आपके नाम से कोई फर्जी लोन लिया है कैसे चेककरें : aapke naam koi farji loan chalu hai pata kare डिजिटल जमाने में फर्जी अनेक प्रकार से हो रहा है आज के समय में हर किसी के पास मोबाइल फोन होता है फ्रॉड करने वाले बहुत सारे तरीका अपनाते हैं और फ्रॉड करने की कोशिश करता है ऐसे ही कई सारे न्यूज़ में आपको देखने को मिला होगा फर्जी पैन कार्ड आधार कार्ड से लोन लिया जाता है कहीं आपका नाम से भी तो फर्जी लोन चालू नहीं है अभी पता करें aapke naam koi farji loan chalu hai pata kare
ये भी पढ़ें: UPI से 1 दिन में कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं पूरी जानकारी
कभी-कभी पैन कार्ड आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करके फर्जी लोन अप्लाई करके लोन ले लिया जाता है इस तरीके का कई सारे न्यूज़ में आपको देखने को मिला होगा यह आम बात है फ्रॉड करने वाले जिनके पैन कार्ड आधार कार्ड हाथ लग गया उसके नाम से फर्जी कंपनी से लोन पास करवाते हैं और फिर आपको फसा देते हैं अगर आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड है तो अभी चेक करें कहीं आपका नाम से फर्जी लोन चालू तो नहीं है अगर आपका नाम से कोई फर्जी लोन चालू होगा तो आप चेक कर सकते हैं
aapke naam koi farji loan chalu hai pata kare
प्ले स्टोर पर कई सारे फर्जी एप्लीकेशन मौजूद है लोन के नाम पर आपका आधार कार्ड पैन कार्ड ले लिया जाता है फिर आपको लोन भी नहीं मिलता है और वही कंपनी बाद में आपका पैन कार्ड आधार कार्ड को गलत इस्तेमाल करके लोन ले लेता है आप बार-बार किसी फर्जी लोन एप्लीकेशन में लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो सावधान हो जाए वरना आपका नाम से फर्जी हो सकता है इसलिए जो एप्लीकेशन आरबीआई से रजिस्टर है उसी एप्लीकेशन से लोन के लिए अप्लाई करें
फर्जी लोन चेक करने का प्रक्रिया
आपके नाम से कोई भी लोन चलता है तो आपको पता चल जाएगा किस कंपनी द्वारा लोन चल रहा है उस कंपनी का नाम देखने को मिलेगा कितना अमाउंट का लोन चल रहा है पूरी जानकारी आपको देखने को मिल जाएगा
• सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Mobikwik एप्लीकेशन डाउनलोड करनाहै
ये भी पढ़ें : Google Pay से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा पूरी जानकारी इस आर्टिकल में
Install App Mobikwik
• फिर आपको अपना मोबाइल नंबर टाइप करके लॉगिन करना है।
• मोबाइल नंबर टाइप कीजिएगा ओटीपी से सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएगा
• एप्लीकेशन के होम स्क्रीन पर आपको ध्यान से देखना है कुछ इस तरीके से ऑप्शन देखने को मिलेगा
• इस पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपना डिटेल भरना होगा
• सिर्फ आपको अपना फर्स्ट नेम लास्ट नेम पैन कार्ड नंबर टाइप करना है उसके बाद submit करना है।
• दोस्तों यहां पर आपको आधार कार्ड नंबर किसी भी तरह का जानकारी भरना नहीं होता है।
• सिर्फ पैन कार्ड नंबर से ही चेक हो जाता है आपका नाम से कितना लोन चल रहा है किस कंपनी से लोन चल रहा है
• अपना नाम फर्स्ट नेम ,लास्ट नेम टाइप करना है, पैन का नंबर टाइप करना submit करना है
• फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा कुछ इस तरीके से जिसमें पूरी जानकारी रहेगा
• आपका नाम से कोई भी लोन चल रहा है तो उस कंपनी का नाम, कितना अमाउंट का लोन है ,देखने को मिल जाएगा
• अगर आपका नाम से कोई भी लोन नहीं चलता है तो यहां पर कोई भी डिटेल देखने को नहीं मिलेगा
इस तरीके से आप अपने फर्जी लोन चेक कर सकते हैं दोस्तों आज के समय में आपको सावधान रहना है फर्जी लोन एप्लीकेशन में लोन के लिए अप्लाई नहीं करना है फर्जी लोन एप्लीकेशन आपका डाटा लेकर फ्रॉड करने वाले के पास बेच देता है फिर आपके साथ फ्रॉड करने के कोशिश किया जाता है aapke naam koi farji loan chalu hai pata kare
लोन लेना गलत नहीं है लेकिन लोन उसी कंपनी से ले जो आरबीआई से रजिस्टर है जेनुइन है रियल एप्लीकेशन है उसी एप्लीकेशन से लोन ले कोई भी दिक्कत नहीं होगा कोई भी परेशानी नहीं होगा। aapke naam koi farji loan chalu hai pata kare