Bandhan Bank Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye

Bandhan Bank Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye – Phonpe में अकाउंट बनाकर पैसे का ऑनलाइन Transection शुरू कर सकते हैं, और दूसरे व्यक्ति से भी पैसे अपने खाते में मांगा सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन फोनपे में अकाउंट बनाने के लिए पहले एटीएम की जरूरत होती थी लेकिन अब बंधन बैंक के ग्राहक खुद बिना एटीएम के फोनपे को चालु कर सकते है और पहले दिन से ही पैसे ऑनलाइन भेजना व प्राप्त करना शुरू कर सकते हैं,

Telegram Group Join Now

फोनपे में अकाउंट बन जाने के बाद आप ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते है ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं, ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं, Phonpe Mein Account Kaise Banaye और Bandhan Bank Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye यह सब जानकरी को प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़िए।

PhonePe क्या है?

फोनपे एक एप्लीकेशन है इसका वेबसाइट भी गूगल पर है फोनपे एप्प को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है इस एप्प को Iphone में भी डाउनलोड क्या जा सकता हैं फोनपे में अकाउंट बना जाने के बाद आप पैसे ऑनलाइन भेज सकते है और दूसरे से पैसे अपने खाते में प्राप्त भी कर सकते हैं, तथा Mobile Recharge और बिजली बिल का भुगतान यह आप ऑनलाइन कर सकते हैं, अगर आपको फोनपे चालू करना है लेकिन फोनपे चालू करने के लिए आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो आप बिना एटीएम के फोनपे चला सकते है यह पढ़िए।

ये भी पढ़ें : गूगल पे से 600 रोज कैसे कमाएं गूगल पे चलाते हैं तो पूरी जानकारी यहां देखें।

Bandhan Bank बिना ATM के PhonePe चलाने की Eligibility क्या है?

अगर आपका खाता बंदन बैंक में है और आप फोनपे चलाना चाहते है तो अब आपको क्या क्या करना होगा क्या क्या चाहिए यह आप जानने के लिए लिखी सूची को पढ़ सकते हैं,

  • सबसे पहले आपके पास एक मोबाइल होना चाहिए
  • आपका बंधन बैंक में खाता खुला हुआ होना चाहिए
  • बैंक से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए
  • जो नंबर बैंक से लिंक है यह आधार से भी लिंक हों चाहिए
  • मोबाइल पर रिचार्ज होना चाहिए ताकि OTP आ सके
  • बंधन बैंक की पासबुक होनी चाहिए
  • मोबाइल में फोनपे एप्प डाउनलोड होना चाहिए

चलिए अब आपको हम यह बताते है की बंधन बैंक बिना एटीएम के फोनपे कैसे चालू करें,

Bandhan Bank Bina ATM Ke PhonePe Kaise Chalaye?

बंधन बैंक में फोनपे चालु करने के लिए आपको क्या करना होगा यह आप विस्तार से यहाँ पर पढ़े, सबसे पहले आपको मोबाइल में PHonpe एप्प को डाउनलोड करना होगा इसके बाद आपको अकाउंट बनांना होगा और फिर बैंक लिंक करनी होगी इसके बाद आपको Phonpe में बैंक का Pin Create करना होगा इसके बाद आप फोनपे से पैसे का लेनदेन शुरू कर सकते हैं, चलिए हम आपको बताते है PHonpe का अकाउंट कैसे बनाए और फोनपे में बैंक एड कैसे करे,

PhonePe App का Account कैसे बनाएं?

  • Phonpe App में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप फोनपे एप्प को डाउनलोड करके ओपन करें
  • Phonpe App को ओपन करने के बाद आपको सबसे पहले मोबाइल नंबर लिखना हैं
  • मोबाइल नंबर लिखने के बाद आप Proceed बटन पर क्लिक कर दें
  • Proceed बटन पर क्लिक करने के बाद आपको OTP प्राप्त होगा OTP आप दर्ज कर दें
  • OTP दर्ज करने के बाद फोनपे में आपको Location की permission को Allow कर देना हैं
  • इसके बाद आपके सामने फोनपे का होम पेज निकल आएगा,

फोनपे का होम पेज निकल आने के बाद आपको बैंक जोड़ना होगा बैंक कैसे ADD करे यह आगे पेराग्राफ में लिखा है इसे पढ़े,

PhonePe App में Bandhan Bank Add कैसे करें? Bandhan Bank Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye

Phonpe Application में Bank Add करने के लिए आपको यह स्टेप्स फॉलो करने होंगे,

  • Phonpe Open करें
  • Right Side में Profile Icon पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपको Bank Accounts पर क्लिक करना हैं
  • Bank Account पर क्लिक करने के बाद आपको Bandhan Bank का नाम लिखना है और सर्च करना है
  • बंधन बैंक ऊपर आ जायगी अब आप Add Bank पर क्लिक करके बैंक जोड़ लें
  • इसके बाद आपकी bank Mobile Number से Verification करेगी यह सब प्रोसेस Autometicaly होगा
  • होने के बाद Bank Add हो जायगी

फोनपे से बैंक add होने के बाद आपको Phonpe Application में Pin बनाना है Pin बन जाने के बाद आप Phonpe से बंधन बैंक के पैसे चेक कर सकते हैं और आप पैसे भेज भी सकते हैं, अब चलिए PhonePe Application में Pin कैसे बनाए यह बताते हैं,

PhonePe Application में Pin कैसे बनाएं?

