डीबीटी से कौन बैंक लिंक कैसे चेक करें dbt se kon bank link kaise check kare

डीबीटी से कौन सा बैंक खाता लिंक है कैसे पता करें : नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है सरकारी फाउंड वेबसाइट पर आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाला हूं dbt se kon bank link kaise check kare अगर आपके पास किसी बैंक का खाता है आप पता करना चाहते हैं आपका बैंक खाता डीबीटी के साथ लिंक है या नहीं तो आसानी से पता कर सकते हैं बहुत आसान तरीका से चेक करने वाला आइडिया बताने वाला हूं इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। 

dbt se kon bank link kaise check kare

अगर आपका स्कॉलरशिप के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं उससे पहले आपको चेक करना चाहिए आपका बैंक खाता डीबीटी से लिंक है या नहीं अगर आपका बैंक खाता डीबीटी से लिंक है तो कौन सा खाता डीबीटी से लिंक है उस बैंक का नाम पता कर सकते हैं स्कॉलरशिप का फॉर्म भरते समय इस बैंक खाता को इस्तेमाल करना है ताकि डीबीटी के द्वारा आपके खाते में तुरंत पैसा मिल जाएगा इसलिए डीबीटी लिंक बैंक खाता चेक करना बहुत जरूरी है। 

WhatsApp Group Join Group
Telegram Group Join Now

अगर आपका बैंक खाता डीबीटी से कोई और लिंक है स्कॉलरशिप या किसी सरकारी योजना में कोई दूसरा बैंक खाता का पासबुक देते हैं तो आपको सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा भारत सरकार जब भी किसी योजना का पैसा देता है या फिर स्कॉलरशिप का तो डीबीटी के माध्यम से पैसा मिलता है इसीलिए बैंक खाता डीबीटी से लिंक करना चाहिए तभी आपको सरकारी योजना का लाभ मिलेगा dbt se kon bank link kaise check kare।

डीबीटी से कौन सा बैंक खाता लिंक है चेक करें 

सबसे पहले आपको NPCI के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है फिर आपको consumer वाला ऑप्शन क्लिक करना है उसके बाद आपको Aadhar Seeding वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है अपना आधार नंबर टाइप करना है captcha टाइप करना है फिर आपको check status पर क्लिक करना है आपके नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी टाइप के सबमिट करना है बैंक खाता जो भी DBT लिंक होगा उसे बैंक का नाम देखने को मिलेगा। dbt se kon bank link kaise check kare

ये भी पढ़ें : google pay से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा पूरी जानकारी इस आर्टिकल बताया है

ये भी पढ़ें : गूगल पे से पैसे कैसे कमाएं पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताया है

• सबसे पहले आपको NPCI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। 

• NPCI का ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक नीचे मिल जाएगा लिंक पर क्लिक करना है। 

Website Link Click Here

• NPCI का वेबसाइट खुल जाएगा फिर आपको स्टेप बाय स्टेप चेक करना है DBT से कौन सा बैंक खाता लिंक है। 

• NPCI का वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको ध्यान से देखना है एक ऑप्शन होगा consumer वाले ऑप्शन पर क्लिक करना। 

• नीचे हमने स्टेप बाय स्टेप का तस्वीर लगाया है तस्वीर के माध्यम से आप देख सकते हैं। 

• Consumer वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक दूसरा ऑप्शन खुलेगा। 

• aadhar seeding वाले ऑप्शन ऑप्शन आएगा कुछ इस तरीके से तस्वीर में देखसकते हैं। 

• Bharat Aadhar Seeding वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है। 

• फिर आपको अपना आधार कार्ड का नंबर टाइप करना है कैप्चा को टाइप करना है check status पर क्लिक करना है। 

• आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी टाइप करके सबमिट करना है। 

• जो भी बैंक खाता डीबीटी के साथ लिंक होगा उसे बैंक का नाम देखने को मिल जाएगा डीबीटी स्टेटस एक्टिव देखने को मिल जाएगा डीबीटी से बैंक खाता कब लिंक हुआ है उसका दिनांक देखने को मिल जाएगा पूरी जानकारी यहां पर देखने को मिल जाएगा dbt se kon bank link kaise check kare।

इस तरीके से आप 1 मिनट में चेक कर सकते हैं डीबीटी के साथ कौन सा बैंक खाता लिंक है उसे बैंक का नाम पता कर सकते हैं हमने इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी दिया है इस आर्टिकल को शेयर जरूर कर देना अपने फैमिली के साथ dbt se kon bank link kaise check kare।

मेरा नाम सुबोध कुमार इस वेबसाइट का Owner हूं हमारे वेबसाइट पर आपको Banking -Sarkari Yojana- Share Market जुड़ी अधिक से अधिक जानकारी मिलेगा Banking से जुड़ी ज्यादा पोस्ट मिलेगा सभी बैंक पर धन्यवाद You Have A Nice Day 👍👍👍

Leave a comment