फोन पे आधार से चालू करें। aadhar card se phonepe kaise chalaye

aadhar card se phonepe kaise chalaye : हां दोस्तों अब आप लोग भी आधार से फोनपे चला सकते हैं। तो किस तरह आधार से फोनपे चलना है। इसकी जानकारी इस लेख में देखने को मिलेगा। आधार कार्ड से फोनपे चलाने के लिए आधार से जुड़े बैंक अकाउंट का उपयोग करना है। फोनपे यूपीआई एक आधारित एप्लीकेशन है जिसकी मदद से बैंक अकाउंट में पैसे लेनदेन करने में या ट्रांसफर करने में मदद करती है।

Telegram Group Join Now

फोन पे से जोड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।

डिजिटल युग में यूपीआई (UPI) भुगतान प्रणाली ने हमारे वित्तीय लेन-देन को सहज और सुरक्षित बना दिया है। फोनपे, एक प्रमुख यूपीआई प्लेटफॉर्म, अब आधार कार्ड के साथ जुड़कर बैंक खाते से सीधा लेन-देन करने की सुविधा प्रदान करता है। आधार कार्ड का उपयोग करके फोनपे पर ट्रांजेक्शन करना बहुत ही आसान हो गया है, परन्तु आपका आधार आपके बैंक खाते और मोबाइल नंबर से लिंक हो।

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री आवास योजना नया लिस्ट जारी अपना अपना नाम चेक करें मिलेगा आवास करने के लिए पैसा।

यह जानकारी उन लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जिनके पास डेबिट कार्ड या अन्य बैंकिंग डिटेल्स नहीं हैं। इस लेख में, हम आपको आधार कार्ड के माध्यम से फोनपे चलाने की सरल और सुरक्षित प्रक्रिया के बारे में बताने वाला हूं। हमारे द्वारा नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है उसके बाद ही आप आधार कार्ड से फोनपे चला सकते हैं और उसका उपयोग पैसे ट्रांसफर या लेन-देन करने में मदद कर सकते हैं।

aadhar card se phonepe kaise chalaye

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और सर्च करना है phonepe payment app एप।
  • फोनपे पेमेंट एप को download कर लेना है।
  • इसके बाद इस फोन नंबर और उस पर आए ओटीपी के साथ लॉगिन कर लेना है।
  • ध्यान रहे की यह मोबाइल नंबर आपका आधार कार्ड और बैंक खाते से लिंक हो)
  • उसके बाद इसके होम पेज पर my money विकल्प चुने।
  • फिर पेज पर payment method को चुने।
  • अब ” select your bank” के optiom को चयन करना है और add bank account के option पर click करना है।
  • यहां पर आपको सिर्फ बैंक अकाउंट का नाम देख सकते है। बैंक नाम सेलेक्ट करें।
  • अपने मोबाइल नंबर (जो बैंक अकाउंट से लिंक हो) को दर्ज करना है।
  • अब फोनपे अपने आप आपके bank detail match कर लेगा।
  • फिर आपको एक upi pin सेट करना है जो 6 अंकों का होता है।
  • फिर आपके सामने डेबिट कार्ड या आधार कार्ड के साथ यूपीआई पिन सेट करने का विकल्प देखने को मिलेगा।
  • इसमें आपको आधार कार्ड का चयन करना है और आधार कार्ड के आखिरी 6 अंक दर्ज करना है।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी उसे दर्ज कर देना है।

ये भी पढ़ें : शौचालय जाना ऑनलाइन आवेदन शुरू अभी आवेदन करें मिलेगा ₹12000 शौचालय निर्माण के लिए।

  • ओटीपी दर्ज कर देने के बाद आपका फोनपे चालू हो जाएगा।

कुछ आवश्यक जानकारी:—

  • mobile number और aadhar card आपके bank account से link हो।
  • UPI पिन को गोपनीय रखें।
  • अगर आधार आधारित UPI का ऑप्शन उपलब्ध नहीं है, तो आप बैंक खाता नंबर या अन्य विवरण का उपयोग कर सकते हैं। aadhar card se phonepe kaise chalaye
  • यह प्रक्रिया फोनपे को आधार से जोड़ने और लेन-देन करने में मदद करेगी। aadhar card se phonepe kaise chalaye

निष्कर्ष:— इस तरीके से आप लोग भी आधार कार्ड के माध्यम से फोनपे चला सकते हैं। अगर आपको किसी भी प्रकार का दिक्कत है उत्पन्न होती है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं आपको जल्द से जल्द रिप्लाई दिया जाएगा।aadhar card se phonepe kaise chalaye

FAQ:— जरूरी सवाल जवाब

  1. क्या आधार कार्ड से ही PhonePe चालू किया जा सकता है?

उत्तर:– हां, लेकिन आपके बैंक अकाउंट में आधार और मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।

  1. क्या डेबिट कार्ड की आवश्यकता है?

उत्तर:– हां, पहली बार UPI पिन सेट करने के लिए डेबिट कार्ड डिटेल्स की आवश्यकता होती है।

  1. अगर आधार और मोबाइल नंबर लिंक नहीं हैं तो क्या करें?

उत्तर:– आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आधार और मोबाइल नंबर को लिंक करवा सकते हैं।

  1. क्या बिना बैंक अकाउंट के PhonePe का उपयोग किया जा सकता है?

उत्तर:– नहीं, PhonePe का उपयोग करने के लिए बैंक अकाउंट आवश्यक है।

  1. PhonePe से आधार के जरिए कितने पैसे भेज सकते हैं?

उत्तर:– UPI के जरिए एक दिन में ₹1,00,000 तक भेज सकते हैं, लेकिन यह बैंक की लिमिट पर निर्भर करता है। aadhar card se phonepe kaise chalaye

aadhar card se phonepe kaise chalaye

aadhar card se phonepe kaise chalaye,aadhar card se phonepe kaise chalaye,aadhar card se phonepe kaise chalaye

6 thoughts on “फोन पे आधार से चालू करें। aadhar card se phonepe kaise chalaye”

Leave a comment