घर बैठे आधार कार्ड में सुधार कैसे करें? aadhar card sudhar kaise kare 2024

घर बैठे आधार कार्ड में सुधार कैसे करें: यदि आपके आधार कार्ड में कोई कमी हैं आप बदलाब करना चाहते हैं, उदाहरण के लिए आप नाम, फोटो, मोबाइल नंबर, या पता, कुछ भी आपको change करना है तो आप खुद फ़ोन से कर सकते हैं कैसे करना है इसकी जानकारी इस लेख में दी हैं आप इस लेख को पढ़कर घर बैठे आधार कार्ड में सुधार कैसे करें? यह सीखिए।

WhatsApp Group Join Group
Telegram Group Join Now

घर बैठे आधार कार्ड में सुधार कैसे करें?

आधार कार्ड में सुधार करने के दो तरीके हैं एक आप आधार कार्ड में Cyber Centor पर जाकर सुधार करवा सकते हैं दूसरा तरीका है आप खुद फ़ोन से सुधार कर सकते हैं कैसे करना है चलिए विस्तार से बताता हूँ,घर बैठे आधार कार्ड में सुधार कैसे करें?

घर बैठे आधार कार्ड में सुधार कैसे करें?

यदि आपको अपने आधार कार्ड में Address को चेंज करना हैं तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके पता ठीक कर सकते हैं,

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Internet चालू करें।
  • Google ओपन करें और सर्च बार में “My Aadhaar” लिखें।
  • पहले वेबसाइट को ओपन करें।
  • होम पेज पर Login ऑप्शन मिलेगा। Login पर क्लिक करें।
  • अब अपना Aadhaar Number और Captcha Code डालें।
  • Aadhaar Number से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। OTP लिखें और Login पर क्लिक करें।
  • Login हो जाने के बाद आपको कई ऑप्शन मिलेंगे। यहां पर Address Update पर क्लिक करें।
  • Address Update पर क्लिक करने के बाद दो ऑप्शन मिलेंगे। पहले वाले ऑप्शन Update Aadhaar Online पर क्लिक करें।
  • नया पेज ओपन होगा। इसमें सभी स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी इंग्लिश में मिलेगी। पढ़कर Proceed to Update Aadhaar पर क्लिक करें।

फिर चार ऑप्शन मिलेंगे:

  • Name
  • Date of Birth
  • Gender
  • Address

Address चेंज करने के लिए Address पर क्लिक करें और Proceed to Update Aadhaar पर क्लिक करें।

नया पेज ओपन होगा। इसमें एक फॉर्म भरना है:

  • Post Office
  • Village
  • District
  • State
  • Pin Code
  • Landmark Area
  • सभी जानकारी दर्ज कर दें और Next कर दें।
  • फिर एक Payment पेज मिलेगा। इसमें मात्र ₹50 की फीस पे करनी है। पेमेंट करने के बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

👉 गूगल से फ्री में पैसा कैसे कमाए पूरी जानकारी यहां देखें।

  • 7 दिन इंतजार करें। उसके बाद आपका एड्रेस अपडेट हो जाएगा।
  • Address अपडेट होने के बाद आप अपने Aadhaar Card को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

Adhar Card में नाम, फोटो, जन्म तिथि कैसे सही करवाएं ?

आधार कार्ड में Address कैसे आप बदल सकते हैं, इसके बारे में यहाँ आपने जानकारी पढ़ ली है। यदि आपको अपने आधार कार्ड में नाम Change करना है या आपकी Date of Birth सही नहीं है, आप Date of Birth सही करना चाहते हैं या आपको कोई और बदलाव करना है, तो आप खुद मोबाइल से नहीं कर सकते। इसके लिए आपको अपने Post Office जाना होगा।

परंतु Post Office जाने के लिए आपको वहां पर लाइन लगानी होती है। आपको लाइन से बचने के लिए पहले आधार कार्ड की Official Website पर जाकर Appointment Book कर लेना है। इसके बाद आपको खुद अपने हिसाब से Date को चुन लेना है और Date के साथ में आपको Time भी सेलेक्ट कर लेना है।

👉पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें पूरी जानकारी यहां दी गई है।

उसके बाद, जो Time आप सेलेक्ट करेंगे, उस Time पर आपको Post Office जाना है। आपका वहां पर बिना लाइन लगाए तुरंत काम हो जाएगा। आपको जो भी Change करवाना है, वह तुरंत सब कुछ अपडेट कर दिया जाएगा। कैसे Appointment Book करना है, इसके बारे में यदि आप जानना चाहते हैं, तो आगे पढ़िए।

आधार कार्ड में सुधार करवाने के लिए Appointment Book कैसे करे ?

आधार कार्ड में आप कोई भी बदलाव करवाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको Appointment बुक कर लेनी चाहिए। इसके बाद, पोस्ट ऑफिस में जाकर बिना लाइन लगाए तुरंत अपना आधार कार्ड में बदलाव करवा लें। जैसे कि आपको अपने आधार कार्ड में Name सही करवाना है, या Date of Birth सही करवाना है,

या आपको Address सही करवाना है—कोई भी बदलाव करवाना हो, पहले आप Appointment बुक कर लें। इसके बाद, सीधे पोस्ट ऑफिस जाएं और वहां अपने आधार कार्ड में बदलाव करवा लें। Appointment बुक करने का फायदा यह होता है कि आपको पोस्ट ऑफिस में जाकर कोई भी Token लेने की आवश्यकता नहीं होती है और ना ही आपको लाइन में लगना पड़ता है। तो अब Appointment बुक कैसे करे , यह जानने के लिए पढ़े।

  • Mobile में Internet चालू करें।
  • Google को ओपन करें।
  • सर्च बार में Aadhaar Card Book Appointment लिखें।
  • पहली वेबसाइट पर क्लिक करके वेबसाइट को ओपन कर लें।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद, अपनी City सेलेक्ट करें।
  • Proceed to Book Appointment पर क्लिक करें।
  • Aadhaar Update पर क्लिक करें।
  • अपना Mobile Number लिखें और Captcha Code डालें।
  • Generate OTP पर क्लिक करें।
  • आपके Mobile Number पर OTP आएगा।
  • इसे लिखकर Verify OTP पर क्लिक करें।
  • अब Appointment की डिटेल्स भरे,
  • जैसे Name On Aadhaar, Date Of Birth, State, City, Aadhaar Seva Kendra, फिर Next कर दे,
  • अब अपनी Persanol Details भरे और Next कर दे,
  • इसके बाद आप जिस दिन जा सकते हैं वह Time और Date चुने,
  • और लास्ट में UPI से 50 रूपए की फीस Pay कर दे,
  • इतना करने पर आपका Appointment बुक हो जायगा

Appointment बुक हो जाने के बाद आपने जो तरीख चुनी हैं जो Time आपने Select क्या हैं, उसी टाइम पर आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाए और अपना आधार कार्ड सही करवा ले,घर बैठे आधार कार्ड में सुधार कैसे करें?

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में घर बैठे आधार कार्ड में सुधार कैसे करें? यह जानकारी दी हैं यदि आपने जानकारी शुरू से पढ़ी है तो आपको समझ आ गया होगा आधार कार्ड में update कैसे करवाए यदि आप इस लेख से जुड़ा कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट कर सकते है लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद।

घर बैठे आधार कार्ड में सुधार कैसे करें?,घर बैठे आधार कार्ड में सुधार कैसे करें?,घर बैठे आधार कार्ड में सुधार कैसे करें?,घर बैठे आधार कार्ड में सुधार कैसे करें?,घर बैठे आधार कार्ड में सुधार कैसे करें?

Leave a comment