Bank of Baroda se personal Loan Kaise le बड़ौदा बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें|

Bank of Baroda se personal Loan Kaise le – दोस्तों आज इस लेख में बड़ौदा बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको दूंगा आप इस लेख ध्यान से पढ़िए Bank of Baroda se personal Loan Kaise le? बड़ौदा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या योग्यता चाहिए ? Bank of Baroda से पर्सनल लोन कितना ले सकते हैं ? और सबसे महत्ब्पूर्ण सवाल Bank of Baroda से पर्सनल लोन लेने के लिए Apply कैसे करे ? यह सभी जानकारी इस लेख में पढ़ने को मिलेगी यदि आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आप पढ़ना शुरू कीजिए सबसे पहले आप यह जान लीजिए की पर्सनल लोन क्या हैं ?

WhatsApp Group Join Group
Telegram Group Join Now
Bank of Baroda se personal Loan Kaise le

पर्सनल लोन क्या हैं ?

जब हम अपने निजी कार्य के लिए तत्काल में लोन लेते है उसी को पर्सनल लोन कहा जाता हैं, जैसे की शादि के लिए पर्सनल लिया जाता हैं, Business में एक दम पैसे की जरूरत हैं तो तुरंत पर्सनल लोन लिया जाता हैं ? यदि आपको किसी का family में इलाज करवाना है तो पर्सनल लोन लिया जाता है, इन सब मौके पर पर्सनल लोन लिया जाता हैं अब आप पहले लोन कैसे ले जाने के लिए पढ़े उससे पहले आप यह पढ़ लीजिए किसको लोन नहीं लेना चाहिए।

किसको लोन नहीं लेना चाहिए ?

दोस्तों यदि आप पढ़ाई करते हैं या आप बेरोजगार हैं तो आप लोन बिलकुल नहीं ले यह हमारी पर्सनल सलाह हैं आप अपने रिश्तेदार से पैसे लेकर काम को चला ले जितना हो सके लोन से बचे, क्यूंकि एक बार जो व्यक्ति लोन से जुड़ जाता हैं वह फिर लोन से कभी बाहर नहीं निकल पाता हैं आपको बैंक अच्छे – अच्छे ऑफर देकर बैंक जोड़ कर ही रखेगी इसलिए आप लोन न ले लेकिन आपके पास लोन लेने के सिवा कोई रास्ता नहीं है तो आपको लोन मिलेगा या नहीं यह अब आप पढ़िए।

Bank of Baroda से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या योग्यता चाहिए ?

लोन को कैसे ले यह पढ़ने से पहले आप यह पढ़ लीजिए की लोन लेने के लिए आपके पास क्या क्या डॉक्यूमेंट होने चाहिए, ताकि आप लोन के लिए अप्लाई कर सके और लोन ले सके, नीचे लिस्ट को पढ़े और चेक करे आप लोन लेने के पात्र है या नहीं,

  • आपका आधार कार्ड बना होना चाहिए
  • आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए
  • Pan Card बना होना चाहिए
  • और पैन कार्ड पर आपका वही नंबर लिंक होना चाहिए जो आधार से लिंक हैं
  • आपका Bank Of Baroda में अकाउंट खुला होना चाहिए
  • आपकी उम्र 21 साल से अधिक और 55 से कम होनी चाहिए
  • आपके पास Digitel PDF File में लास्ट 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट होनी चाहिए,
  • आप जब लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो आपकी वीडियो KYC होगी इसलिए आपके फोन का कैमरा भी ठीक होना चाहिए
  • आपके पास 2 साल पुराना ITR भी होना चाहिए।
  • और कम से कम 1 साल पुराना GST नंबर होना चाहिए।

आपको यूट्यूब पर और गूगल पर वेबसाइट में लोग कहते मिलेंगे की लोन लेने के लिए आपको सिर्फ आधार कार्ड देना है और कुछ नहीं देना है हाँ यह बात कुछ हद तक ठीक है लेकिन सही से बैंक से लोन लेने के लिए आपको यह सभी कागज जमा कारने ही होंगे जो लिस्ट में लिखे हैं,

बड़ौदा बैंक से पर्सनल लोन कितना ले सकते हैं ?

