केनरा बैंक के एटीएम का पिन कैसे बनाएं? अगर आपके पास केनरा बैंक का अकाउंट है एटीएम कार्ड मिल चुका है एटीएम कार्ड का पिन बनाना चाहते हैं तो बिल्कुल आसान तरीका से बना सकते हैं इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी देने वाला हूं केनरा बैंक एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाया जाता है 2 मिनट के अंदर एटीएम कार्ड का पिन अपना मनपसंद का बना सकते हैं। एटीएम कार्ड का पिन बन जाता है तो एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं एटीएम कार्ड के द्वारा पैसे जमा कर सकते हैं।
केनरा बैंक के एटीएम का पिन कैसे बनाएं?
केनरा बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई करने के बाद आपके घर पर एटीएम कार्ड आ चुका है तो सबसे पहले आपको एटीएम कार्ड का पिन बनाना होगा एटीएम पिन बनाने के बाद ही आप फोनपे गूगल पे चला सकते हैं जब तक आपका एटीएम पिन नहीं बनेगा तब तक आप PhonePe, Google Pay नहीं चला सकते हैं एटीएम से पैसे नहीं निकाल सकते हैं पैसे जमा नहीं कर सकते हैं एटीएम कार्ड से इसलिए एटीएम पिन बनाना बहुत जरूरी है इस लेख में हम आपको विस्तार से बताने वाला हूं एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाया जाता है सबसे आसान तरीका बताने वाला हूं।
सबसे पहले आपको केनरा बैंक के किसी भी एटीएम मशीन पर चले जाना है अपना एटीएम कार्ड मशीन में लगाना है green Pin Forgot Pin वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आपको generate OTP ऑप्शन पर क्लिक करना है अपना अकाउंट नंबर टाइप करना है Correct पर क्लिक करना है बैंक में जो नंबर लिंक होगा ओटीपी आएगा ओटीपी टाइप करके Currect पर क्लिक करना है फिर आपको अपना मनपसंद का PIN टाइप करना है दोबारा फिर से Pin टाइप करना है सफलतापूर्वक एटीएम कार्ड का पिन बन जाएगा।
केनरा बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं
केनरा बैंक का एटीएम पिन बनाने के लिए नीचे बताए तरीका को स्टेप बाय स्टेप समझे जिस तरीके से हम आपको बता रहे हैं इसी तरीके से आप पी बनाया 2 मिनट में पी बन जाएगा।
• सबसे पहले आपको केनरा बैंक के किसी भी एटीएम मशीन पर चले जाना है।
• केनरा बैंक के एटीएम मशीन पर जाने के बाद अपना एटीएम कार्ड को मशीन में लगाना होगा।
• एटीएम कार्ड मशीन में कैसे लगाया जाता है नीचे बताया गया तस्वीर में देख सकते हैं।
• एटीएम कार्ड लगाने के बाद,आपको अपने मनपसंद का भाषा सिलेक्ट करना होगा हिंदी इंग्लिश कोई भी।
• फिर आपको Green Pin Forgot Pin वाले ऑप्शन के बटन होगा उस पर क्लिक करना होगा।
• फिरआपको generate OTP वाला ऑप्शन के आगे बटन होगा उस पर क्लिक करना।
•अपना बैंक अकाउंट नंबर टाइप करना होगा सही-सही अकाउंट में टाइप करना है Correct पर क्लिक करना है।
• आपके बैंक में जो नंबर लिंक होगा उस नंबर पर OTP आएगा ओटीपी टाइप करके Correct पर क्लिक करना है।
• फिर आपको चार डिजिट का एटीएम पिन टाइप करना है जो आप रखना चाहते हैं।
• फिर से आपको एटीएम PIN चार अक्षर का टाइप करना है Confirm करने के लिए आपका एटीएम पिन सफलतापूर्वक बन जाएगा।
ये भी पढ़ें :
👉 प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे पूरी जानकारी यहां बताया गया है।
👉 Google Pay से पैसा कैसे कमाए ऑनलाइन पूरी जानकारी यहां देखें।
👉 ई-श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें 1000 रुपए सभी के खाते में आना शुरू जल्दी देख अपना नाम।
याद रहे एटीएम कार्ड का पिन किसी को ना बताएं एटीएम कार्ड अपना किसी भी रिश्तेदार या किसी भी व्यक्ति को नहीं देना चाहिए एटीएम कार्ड एटीएम पिन गोपनीयता के साथ रखना होगा वरना आपके बैंक अकाउंट से पैसा भी खाली हो सकता है।
हकेनरा बैंक के एटीएम का पिन कैसे बनाएं?,केनरा बैंक के एटीएम का पिन कैसे बनाएं?,केनरा बैंक के एटीएम का पिन कैसे बनाएं?,केनरा बैंक के एटीएम का पिन कैसे बनाएं?,केनरा बैंक के एटीएम का पिन कैसे बनाएं?