छात्र अपार कार्ड बनाएं Apaar Card Kaise Banaye। ABC Card Kaise Banaye mobile se

Apaar Card Kaise Banaye: अगर आपको अपार आईडी कार्ड बनाना है आपका अपार आईडी कार्ड नहीं है तो आप ऑनलाइन अपार आईडी कार्ड को बना सकते है, आप स्कूल में है तो आप ऑनलाइन अपार आईडी कार्ड को नहीं बना सकते है, स्कूल छात्रों के अपार आईडी कार्ड बनाने के लिए स्कूल में माता पिता को लेकर जाना होगा ओर consent फॉर्म स्कूल में भरकर जमा करना होगा, स्कूल में Consent Form भरकर साथ में आधार कार्ड माता पिता का देना है और छात्र का भी आधार कार्ड देना है इसके बाद आपका स्कूल से ही अपार कार्ड बना दिया जायगा, स्कूल से अपार कार्ड बन जाने के बाद इसे आप ऑनलाइन डिजिलॉकर एप्प से डाउनलोड कर सकते हैं।

Telegram Group Join Now

अगर आप स्कूल की पढाई पूरी कर चुके है अब आप कॉलेज की पढाई कर रहे है तो आप खुद से अपार आईडी कार्ड को बना सकते हैं, अपार आईडी कार्ड को बनाने के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिए।

Apaar Id Card Kya Hai?

अपार आईडी कार्ड छात्रों के लिए एक मुख्य दस्तावेज है इस दस्तावेज के माध्यम से पुराने रिकॉर्ड्स देखे जा सकते हैं, किस सब्जेक्ट में कितने percentage प्राप्त हुए हैं यह आप अपार आईडी कार्ड में देख सकते हैं तथा अपर आईडी कार्ड के माध्यम से आप एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में एडमिशन भी ले सकते हैं।

Apaar Id Card Banane Ke liye Kya Kya Document Chahiye?

अपार आईडी कार्ड को बनाने के लिए मुख्य रूप से आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है, आप कॉलेज के छात्र हैं कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं तो आधार कार्ड के माध्यम से खुद ऑनलाइन अपार आईडी कार्ड क्रिएट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : आपका आयुष्मान कार्ड बना है तो आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करना है पूरी जानकारियां देखें।

यदि आप स्कूल के छात्र हैं आप दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं तब अपार आईडी कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने आधार कार्ड के साथ में माता-पिता का भी आधार कार्ड स्कूल में जमा करना होगा तथा एक Consent फॉर्म भरकर जमा करना होगा, उसके बाद स्कूल में आपका अपार आईडी कार्ड बना कर दिया जाएगा।

Apaar Card Kaise Banaye?

अपार कार्ड को आप डिजिलॉकर में जाकर क्रिएट कर सकते हैं, वहां पर आपको अपने आधार कार्ड के नंबर को लिखना है और मोबाइल नंबर पर आय OTP को दर्ज करना है इसके बाद आपका अपार आईडी कार्ड बन जायगा, अपार आईडी कार्ड यदि आप डिजिलॉकर से नहीं बना पा रहे है तो आप नीचे लिखे दूसरे तरीके को पढ़ें,

  • सबसे पहले आप Google Open करें
  • Google में Abc.gov.in  लिखे
  • इसके बाद आपको My Account पर क्लिक करना है
  • और Student पर क्लिक करना हैं
  • फिर आप Digilocker के पेज पर Redirect हो जायँगे यहाँ पर आप Sign Up पर क्लिक करें
  • Sign up पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुलेगा इसमें आप यह सभी जानकारी दर्ज करें
  • Website visit now
  • Mobile Number
  • OTP आने पर इसे दर्ज कर दें
  • Adhar Number लिखना हैं
  • अपनी Date Of Birth लिखनी हैं
  • फिर एक नई Pin बनाकर लिखना हैं और सभी जानकारी को दर्ज करके आपको Account बना लेना हैं
  • फिर आपको Apaar Id कार्ड क्रिएट करने का तरीका आगे पढ़ना हैं

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें बेरोजगार युवा के लिए शानदार योजना ऑनलाइन फॉर्म भरे।

  • सबसे पहले आप गूगल में सर्च करके ABC GOV . IN वेबसाइट को ओपन करें इसके बाद आपको इस वेबसाइट को पहले लॉगिन करना है लॉगिन करने के लिए आप Right Side में My Account पर क्लिक करें,
  • My Account पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन देखने के लिए मिलेंगे एक Student का दूसरा Awarding Institution का अब यहाँ पर आप Student का Apaar Id Card बनाना चाहते है तो आप Student पर क्लिक करें,
Apaar Card Kaise Banaye
  • Student पर क्लिक करने के बाद आपको इस तरह का अगला पेज देखने के लिए मिलेगा जो आप आगे फोटो में देख सकते है इस पेज पर आने के बाद आपको Sign In करना है आप Sign Mobile Number से कर सकते हैं और आप adhar Card से Sign In कर सकते हैं, यहाँ Adhar कार्ड से sign करके दिखाया गया है आप Adhar Card को Select करें इसके बाद Number लिखे उसके बाद Pin लिखे और Pin Less authentication को सेलेक्ट करके I Consent To Trems Of Use को भी Tick कर देना है इसके बाद Sign In पर क्लिक करना हैं,
  • फिर जो नंबर आपके आधार से लिंक है उसपे OTP आएगा इसे लिख दें, और Sign करें

Sign In पर क्लिक करने के बाद आपका अपार आईडी कार्ड Create होकर आके सामने आ जायगा इस आईडी में आपका नाम आपका आधार कार्ड की तरह नंबर होगा, अब आप इसे यहाँ से क्रिएट करके Digilocker से डाउनलोड कर सकते हैं,

अंतिम शब्द

Apaar Card Kaise Banaye यह जानकारी इस लेख में दी है आप इस लेख को पढ़ चुके है तो आपको समझ गया होगा Apaar Card Kaise Banaye उम्मीद करता हु यह आर्टिकल आपके समझ में आ गया होगा और यदि कुछ आपको पूछना है तो कमेंट करके आप पूछ सकते हैं,

FAQ – Apaar Card से जुड़े महत्ब्पूर्ण प्रश्न उत्तर

अपार आईडी कार्ड से संबंधित यहां पर महत्वपूर्ण सवालों के जवाब लिखे हैं आप इन्हें अवश्य पड़े,

प्रश्न 1 : Apaar Card की वेबसाइट का नाम क्या हैं?

उत्तर अपार आईडी कार्ड की वेबसाइट का नाम ABC.GOV.In हैं, इस वेबसाइट से ही आप अपन अपार आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं,

प्रश्न 2 : अपार का फुल फॉर्म क्या होता है?

उत्तर अपार आईडी का पूरा नाम ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री हैं, जिसे शार्ट में अपार आईडी कार्ड कहते हैं,

प्रश्न 3 : अपार आईडी बनाना जरूरी है क्या?

उत्तर जी हां छात्रों के लिए अपार आईडी कार्ड बहुत जरूरी है, अपार आईडी कार्ड बना होने पर आपको अपनी क्वालिफिकेशन दिखाने के लिए किसी को सभी दस्तावेज दिखाने की आवश्यकता नहीं है आप सिर्फ अपार आईडी कार्ड के नंबर से ही अपनी सभी क्वालिफिकेशन सभी मार्कशीट तथा आपके सभी नंबर देखे जा सकते हैं,

Apaar Card Kaise Banaye,Apaar Card Kaise Banaye,Apaar Card Kaise Banaye,Apaar Card Kaise Banaye,Apaar Card Kaise Banaye

Leave a comment