Aadhar Card Bank Se Seeding Kaise Kare

Aadhar Card Bank Se Seeding Kaise Kare: अगर आप अपने अकाउंट की सीडिंग प्रिक्रिया को सक्रिय करना चाहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है इस आर्टिकल में हम Aadhar Card Bank Se Seeding Kaise Kare की बात करेंगे।

Telegram Group Join Now

और इस आर्टिकल में आपके अकॉउंट का पहले से सीडिंग हुआ है या नहीं यह भी चेक करेंगे। आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए तब ही आप स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं, तो पढ़ना शुरू कीजिए।

Aadhar Card Bank Se Seeding Kaise Kare -Overview

Article Name
Topic
Seeding चेक वेबसाइट
Seeding करने का तरीका ऑनलाइन
आर्टिकल की तारिख 16/03/2025

Aadhar Card Bank Se Seeding Kaise Kare

बैंक अकाउंट में आधार कार्ड से सेटिंग करने के लिए आपको बैंक अकाउंट में उपस्थित होना होगा, तथा बैंक में अपना आवेदन फॉर्म भरकर जमा करना होगा उसके बाद आपका आधार कार्ड से सीलिंग किया जाएगा। आधार कार्ड के माध्यम से बैंक में सेटिंग करने की पूरी प्रक्रिया आप यहां पढ़िए।

  • Aadhar Card Bank Account Se Seeded Kaise Kare आधार कार्ड से Seeding करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक में जाकर फॉर्म लेना हैं,
  • यह Seeding वाला फॉर्म आपको यहां लिंक पर क्लिक करने के बाद भी मिल जाएगा, आप यहां से इसको डाउनलोड करें उसके बाद प्रिंट करवा ले प्रिंट करने के बाद इसमें मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करें Adhar card seeding form download
  • आप बैंक से हमारे लिंक से इस फॉर्म को डाउनलोड करेंगे तब तीन फॉर्म मिलेंगे आपको पेज नंबर 3 पर जाना हैं, इसके बाद आपको सभी अपनी जानकारी को दर्ज करना है जैसे
  • Branch का नाम लिखना हैं
  • Bank का नाम लिखना है जिस बैंक में आपका अकाउंट है उस बैंक का नाम लिखना हैं
  • account नंबर लिखना है इसके बाद अपना नाम लिखना हैं
  • फिर नीचे i am maintaining bank account number ( आपको अपना बैंक अकाउंट का नंबर लिखना हैं ) with your branch
  • अपने हस्ताक्षर करके बैंक में इस फॉर को जमा करना है लेकिन इसके साथ में आपको अपनी बैंक की पासबुक की फोटो कॉपी साथ जोड़नी है
  • और अपना आधार कार्ड का फोटो कॉपी भी साथ में जोड़ना है तथा अपना एक फोटो भी चिपका देने है और सभी दस्तावेज को बैंक में जमा कर देना है
  • और बैंक कर्मचारी से कहना है मुझे मेरे अकाउंट से आधार seeding करना है आपसे बैंक कर्मचारी दस्तावेज लेकर जमा कर लेगा ओर आपका seeding प्रिक्रिया को पूरा कर देगा।
  • sedding प्रक्रिया को होने में 24 से 48 घंटे का समय लगता है लेकिन कभी कभी 7 दिन तक का समय लग सकता हैं,

ये भी पढ़ें : आयुष्मान कार्ड नया लिस्ट जारी अपना नाम चेक करें पूरी जानकारी यहां देखें।

Bank में Adhar sedding हुआ है या नहीं कैसे चेक करें

बैंक अकाउंट से आधार सीडिंग होने में 24 से 48 घंटे का समय लगेगा, और 7 दिन तक का समय लग सकता है यह हमने आपको बताया था, जब आपके 7 दिन हो जाए तब आप स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और देख सकते हैं आपका सीडिंग हुआ है या नहीं,

  • इसके लिए आपको ऑनलाइन आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाना होगा आप यहाँ लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हैं, आधार सीडिंग वेबसाइट
  • इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको यहाँ पर बहुत से ऑप्शन देखने के लिए मिलेंगे आपको bank seeding status का एक ऑप्शन मिलेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना हैं,
  • bank seeding status पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा कुछ इस तरह से होगा आपको यहाँ पर अपना आधार नंबर लिखना है
  • इसके बाद आपको अपना captcha कोड दर्ज करना है इसके बाद login with otp पर क्लिक कर देना हैं
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड से जो नंबर लिंक है उसपर एक otp आएगा उसे दर्ज करना है
  • और सबमिट कर देना है फिर आपका अगर seeding complete हो जाएगा तब congratulations लिखा दिखाई देगा तथा आपका बैंक का नाम भी आपको लिखा हुआ दिखाई देगा, यही से आपको पता चल जाएगा आपका सीडिंग हुआ है या नहीं,

ये भी पढ़ें : बिना एटीएम कार्ड PhonePe अकाउंट कैसे बनाएं पूरी जानकारी यहां देखें।

अंतिम शब्द

अगर आपका अकाउंट से सीडिंग नहीं हुआ होगा तो आप सेवा केंद्र से फिंगर से पैसे नहीं निकाल सकते हैं, और अन्य सेवा का लाभ नहीं ले सकते हैं, अगर आपका आधार कार्ड seeding हुआ होगा तो ही आप आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं, इस लेख में हमने Aadhar Card Bank Se Seeding Kaise Kare यह पूरी जानकारी दी हैं आप इस लेख को पढ़कर कुछ पूछना चाहते है तो कमेंट में लिख सकते है आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद।

Aadhar Card Bank Se Seeding Kaise Kare

Aadhar Card Bank Se Seeding Kaise Kare,Aadhar Card Bank Se Seeding Kaise Kare,Aadhar Card Bank Se Seeding Kaise Kare,Aadhar Card Bank Se Seeding Kaise Kare

Leave a comment