ब्यूटी पार्लर कैसे खोलें : आज के समय में हर कोई सुंदर और स्मार्ट देखना पसंद करता है एक रिपोर्ट के मुताबिक इस समय ब्यूटी पार्लर का बिजनेस लगभग 11 करोड़ तक पहुंच गया हैbeauty parlour kaise khole ब्यूटी पार्लर में काम तेजी से बढ़ रहा है अगर आपको भी ब्यूटी शौक है तो आप ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए आप अपने घर पर ही खोज सकते हैं इसके लिए कहीं जाना नहीं पड़ेगा beauty parlour kaise khole
ब्यूटी पार्लर खोलकर पैसे कमा सकते हैं आपको पता होगा आजकल महिलाएं लड़कियों ज्यादातर बाल कटिंग फेशियल मेहंदी इस तरीके का काफी ज्यादा डिमांड हो रहा है अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो आप अपने ग्रामीण क्षेत्र में ही ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं अगर आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं तो आप अपने आसपास के एरिया में ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं beauty parlour kaise khole
beauty parlour kaise khole
आपको पता होगा ब्यूटी पार्लर एक ऐसा काम है जो साल के प्रतिमा मिल जाता है और ज्यादातर किसी फेस्टिवल या किसी त्योहार पर ज्यादा से ज्यादा ब्यूटी पार्लर का काम आता है इसलिए हम आपको सलाह देना चाहता हूं अगर आप ब्यूटी पार्लर का अपने एरिया में काम शुरू करते हैं तो काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसमें ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट आपको देखने को मिलेगा beauty parlour kaise khole
ब्यूटी पार्लर के लिए कैसे करें शुरुआत
• ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए सबसे पहले आपको अंदाजा लगाना होगा आपके पास कितना पैसा है
• ब्यूटी पार्लर आप ₹1000 से भी खोल सकते हैं अगर आपके पास पैसा है तो ₹100000 खर्च करके भी खोल सकते हैं
• इसलिए सबसे पहले अपने बजट का अंदाजा लगाना जरूरी है और अपने बजट के अनुसार ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए प्लानिंग करें
• ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए अपने घर से शुरू कर सकते हैं अपने आसपास के एरिया में लोगों को जानकारी देना होगा ब्यूटी पार्लर के बारे में
ये भी पढ़ें : फेसबुक से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है
• ब्यूटी पार्लर शुरुआती में आप अकेले करना चाहते हैं तो कर सकते हैं नहीं तो आपके परिवार में कोई सदस्य है तो उसको भी शामिल कर सकते हैं
• अगर आपके पास ब्यूटी पार्लर का ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आता है तो आपको एक स्टाफ रखना होगा क्योंकि ज्यादा रात आने पर आपके स्टाफ रखना ही पड़ेगा
• ब्यूटी पार्लर में बहुत सारे काम होते हैं जैसे मेहंदी नेल आर्ट हेयर स्टाइल मेकअप इस तरीके का काम करने के लिए स्टाफ रखना ही जरूरी होता है
• शुरुआती में अगर आपके ब्यूटी पार्लर में काम ग्राहक आता है तो आप खुद से मैनेज कर सकते हैं जैसे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आने शुरू होगा तो आपके स्टाफ रखना पड़ेगा
ब्यूटी पार्लर के लिए कितनी जगह होना चाहिए
• अगर आप चाहे तो ब्यूटी पार्लर अपने घर के किसी भी कमरे में या फिर घर के गेराज आदि में शुरू कर सकते हैं धीरे-धीरे जब काम बढ़ने लगेगा तो आपके कमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर एक बड़े हॉल का जरूरत पड़ सकता है beauty parlour kaise khole
ब्यूटी पार्लर के लिए क्या चाहिए
• हेयर स्टाइलिंग चेयर
• मसाज टेबल
• फर्स्ट एड बॉक्स
• रिलैक्सिंग म्यूजिक
• टिशूज टॉवल
• मैनीक्योर टेबल ,पेडीक्योर चेयर
