आधार कार्ड से कितने सिम चालू हैं कैसे पता करें? aadhar sim check online in hindi

आधार कार्ड से कितने सिम चालू हैं कैसे पता करें?। दोस्तों अगर आपके पास आधार कार्ड है आप पता लगाना चाहते हैं आपके आधार कार्ड से कितना सिम कार्ड लिंक है तो बिल्कुल पता लगा सकते हैं। भारत सरकार ने क्या को पोर्टल जारी किया है इस पोर्टल के माध्यम से पता लगाया जा सकता है आधार कार्ड से कितने नंबर लिंक किया हुआ है आसानी से 1 मिनट में चेक कर सकते हैं अपने मोबाइल से। 

आधार कार्ड से एक नंबर लिंक होगा तो एक नंबर देखने को मिलेगा। अगर आपके आधार कार्ड से दो से तीन सिम कार्ड लिंक होगा तो दो से तीन नंबर देखने को मिल जाएगा। सबसे अच्छी बात यह है और आपका नाम से कोई भी फर्जी फर्जी सिम होगा तो वह नंबर भी पता चलेगा। भारत सरकार ने संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया है इस पोर्टल से आसानी से चेक किया जा सकता है आज हम आपको बताने वाला हूं स्टेप बाय स्टेप कैसे चेक करना है। 

आधार कार्ड से कितने सिम चालू हैं कैसे पता करें?

• सबसे पहले आपको sancharsaathi.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। 

WhatsApp Group Join Group
Telegram Group Join Now

• गूगल मैं आपको सर्च करना होगा sancharsaathi.gov.in आपके सामने वेबसाइट आ जाएगा। 

• पहले वाली वेबसाइट पर आपको क्लिक करना होगा। होम स्क्रीन पर आपको ध्यान से देखना है होगा। 

• KNOW YOUR MOBILE CONNECTION वाला ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

• आपको अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर टाइप करना होगा। 

• CAPTCHA कोड टाइप करना होगा, फिर आपको Validated captcha क्लिक करना। 

• आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी टाइप करके वेरीफाई करनाहोगा। 

आपका आधार कार्ड से कितना सिम कार्ड चालू होगा वह सभी नंबर देखने को मिल जाएगा। अगर आपके आधार कार्ड से एक सिम कार्ड लिंक होगा तो एक नंबर देखने को मिलेगा। अगर आपके नंबर से अधिक से अधिक सिम कार्ड लिंक होगा तो सभी नंबर देखने को मिल जाएगा। 

👉 ATM मशीन लगाएं 50,000 महीना कमाए पूरी जानकारी यहां देखें।

👉 BHIM App से पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करें पूरी जानकारी यहां देखें।

Sanchar sathi यह एक सरकारी पोर्टल है यहां से चेक किया जाता है आधार से कितना सिम कार्ड लिंक है किसी भी तरह का यहां पर चार्ज नहीं लगता है बिल्कुल फ्री में चेक कर सकते हैं आधार से कितना सिम कार्ड लिंक है। 

आधार से सिम लिंक कैसे कर सकते हैं?

उत्तर : आधार से सिम Linking के लिए आपको अपने नजदीकी मोबाइल telecom communication स्टोर या कस्टमर केयर सेंटर जाना होगा। वहाँ बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के जरिए प्रक्रिया पूरी की जाती है फिर आपका आधार से सिम का लिंक हो जाता है।

सिम कार्ड आधार से लिंक न होने पर क्या होगा?

उत्तर: यदि आपका सिम कार्ड आधार से लिंक नहीं होता है, तो इसे सरकार की ओर से सिम बंद किया जा सकता है सिम कार्ड बंद हो जाने के बाद आप किसी से वॉइस कॉल या इंटरनेट कॉल द्वारा संपर्क नहीं कर सकते। इससे भविष्य में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

आधार कार्ड से कितने सिम चालू हैं कैसे पता करें?,आधार कार्ड से कितने सिम चालू हैं कैसे पता करें?

आधार कार्ड से कितने सिम चालू हैं कैसे पता करें?

3 thoughts on “आधार कार्ड से कितने सिम चालू हैं कैसे पता करें? aadhar sim check online in hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top