सबसे पहले आप खुद अपने से पूछ ले की आपको कितने लोन की जरूरत हैं आपको जितने पैसे की जरूरत हैं आप उतने पैसे ही लोन पर ले फ़ालतू में पैसे नहीं ले, अगर बात करे, Bank of Baroda से पर्सनल लोन कितना ले सकते हैं , अगर आपका बैंक का सिविल स्कोर सही है तो आप Bank of Baroda से पर्सनल 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का ले सकते हैं,

बड़ौदा बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें ?

Bank of Baroda से पर्सनल लोन आप दो प्रकार से ले सकते हैं एक आप Online Appply करके दूसरा तरीका हैं आप बैंक में जाए और मैनेजर से बात कर और लोन के लिए अप्लाई करे तथा लोन ले ले, यदि आप बैंक पर नहीं जाना चाहते हैं तो आप इस तरह से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं जैसे नीचे लिस्ट में जानकारी दी हैं,

Bank of Baroda से पर्सनल लोन के लिए Apply कैसे करे ?

अब यहाँ पर में आपको ऑनलाइन लोन कैसे अप्लाई करे इसके बारे में जानकारी दूंगा लेकिन पहले में आपको बता दू ऑनलाइन भी आप दो प्रकार से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है एक App के माध्यम से दूसरा आप वेबसाइट की मदद से, तो में आपको वेबसाइट से लोन अप्लाई करने का तरीका बताने वाला हूँ,

  • सबसे पहले आप लोन अप्लाई करने वाली वेबसाइट पर आ जाए लिंक पर क्लिक करे आप सीधे बरोदा बैंक की वेबसाइट पर पहुंच जायँगे, https://dil2.bankofbaroda.co.in/pl/
  • वेबसाइट पर आने के बाद नीचे Procced का ऑप्शन मिलेगा इस्पे क्लिक करे
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर लिखे , मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे लिखे और Submit OTP पर क्लिक करे,
  • अब आपको यह सेलेक्ट करना है की आप बैंक ऑफ़ बरोदा के पहले से ग्राहक है या नहीं यह आपको सेलेक्ट करना हैं,
  • इसके बाद आपको अपने आधार से अपने आप को वेरीफाई करना हैं, इसके बाद जो आधार से लिंक नंबर है उसपे OTP आएगा उसको लिखे और Trems And COndiotion को एक्सेप्ट कर ले और Submit बटन पर क्लिक कर दे,
  • अब आपको कितना लोन मिलेगा लिमिट आपको देखने को मिल जायगी
  • तो यहाँ पर आप जितने का लोन लेना चाहते हैं उतने पैसे select कर ले
  • इसके बाद आप कितने महीने के लिए लोन लेना चाहते है यह आप Select करे,
  • इसके बाद आपको अब यह बताना है की आप लोन किस purpose से लेना चाहते हैं आप अपने हिसाब से चुन ले,
  • इसके बाद आपको लोन लेने के बाद कितना Intrest Rate देना है कितनी Emi भरनी हैं कितने पैसे की भरनी हैं यह सभी जानकारी अब आपको मिल जायगी,
  • अब आपको E Agreement मिलेगा आपको इसको Accept कर लेना हैं, और Continue E Agreement पर क्लिक कर देना हैं,
  • अब आपको Next पर क्लिक करना हैं इसके बाद E Agreement आएगा इसको पढ़ लेना है इसके बाद Close कर देना हैं,
  • अब आपको E Agreement पर ऑनलाइन sign करना है सिग्न आप करने के बाद Next कर दे, इसके बाद एक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, आप OTP लिख दे और Submit OTP पर क्लिक कर दे,
  • OTP लिख कर जब आप Submit OTP पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपका काम पूरा ही जायगा आपको Thanks लिख कर दिखेगा अब आपको कुछ घंटे इन्तजार करना है इसके बाद आपका लोन का पैसा खुद ऑटोमेटिकली आपके अकाउंट में पहुंच जायगा जो आपने लगाया था,
  • इस तरह से आप बैंक ऑफ़ बरोदा से लोन ले सकते हैं, बिना बैंक जाए,

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में मैंने Bank of Baroda se personal Loan Kaise le? इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी हैं में उम्मीद करता हु आपको इस लेख में लिखी जानकारी पसंद आई होगी ऐसे ही और जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट के दूसरे आर्टिकल को पढ़ सकते है और आपको कुछ पूछना है, तो आप कमेंट में पूछ सकते है लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद इस लेख को अपने उन दोस्तों के पास जरूर शेयर करे जो लोन लेना चाहते है,

इसे भी पढ़े,

Leave a comment