Phonpe में पिन बनाकर आप खाते से पैसे चेक कर सकते है फोनपे में बैंक जुड़ जाने के बाद आप पैसे का लेनदेन शुरू नहीं कर सकते बैंक की Security के लिए पिन बनाया जा सकता हैं,

सबसे पहले आप PHonpe से बाहर आकर Phonpe Application को Open करें

Phonpe ओपन होने के बाद Profile Icon पर क्लिक करें

फिर आपको Bank Account पर क्लिक करना है

जो बैंक आपकी फोनपे से जुड़ी हुई है उसपे आप क्लिक करे

आपने बंधन बैंक को फोनपे से जोड़ा है तो आप Bandhan bank पर क्लिक करें

इसके बाद आपको नया पेज दिखेगा इसमें Reset Change UPI pin का ऑप्शन दिखेगा आप Reset पिन पर क्लिक करें

Reset पर क्लिक करने के बाद आप Adhar Card Linked पर क्लिक करें

इसके बाद आपको आधार कार्ड के आखरी संख्या को लिखना हैं

फिर इसके बाद आपको OTP जो आधार से लिंक मोबाइल नंबर है उसपे आएगा इसे दर्ज कर दें

OTP लिखने के बाद आपको नंबर का पिन छह अंक का लिखना है और Save कर लेना हैं इसके बाद आपका पिन बन जायगा, Bandhan Bank Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye

निष्कर्ष (Conclusion)

PHONPE एप्लीकेशन में जो भी pin आप बनाएं उसे अपने ही पास रखें, किसी दूसरे व्यक्ति को ना बताएं, इस छोटे से आर्टिकल में हमने फोन पे एप्लीकेशन में अकाउंट कैसे बनाएं तथा फोन पे एप्लीकेशन में बैंक अकाउंट कैसे जोड़ना है और पिन कैसे बनाना है यह सभी जानकारी दी है, आशा करते हैं जानकारी पसंद आई होगी, यदि कोई सवाल आपको हमसे पूछना तो कमेंट में लिखकर पूछ सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न: क्या Bandhan Bank के ग्राहक बिना ATM कार्ड के PhonePe का इस्तेमाल कर सकते हैं?

उत्तर – पहले फोन पे गूगल पर पेटीएम वगैरा चलाने के लिए एटीएम की आवश्यकता थी, लेकिन अब आधार कार्ड के माध्यम से बंधन बैंक के ग्राहक भी फोन पे चला सकते हैं।

प्रश्न: PhonePe में Bandhan Bank खाता जोड़ने के लिए क्या चाहिए?

उत्तर – फोनपे एप्लीकेशन में बंधन बैंक को जोड़ने के लिए आपके पास फोन पे एप्लीकेशन होना चाहिए तथा आधार कार्ड तथा बैंक से एक ही मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए और आधार कार्ड भी आपके पास होना चाहिए।

प्रश्न: क्या PhonePe से Bandhan Bank खाते से पैसे ट्रांसफर करने के लिए कोई शुल्क लगता है?

उत्तर – फोनपे की मदद से बंधन बैंक जोड़कर आप किसी दूसरे व्यक्ति को पैसे भेजते हैं तो कोई भी शुल्क नहीं लगता है फोन पे एकदम फ्री है।

प्रश्न: Bandhan Bank से कितने पैसे एक दिन में जमा कर सकते हैं?

उत्तर – बंधन बैंक में नॉरमल अकाउंट में₹50000 तक जमा कर सकते हैं बाकी आप सही जानकारी ब्रांच से ही पता कर सकते हैं सभी ब्रांच की लिमिट अलग-अलग होती है। Bandhan Bank Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye,Bandhan Bank Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye

प्रश्न: Bandhan Bank से एक दिन में कितने पैसे निकाल सकते हैं?

उत्तर – अगर आपका खाता बंधन बैंक में हैं और आपके पास खाते के पासबुक मौजूद है और आप बैंक से पैसे निकालने के लिए जाते है, तो पासबुक से फॉर्म भरके बैंक से आप 50000 तक निकाल सकते हैं, लेकिन आप आधार कार्ड से साइबर केंद्र से पैसे निकालना चाहते है तो आप बंदन बैंक के 10000 तक ही पैसे निकाल सकते हैं,Bandhan Bank Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye

Bandhan Bank Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye

Bandhan Bank Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye,Bandhan Bank Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye,Bandhan Bank Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye

Leave a comment