Amazon Se Paise Kaise Kamaye: आप जानते होंगे Amazon एक शॉपिंग वेबसाइट हैं इसका एप्प भी हैं जो सभी लोग शॉपिंग करने के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आज हम Amazon Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में बात करने जा रहे है,
दोस्तों आपको ऑनलाइन पैसे कामना है और आप अमेज़न से पैसे कमाना चाहते है, लेकिन आप नहीं जानते अमेजॉन से पैसा कैसे कमाए तो यह लेख आपके लिए ही हैं, इस लेख में Amazon से पैसे कमाने के 3 तरीके के बारे में बात करेंगे, तो समय न लेते हुए पढ़ना शुरू कीजिए।
Amazon Se Paise Kaise Kamaye ( 3 तरीके )
Amazon टॉप शॉपिंग वेबसाइट में से एक हैं इस वेबसाइट से आप दुनिया का कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते हैं दुनिया के किसी भी कौन से आप आर्डर भी कर सकते हैं, Amazon पर मोबाइल, कपड़े , जूते , तथा छोटी या बड़ी सभी चीज यहाँ पर मिलती है, लेकिन क्या आपको पता हैं Amazon से आप चार तरीको से पैसे कमा सकते हैं कौन से तरिके हैं एक एक करके पढ़िए।
#1 – Amazon Affiliate Program
Amazon Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए यह जानने से पहले जानना जरूरी है कि Affiliate Program है क्या।
Affiliate Program में आपको किसी भी कंपनी के Product को प्रमोट करना होता है, और प्रमोट करने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होती है। आपको ऑनलाइन ही Link की मदद से Product को प्रमोट करना होता है और जब आपके द्वारा दी गई Link से कोई Product खरीदता है, तो उस Product का कुछ Percent Commission आपको प्राप्त होता है। इसी तरह से Affiliate Program में कमाई होती है। अब हम जानते हैं कि Amazon Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए जाएं।
- Amazon Affiliate Program से पैसे कमाने के लिए, Google में “Amazon Affiliate Program Join” लिखकर सर्च करें।
- अब आपके सामने सबसे पहले Amazon की Website आएगी। इसको Open करके इसमें अपना Account बना लें।
- Account बन जाने के बाद, आप Products की एक Category को Select करें।
- Category Select करने के बाद, किसी भी एक Product की Link को Copy करें।
- Link Copy करने के बाद, अब इसे WhatsApp, Instagram, Twitter, Facebook आदि पर प्रमोट करें और इस Link से Product को बेचें।
- इस Link पर क्लिक करके जब कोई व्यक्ति आपके इस Product को खरीदेगा, तो Amazon आपको कुछ Percent Commission देगा। इस तरह से आप अनेक Products को बेच सकते हैं और महीने के ₹25,000 से ₹30,000 कमा सकते हैं।
#2 – डिलेवरी Boy बनके
Amazon वेबसाइट पर या Amazon एप्लीकेशन पर जब आप किसी Product को ऑर्डर करते हैं, तो उसे आपके घर तक पहुंचाने के लिए एक Home Delivery Boy आता है। यदि आपके पास एक बाइक या स्कूटर है, और आपका खुद का लाइसेंस है, तथा आप 10वीं या 12वीं कक्षा तक पढ़े हुए हैं, तो आप Delivery Boy का काम कर सकते हैं।
Delivery Boy का काम करने के लिए आपको Amazon की वेबसाइट पर जाकर Delivery Boy के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद, आपको अपने नजदीकी Amazon ऑफिस पर जाकर इंटरव्यू देना होगा। इसके बाद, आपको अपनी सैलरी आदि की बात करनी होगी। इसके बाद, आप अपना Delivery Boy का काम शुरू कर सकते हैं और Delivery Boy बनकर पैसे कमा सकते हैं।
#3 – खुद के Product बेच कर
यदि आपके घर पर किसी Product की Manufacturing होती है या आपके पास किसी Product की दुकान है जैसे कि चप्पल, कपड़े, या दवाइयों का मेडिकल स्टोर है, तो आप अपने Products को Amazon पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित Steps फॉलो करने होंगे:
Amazon पर Product बेचने के लिए, आपको Amazon पर एक Seller Account ओपन करना होगा। Seller Account ओपन करने के लिए, आप Amazon की वेबसाइट पर जाएं और अपना Seller Account ओपन करें। Seller Account ओपन करने के लिए, आपको GST नंबर और PAN Card की Details देनी होगी। इसके बाद, जिस Product को आप बेचना चाहते हैं, उसे Amazon पर लिस्ट करना होगा।
Product लिस्ट करते समय, Product की कीमत और अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके बाद, Product को Amazon वेबसाइट पर Publish कर देना है। जब कोई व्यक्ति आपके Product का ऑर्डर करेगा, तो Amazon खुद Delivery Boy के माध्यम से उसे ऑर्डर को पूरा करेगा। Product सफलतापूर्वक कस्टमर के पास पहुंचने के बाद, उसका पैसा Amazon आपके Bank Account में भेज देगा। जब आप Seller Account बनाएंगे, तब आपको अपनी Bank Details भी देनी होगी जिसमें Amazon पैसे ट्रांसफर करेगा।
👉 बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा यहां देखें पूरी जानकारी।
👉 खुद आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं यहां देखें पूरी जानकारी।
👉 लाडली बहना योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें यहां देखें।
अंतिम शब्द
इस लेख में, हमने Amazon से पैसे कमाने के तीन तरीके बताए हैं। अगर आपने इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ा है, तो आपको Amazon से पैसे कमाने के तीन तरीकों के बारे में पता चल गया होगा। यदि आपको इस लेख से जुड़ा कोई सवाल पूछना है या आप हमें कोई सलाह देना चाहते हैं, तो कृपया कमेंट में जरूर लिखें। आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद!
FAQ – Amazon से जुड़े महत्ब्पूर्ण सवाल जवाब
अमेजॉन से कितने रुपए महीने के कमाए जा सकते हैं?
Amazon से आप आराम से ₹25,000 से ₹30,000 कमा सकते हैं, लेकिन शुरुआत में आपको सही तरीके से इसे सीखना होगा। उदाहरण के लिए, अगर आप Affiliate Marketing के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको पहले Marketing की तकनीक को अच्छी तरह से समझना होगा। इसके बाद ही आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकेंगे। इसी प्रकार, अगर आप खुद का Product बेचकर Amazon से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको पहले Amazon पर Product बेचने की पूरी प्रक्रिया सीखनी होगी। इसके बाद ही आप सफलतापूर्वक पैसे कमा पाएंगे।
अमेजॉन पर प्रोडक्ट बेचने के लिए पहले कोई पैसे देने पड़ते हैं या नहीं
Amazon पर किसी भी प्रकार का Product बेचने के लिए आपको पहले कोई Joining Fee देने की आवश्यकता नहीं होती है, और ना ही बाद में आपको एक भी रुपया देने की जरूरत होती है। यदि आपका Product सफलतापूर्वक बिकना शुरू हो जाता है, तो आपको पैसे आने लगेंगे।
Amazon Se Paise Kaise Kamaye,Amazon Se Paise Kaise Kamaye