• सीजर एंड कोब
• हेयर ड्रायर
• कॉटन बुल
• बाउल
• डिस्पोजेबल ग्लव्स
ये भी पढ़ें : लड़की के लिए पैसा कमाने का सबसे अच्छा एप्लीकेशन पूरी जानकारी इस आर्टिकल में
ब्यूटी पार्लर के लिए विभिन्न प्रकार के फेस मास्क त्वचा के अनुसार रखें
• पीलिंग मास्क _ यह फेस मार्क्स सूखने के बाद झिल्ली जैसा रूप ले लेता है सूखने पर इन्हें खींचकर त्वचा से हटा दिया जाता है beauty parlour kaise khole
• फ्रूट बेस मास्क _ यह मार्क्स फल के रस या उसके गुंडे के बने होता है
• सेटिंग मास्क _ यह मास्क सुखकर सख्त हो जाता है इसलिए इसे जल्दी ही हटा दिया जाता है।
• नॉन सेटिंग मास्क : यह पैक सख्त नहीं होता है इसे 15 से 20 मिनट तक त्वचा पर लगाने के बाद धो दिया जाता है इसलिए ध्यान रखें
• वेजिटेबल मास्क: यह मास्क तेलीय त्वचा के लिए अच्छा है इसमें सब्जियों का रस और गुड्डा मिला होता है
ब्यूटी पार्लर के लिए प्रॉडक्ट खरीदना
अपने ब्यूटी पार्लर के लिए जैसे : हेयर ड्रायर, मसाज क्रीम, सीजर, मेकअप किट, मैनीक्योर ,पेडीक्योर किट ,अन्य पार्लर का सामान आप किसी तोक की दुकान जाकर ले सकते हैं इससे आपको बचत ही होगी जो सामान ले उसकी एक्सपायरी डेट जरूर देख ले।
ग्राहक के हेयर ड्राई लगाते समय ध्यान रखें
• बोतल पर लिखा हुआ रहता है उसके अनुसार एनीमेशन बनाएं
• बालों को रंगने के लिए उतना ही मिशन बनाएं जितना आपको जरूरत हो अगर वह बच जाए तो उसे फेंक दे क्योंकि बचा हुआ दोबारा प्रयोग में नहीं लाया जा सकता है
• मिशन तैयार करने के लिए कांच का बर्तन इस्तेमाल करें
• डाई को हमेशा ठंडी व अंधेरे जगह पर रखें क्योंकि सूर्य की किरण रसायन पर अवांछित प्रभाव डाल सकता है
• दाई करते समय कपड़ों पर ध्यान रखें क्योंकि इसका रंग कपड़ों से नहीं निकलता है इसलिए ध्यान देना जरूरी है
ये भी पढ़ें : अमेजॉन से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है
ब्यूटी पार्लर से कितना कमाई होगा
ब्यूटी पार्लर से शुरुआती दौर में आप 10 से ₹12000 महीना कमा सकते हैं और धीरे-धीरे जैसे आपकी ग्राहक ज्यादा होगा आपका मुनाफा वैसे ही ज्यादा होगा कमाई होना आपके ऊपर निर्भर करता है आप चाहे तो अपने पार्लर में नेल्स आर्ट, मेहंदी लगाना जैसे अन्य चीजों की रख सकते हैं इस तरह से जैसे-जैसे आपका काम बढेगा मुनाफा ज्यादा से ज्यादा होगा
ज्यादा जानकारी के लिए ब्यूटी पार्लर कोर्स भी कर सकते हैं
• शहनाज हुसैन इंटरनेशनल ब्यूटी अकैडमी
• अल्पस एकेडमी का हेयर एंड ब्यूटी
• पड़ोस के किसी भी कलर से कोर्स कर सकते हैं
• हबीब हेयर एंड ब्यूटी एकेडमी
ब्यूटी पार्लर के लिए या चार जगह में से किसी एक को चैन कर सकते हैं कोर्स करने के लिए
ब्यूटी पार्लर खोलने से पहले योग्य बातें
• इस्तेमाल किया गया उपकरण को अच्छी तरह से साफ करने के बाद ही दूसरे बार इस्तेमाल करें beauty parlour kaise khole
• फेस पैक व मसाज क्रीम अन्य फेशियल का सामान अच्छे क्वालिटी का ही रखे है क्योंकि यह मुंह त्वचा बड़ी नाजुक होती है इसलिए कई बार सस्ती मिलावट का डर रहता है इसलिए अपने सर्विस को रेट बढ़ा कर रखे लेकिन अच्छे कंपनी का प्रोडक्ट इस्तेमाल करें
• वैक्सिंग के लिए इस्तेमाल की गई पत्तियों को सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल किया जाता है वरना किसी दूसरे को उसे इन्फेक्शन हो सकता है
• हेयर डाई करने वाले ब्रश और कंगियों को अच्छी तरह से धोकर सुखाकर रखें वरना इससे बदबू आने लगता है जिससे ग्राहक को पसंद नहीं आता है
• कटिंग के लिए इस्तेमाल किया गया उपकरणों को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए beauty parlour kaise khole