google pay se 20000 ka loan kaise le गूगल पे से ₹20000 का पर्सनल लोन कैसे ले : नमस्कार दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है सरकारी फाउंड वेबसाइट पर आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे तत्काल में गूगल पे से 20000 का पर्सनल लोन कैसे मिलेगा लोन के लिए कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा कैसे लोन अप्लाई करना है पूरी जानकारी मिलेगा इस आर्टिकल में अंत बने रहे
गूगल पे द्वारा आप घर बैठे अपने मोबाइल से पर्सनल लोन अप्लाई करके ₹20000 का लोन उठा सकते हैं गूगल पे द्वारा आपको बहुत कम ब्याज दर पर लोन मिलता है अगर आप google pay चलाते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है गूगल पे द्वारा आपको पर्सनल लोन मिलेगा सबसे अच्छी बात यह है बिना इनकम प्रूफ ,बिना सैलरी स्लिप के लोन मिलेगा बिना किसी ऑफिस में जाए ऑनलाइन लोन अप्लाई करना है तुरंत आपके बैंक खाते में अमाउंट जमा हो जाएगा
गूगल पे द्वारा आपको जेनुइन और ट्रस्टेड कंपनी द्वारा लोन मिलेगा गूगल पे ने बहुत सारे लैंडिंग पार्टनर द्वारा पर्सनल लोन का सुविधा अपने यूजर के लिए उपलब्ध कराता है अगर आप गूगल पे का यूजर है तो आपके लिए खुशखबरी है Google Pay आपका ख्याल रखते हुए NBFC रजिस्टर कंपनी से आपको पर्सनल लोन ₹20000 मिलेगा हालांकि अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो इससे ज्यादा का भी लोन आप ले सकते हैं सिविल स्कोर जितना ज्यादा होगा उतना ज्यादा लोन यहां से अप्लाई कर सकते हैं
Google pay लोन के लिए कौन पात्र होगा
गूगल पे से पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ पात्रता रखा गया है जिसको आपका फॉलो करना होगा अगर आपको गूगल पे से पर्सनल लोन चाहिए तो नीचे बताए पात्रता को जांच करें google pay se 20000 ka loan kaise le
• गूगल पे अकाउंट बना होना चाहिए
• गूगल पे से बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए
• आपका उम्र 22 साल से अधिक होना चाहिए
• किसी भी बैंक से लोन डिफाल्टर नहीं होना चाहिए
• आपका खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए
Google pay पर्सनल लोन डॉक्युमेंट्स
गूगल पे द्वारा पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास मुख्य रास्ता भेजना चाहिए नीचे बताया गया है दस्तावेज के बारे में विस्तार से जाने google pay se 20000 ka loan kaise le
• आपके पास आधारकार्ड होना चाहिए
• आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए ओरिजिनल
• आधार कार्ड में नंबर लिखना चाहिए
• आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए
• सिबिल स्कोर 750 होना चाहिए
• आपका नेट बैंकिंग चालू होना चाहिए
• या फिर एटीएम कार्ड होना चाहिए
• एटीएम या नेट बैंकिंग द्वारा ऑटो डेबिट सेट करना होता है
गूगल पे से पर्सनल लेने के लिए यह सब दस्तावेज होना चाहिए जो मैंने आपको विस्तार से बताया है
ये भी पढ़ें : Google Pay से एक दिन में कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं जाने इस आर्टिकल में
Google pay लोन अप्लाई करने का प्रोसेस
• सबसे पहले आपको google pay ऐप को डाउनलोड करना होगा
Play store में सर्च करना है google pay आपके सामने एप्लीकेशन आ जाएगा डाउनलोड करना है
• अपना मोबाइल नंबर टाइप करके OTP से सत्यापन करना होगा।
• Google Pay सफलतापूर्वक अकाउंट बन जाने के बाद
• गूगल पे होम स्क्रीन पर Explore का ऑप्शन देखने को मिलेगा Explore पर क्लिक करना है
• Explore पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे आना है स्कॉल करके
• नीचे आपको ध्यान से देखना है बहुत सारा google pay लैंडिंग पार्टनर द्वारा कंपनी का नाम देखने को मिलेगा।
• आपको ध्यान से देखना है Money View का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना है।
• अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी से वेरीफाई कर लेना है
• उसके बाद अपना पिन कोड ,पैन कार्ड नंबर अपनी जानकारी भरना है
ये भी पढ़ें : इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी इस आर्टिकल में
ये भी पढ़ें : आधार कार्ड से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा पूरी जानकारी इस आर्टिकल में
• फिर आपको Get Offer पर क्लिक करना है जितना भी आपको लोन अप्रूवल मिलेगा देखने को मिल जाएगा
• कितना लोन अमाउंट चाहिए टाइप करना है कितना दिन का किस्त चाहिए टाइप करना है
• फिर आपको केवाईसी कंप्लीट करके लोन का पैसा अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं
• केवाईसी पर क्लिक करना है अपना डिटेल भरना होगा पैन कार्ड नंबर ,नाम ,अपना एड्रेस, अपना फोटो अपलोड करना है नेट बैंकिंग से ऑटो डेबिट सेट करना है।
• फिर आपको केवाईसी वेरीफिकेशन हो जाएगा
• केवाईसी पूरा करने के बाद लोन अमाउंट आपके अकाउंट में 5 मिनट करंट ट्रांसफर कर दिया जाता है।
इस तरीके से आप गूगल पे एप्लीकेशन द्वारा 5 मिनट में घर बैठे मोबाइल से लोन ले सकते हैं बिना बैंक के चक्कर लगाए है बिना सैलरी इसलिए बिना इनकम प्रूफ के गूगल पर आपके लिए बहुत अच्छा सुविधा लाया है पर्सनल लोन का
इस तरीके से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं यहां पर जो भी लोन अप्लाई होगा इसके लिए आपसे प्रोसेसिंग चार्ज 1% का लिया जाता है