Awas Yojana Ki Suchi Kaise Dekhe – आपने आवास योजना के लिए आवेदन क्या था और आप अपने नाम को लिस्ट में चेक करना चाहते है या आप आवास योजना की सूचि देखना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़िए, इस लेख में हम बात करेंगे आप कैसे आवास योजना की सूचि देख सकते हैं,
दोस्तों प्रधान मंत्री आवास योजना की वेबसाइट से आप सूचि को देख सकते है, सूचि में आप अपने गांव के सभी लोगो के नाम देख सकते हैं और सभी के बारे में यह भी पता कर सकते हैं किसको कितने पैसे प्रधान मंन्त्री आवास योजना से मिल चुके हैं, समय न लेते हुए आप इसे पढ़ना शुरू करें,
Awas Yojana Ki Suchi Kaise Dekhe
आवास योजना की सूचि देखने के लिए आपको अपने राज्य का नाम पता होना चाहिए और अपने जिले का नाम भी आपको पता होना चाहिए तथा आपको अपने ग्राम पंचायत का नाम और ब्लॉक का नाम भी याद होना चाहिए, और आपने प्रधान मंत्री आवास योजना में कब अप्लाई क्या था, यह आपको याद होना चाहिए, तब आप प्रधान मंत्री आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmayg.nic.in/ से सूचि देख सकते हैं, चलिए आवास योजना की सूचि पढ़ना शुरू करते हैं,
आवास योजना की सूचि देखने की प्रकिया
आवास योजना की सूचि देखने के लिए आपके पास कंप्यूटर होना चाहिए कंप्यूटर नहीं है तो आप मोबाइल में भी चेक कर सकते हैं, सूचि को देखने के लिए आपको पहले आवास योजना की वेबसाइट पर जाना होगा और कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो आगे आपको पढ़ने के लिए मिलेंगे दोस्तों आपको लिस्ट चेक करने में और सभी स्टेप्स को फॉलो करने में आसानी हो इसलिए लेख में हमने स्क्रीनशोर्ट लगाए है और सभी स्टेप्स को एक्सप्लेन क्या हैं आप ध्यान से पढ़ें,
- सबसे पहले आप आवास योजना की लिस्ट चेक करने के लिए मोबाइल में गूगल पर जाकर https://pmayg.nic.in/ इस वेबसाइट को सर्च करें और इसे ओपन कर लें

- वेबसाइट ओपन होने पर इस तरह से पहला पृष्ट दिखाई देगा जो फोटो में देख सकते हैं, आप इस पेज पर हैडर में Awaassoft पर क्लिक करें फिर Manu Bar ओपन होगा आप इसमें Report पर क्लिक करें फिर आप इस पेज पर आ जायँगे जो यहाँ नीचे पेज दिख रहा हैं,

- इस पेज पर आने के बाद आपको बहुत से ऑप्शन देखने के लिए मिलेंगे आपको इनमे H. Social Audit Reports इस सेक्शन में जाकर Beneficiary details for verification पर क्लिक करना हैं, Beneficiary details for verification पर क्लिक करने के बाद आपको अब इस फॉर्म मिलेगा,
- इस फॉर्म में आपको सूचि देखने के लिए कुछ जानकरी को सेलेक्ट करना होगा, जैसे की आप सबसे पहले राज्य का नाम चुने, आप जिस राज्य में रहते है या आप जिस राज्य की सूचि देखना चाहते उस राज्य का नाम सेलेक्ट करे,
- राज्य के नाम के बाद आपको जिले का नाम सेलेक्ट करना है सबसे पहले आप राज्य की सूचि पर क्लिक करें इसके बाद आपको अपने राज्य का नाम पढ़ना है फिर आपको अपने राज्य के नाम पर क्लिक कर देना हैं,
- राज्य के नाम के बाद आपको ब्लॉक के नाम पर क्लिक करना है आपको अपने ब्लॉक का नाम पता है तो आप ब्लॉक सेलेक्ट कर सकते है यदि आपको ब्लॉक का नाम याद नहीं है तो आप अपने प्रधान से पता कर सकते हैं, ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करने के बाद आपको ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करना हैं
ये भी पढ़ें प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें पूरी जानकारी यहां देखें।
- ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करने के बाद आपको अपने आवेदन साल को सेलेक्ट करना है या जिस साल की आप सूचि को देखन चाहते है उस साल को सेलेक्ट करें जैसे की आपको 2023 से 2024 की सूचि को देखना है तब आपको 2023 – 2024 को सेलेक्ट करना हैं.,

- साल सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे एक सूचि और मिलेगी इस सूचि में सरकारी योजना के नाम लिखे होंगे, आपको आवास योजना की सूचि देखना है तब आपको prdhan mantri awaas Yojana gramin योजना पर आपको क्लिक करके सेलेक्ट कर लेना हैं,
ये भी पढ़ें : आयुष्मान कार्ड नया लिस्ट जारी अपना नाम चेक करें पूरी जानकारी यहां देखें।
योजना को सेलेक्ट करने के बाद अब आपको नीचे एक कॅप्टचा कोड को भरने के लिए मिलेगा आपको अब कॅप्टचा कोड दर्ज करना हैं, जैसे की आप ऊपर फोटो में देख सकते है कोड दिखाई देता होगा आपको इसी तरह से लिखा मिलेगा आपको इस कोड को दर्ज करना है इसके बाद इस फॉर्म को आपको Submit कर देना हैं, फॉर्म सबमिट कर देने के बाद आपके सामने आपकी आवास योजना सूचि निकल कर आ जायगी, अब आप अपने आवास योजना की सूचि को देख सकते है,
अंतिम शब्द
आवास योजना की सूचि में उन लोगो के नाम लिखे जाते है जो आवास योजना में आवेदन कर चुके है और उनके आवेदन स्वीकार हो चुके है, आवास योजना की सूचि में आप यह भी चेक कर सकते है की आपके कितने पैसे आ चुके है और कितने पैसे अभी रह गए हैं, अगर आपने भी आवास योजना के लिए आवेदन क्या था और आप अपनी सूचि को चाहते है तो आप इस लेख को पढ़ सीख सकते हैं इस लेख में हमने Awas Yojana Ki Suchi Kaise Dekhe इसकी पूरी जानकारी दी है लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद, कोई सवाल है तो आप कमेंट कर सकते हैं,

Awas Yojana Ki Suchi Kaise Dekhe,Awas Yojana Ki Suchi Kaise Dekhe,Awas Yojana Ki Suchi Kaise Dekhe,Awas Yojana Ki Suchi Kaise Dekhe,Awas Yojana Ki Suchi Kaise Dekhe