

WhatsApp Group Join Group
Telegram Group Join Now

अगर आप बैंक का चक्कर लगाकर थक चुके हैं आपको लोन नहीं मिला है तो केनरा बैंक में खाता खुलवा सकते हैं केनरा बैंक अपने खाताधारक को ध्यान में रखते हुए शिशु मुद्रा लोन का योजना लाया है इस योजना के तहत आप घर बैठे अपने मोबाइल से ₹50000 का लोन अप्लाई कर सकते है केनरा बैंक का ऑफिशियल ऐप से कर सकते हैं canara bank shishu mudra loan kaise le

ये भी पढ़ें : आपके नाम से कितना सिम कार्ड चालू है कैसे पता करें पूरी जानकारी इस आर्टिकल में

ये भी पढ़ें : गूगल पे से 15000 का  पर्सनल लोन कैसे लें पूरी जानकारी इस आर्टिकल में

केनरा बैंक शिशु मुद्रा लोन के लिए पात्रता ?

केनरा बैंक से शिशु मुद्रा लोन लेने के लिए कुछ पात्रता रखा जाता है जिसको आपको फॉलो करना होता है अगर आप इस पात्रता को फॉलो नहीं करते हैं तो केनरा बैक आपको लोन नहीं देगा इसलिए पता होता होना जरूरी है। 

• आवेदक की आयु 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

• आवेदन करने वाले की मासिक आय ₹25000 अवश्य होनी चाहिए।

• आवेदक बिजनेस मैन या नौकरी कर रहे हो सकते हैं।

• आवेदक का सिबिल स्कोर 700 या इससे अधिक होना चाहिए।

केनरा बैंक शिशु मुद्रा लोन के लिए दस्तावेज ?

किसी भी बैंक से या किसी भी संस्था से पर्सनल लोन लेने के लिए दस्तावेज काफी ज्यादा मायने रखता है अगर आपके पास मुख्य दस्तावेज नहीं होता है तो आप लोन के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं इसलिए दस्तावेज होना भी जरूरी होता है दस्तावेज काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट होता है canara bank shishu mudra loan kaise le

• आधार कार्ड होना चाहिए। 

• पैन कार्ड होना चाहिए। 

पहचान पत्र – 

वोटर आईडी कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट की कॉपी

राशन कार्ड (इसमें से कोई एक)

• अंतिम तीन महीनों का बैंक स्टेटमेंट

• एप्लीकेशन डाउनलोड होना चाहिए 

• मोबाइल नंबर होना चाहिए 

• पासपोर्ट साइज फोटो

केनरा बैंक शिशु मुद्रा लोन के लिए अप्लाई प्रोसेस ?

केनरा बैंक का खाताधारक है लोन के लिए अप्लाई करना है तो हमारे द्वारा बताए तरीका को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना आसानी से केनरा बैंक के ऐप द्वारा लोन अप्लाई कर सकते हैं canara bank shishu mudra loan kaise le

• सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करना होगा। 

• प्ले स्टोर में आपको canara bank app सर्च करना है एप्लीकेशन जगह डाउनलोड करना है। 

• डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल करना अपने मोबाइल में। 

• उसके बाद अपना नेट बैंकिंग चालू करना है नेट बैंकिंग बैलेंस चालू है तो आपके लॉगिन करना है। 

• नेट बैंकिंग से लॉगिन कर लेना है नेट बैंकिंग चालू है तो सबसे पहले नेट बैंकिंग से लॉगिन करना है। 

• Login करने के बाद एप्लीकेशन के होम स्क्रीन पर एक लोन का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है। 

• फिर आपको केनरा बैंक का Shishu Mudra Loan का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना है। 

• फिर आपको पूछेगा क्या आप canara बैंक खाताधारक है तो आपको Yes पर क्लिककरना है। 

• फिर आपको अपना मोबाइल नंबर टाइप करना है जो केनरा बैंक के साथ लिंक है ओटीपी टाइप करके लोगों करना है। 

• फिर आपके सामने केनरा बैंक शिशु मुद्रा लोन का लोन एप्लीकेशन खुल जाएगा लोन एप्लीकेशन सही से भरना होगा। 

• लोन एप्लीकेशन में आधार कार्ड का फोटो अपलोड करना होगा ,पैन कार्ड का फोटो अपलोड करना है अपना फोटो अपलोड करना होगा उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करना होगा उसका सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा। 

• सारी चीज भरने के बाद फाइनल आपको सबमिट करना है लोन एप्लीकेशन बैंक के पास पहुंच जाएगा। 

• पूरी जानकारी आपका जांच पड़ताल किया जाएगा राज प्रताप करने के बाद लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा canara bank shishu mudra loan kaise le

इस तरीके से घर बैठे अपने मोबाइल से केनरा बैंक से शिशु मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आपको बड़ा करने की कभी भी आवश्यकता नहीं पड़ेगा घर बैठे आपको अप्लाई करना है बस आपको अपना आधार कार्ड पैन कार्ड सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा सही-सही उसके बाद लोन का पैसा मिल जाएगा canara bank shishu mudra loan kaise le,canara bank shishu mudra loan kaise le,canara bank shishu mudra loan kaise le

canara bank shishu mudra loan kaise le

मेरा नाम सुबोध कुमार इस वेबसाइट का Owner हूं हमारे वेबसाइट पर आपको Banking -Sarkari Yojana- Share Market जुड़ी अधिक से अधिक जानकारी मिलेगा Banking से जुड़ी ज्यादा पोस्ट मिलेगा सभी बैंक पर धन्यवाद You Have A Nice Day 👍👍👍

Leave a comment