PM सूर्य मुक्त बिजली योजना आवेदन करें pm surya ghar muft bijli yojana

By subodh kumar

Updated on:

PM सूर्य मुक्त बिजली योजना आवेदन करें pm surya ghar muft bijli yojana : प्रधानमंत्री सूर्य मुक्त बिजली योजना के तहत आपको सोलर पैनल लगाने का मौका मिला सोलर पैनल लगाने पर आपको सब्सिडी दिया जा रहा है 40% का सब्सिडी आपको भारत सरकार द्वारा मिलेगा इस योजना के बारे में हम आपको पूरी जानकारी बताने वाला हूं क्या दस्तावेज लगता है क्या इसका फायदा है कैसे अप्लाई करना है संपूर्ण जानकारी मिलेगा उम्मीद करता हूं यह आपको पसंद आएगा इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे। प्रधानमंत्री सूर्य मुक्त बिजली योजना के बारे में विस्तार से बताया गया है। 

WhatsApp Group Join Group
Telegram Group Join Now

PM सूर्य मुक्त बिजली योजना आवेदन करें pm surya ghar muft bijli yojana

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना यह एक सरकारी योजना है इसका उद्देश्य भारत में सभी घरों को मुक्त बिजली प्रदान करने का है यह योजना 15 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था इस योजना के तहत परिवार को अपनी छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान किया जाता है, सब्सिडी सौर पैनलों की लागत 40% तक कवर करेगा,इस योजना के पूरे भारत में एक करोड़ परिवारों को लाभ होने की उम्मीद रखा है अनुमान है कि इस योजना से सरकार के रुपए बचत होगी बिजली की लागत प्रतिवर्ष 75 हजार करोड रुपए से बचत होगा। 

ये भी पढ़ें : गूगल पे एप्लीकेशन इस्तेमाल करके 400 से 500 प्रति दिन कमाए मोबाइल से पूरी जानकारी इस लेख में।

पीएम सूर्य मुक्त बिजली योजना की बेनिफिट 

पीएम सूर्य मुक्त बिजली योजना का क्या फायदा है इसके बारे में हमने आपको विस्तार से बता रहा हूं फिर आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं इस योजना के तहत आपको तीन किस्तों में सब्सिडी दिया जाता है सब्सिडी अलग-अलग मंथली इलेक्ट्रिसिटी यूनिट खपत के हिसाब से सब्सिडी मिलेगा 

• अगर आपके घर में जीरो से लेकर 150 से यूनिट प्रतिमा खर्च होता है तो, 1 से लेकर 2 कवि का सोलर प्लांट लगाना होगा जिसका सब्सिडी आपको ₹30000 भारत सरकार द्वारा मिलेगा। 

• अगर आपके घर में 150 से लेकर 300 यूनिट बिजली प्रतिमाह खर्च होता है तो आपको 2 से लेकर 3 KW का सोलर प्लांट कैपेसिटी वाला लगाना होगा जिसका सब्सिडी आपको ₹60000 भारत सरकार द्वारा दिया जाएगा। 

• अगर आपके घर में 300 यूनिट से अधिक बिजली  प्रतिमाह खर्च होता है तो आपको 3 KW से ऊपर का सोलर प्लांट कैपेसिटी वाला लगाना होगा जिसका सब्सिडी आपको ₹78000 भारत सरकार द्वारा दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है पूरी जानकारी इस लेख में

पीएम सूर्य मुक्त बिजली योजना के लिए दस्तावेज क्या लगता है 

पीएम सूर्य मुक्त बिजली योजना के लिए क्या दस्तावेज होना चाहिए इसके बारे में हम आपको बताते हैं दस्तावेज जाना बहुत जरूरी होता है तभी आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं 

• आपके पास प्रूफ आइडेंटी कार्ड होना चाहिए। 

• एड्रेस का प्रूफ होना चाहिए (जैसे आधार कार्ड)

• आपके घर में इलेक्ट्रिसिटी बिल होना चाहिए। 

• बिजली बिल मलिक का सर्टिफिकेट होना चाहिए। 

पीएम सूर्य मुक्त बिजली योजना के लिए आवेदन कैसे करें 

पीएम सूर्य मुक्त बिजली योजना के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं ध्यान से आपको समझना है। 

• सबसे पहले आपको PM Surya Ghar ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है। 

• फिर आपको अप्लाई का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसे पर आपको क्लिक करना है। 

स्टेप.1 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 

• आपको अपना स्टेट का नाम चेंज करना है 

• इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी का नाम चेंज करना है। 

• अपना कंजूमर नंबर टाइप करना है। 

• मोबाइल नंबर टाइप करें जो बिजली बिल में रजिस्टर है। 

स्टेप.2 Login With कंजूमर नंबर मोबाइल नंबर से लॉगिन करें। 

• फिर आपको Apply Rooftop solar पर क्लिक करना है। 

• आपके सामने एक फ्रॉम खुलेगा अप्लाई करने का। 

• फार्म में मांगी गई जानकारी सही-सही आपको भरना है उसके बाद फाइनल आपको सबमिट कर देना है। 

• फाइनल सबमिट करने के बाद आपका फॉर्म अप्लाई हो जाएगा अप्रूवल मिलने के बाद सोलर प्लांट इंस्टॉल करने के लिए रजिस्टर वेंडर संपर्क करना होगा। 

• पीएम सूर्य मुक्त बिजली योजना वेबसाइट पर वेंडर का लिस्ट मिलेगा कांटेक्ट मिलेगा संपर्क कर सकते हैं। 

• सोलर प्लांट इंस्टॉल हो जाने के बाद अपना plant details और apply करना होगा नेट मीटर के लिए। 

• नेट मीटर अप्लाई करते समय आपको अपना बैंक अकाउंट डिटेल भरना होगा उसके बाद एक सर्टिफिकेट मिलेगा। 

• जो भी सब्सिडी का पैसा है आपके बैंक अकाउंट में 30 दिन के अंदर रिसीव हो जाएगा इस तरीके से आपको अप्लाई करनाहै। 

PM सूर्य मुक्त बिजली योजना आवेदन करें pm surya ghar muft bijli yojana

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको पीएम सूर्य मुक्त बिजली योजना के बारे में पूरी जानकारी दिया है डॉक्यूमेंट के बारे में अप्लाई करने का तरीका इसका क्या फायदा है कितना सब्सिडी मिलता है संपूर्ण

जानकारी दिया गया है ध्यान से पढ़िए किसी भी तरह का योजना के बारे में जानकारी हेतु कमेंट करना। 

PM सूर्य मुक्त बिजली योजना आवेदन करें pm surya ghar muft bijli yojana,PM सूर्य मुक्त बिजली योजना आवेदन करें pm surya ghar muft bijli yojana,PM सूर्य मुक्त बिजली योजना आवेदन करें pm surya ghar muft bijli yojana,PM सूर्य मुक्त बिजली योजना आवेदन करें pm surya ghar muft bijli yojana

Leave a comment