पंजाब नेशनल बैंक का नेट बैंकिंग कैसे चालू करना है : नमस्कार दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है सरकारी फंड वेबसाइट पर आज किस आर्टिकल में हम आपको बताने वाला हूं पंजाब नेशनल बैंक का नेट बैंकिंग यूजर नेम पासवर्ड कैसे बना सकते हैं सिर्फ आधार कार्ड से इस लेख में विस्तार से बताने वाला हूं pnb net banking kaise kare
पंजाब नेशनल बैंक एक ऐसा बैंक है जो अपने खाता धारक के लिए बिना एटीएम कार्ड का नेट बैंकिंग का सुविधा उपलब्ध कराता है अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक का खाता धारक है तो आप अपना नेट बैंकिंग बिना एटीएम कार्ड के चालू कर सकते हैं कैसे आपको अपना यूजर नेम पासवर्ड बनाना है पूरी जानकारी इस आर्टिकल में pnb net banking kaise kare
pnb net banking kaise kare
पंजाब नेशनल बैंक का नेट बैंकिंग चालू करने के बाद आप बैंक का सभी सुविधा का लाभ घर बैठे उठा सकते हैं किसी भी काम के लिए आपको ब्रांच जाना नहीं पड़ेगा अपने घर बैठे मोबाइल बैंकिंग द्वारा सभी सर्विस का लाभ मिल जाता है अगर आपको एटीएम कार्ड अप्लाई करना है तो घर बैठ कर सकते हैं, केवाईसी अपडेट करना है घर बैठ कर सकते हैं, आधार कार्ड डीबीटी से लिंक करना है घर बैठ कर सकते हैं
पीएनबी नेट बैंकिंग से पहले महत्वपूर्ण जानकारी
बिना एटीएम कार्ड के नेट बैंकिंग चालू करने के लिए सबसे जरूरी बात आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिएतथा आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए पैन कार्ड बैंक खाता में लिंक होना चाहिए पैन कार्ड बैंक खाता में लिंक नहीं है फिर भी काम हो जाएगा जन्मतिथि डालकर नेट बैंकिंग चालू कर सकते हैं pnb net banking kaise kare
ये भी पढ़ें : पंजाब में से बैंक का बैलेंस कैसे चेक किया जाता है जाने इस आर्टिकल में
पंजाब नेशनल बैंक नेट बैंकिंग एक्टीवेट प्रक्रिया
• सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करना है
• प्ले स्टोर में आपको सर्च करना होगा PNB One App
• पंजाब नेशनल बैंक ऑफिशल एप्लीकेशन आ जाएगा आपको डाउनलोड करना है
• एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद इंस्टॉल करना है उसके बाद ओपन करना है
• फिर आपको proceed to login बाल ऑप्शन पर क्लिक करना है
• फिर आपको New Users वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
• फिर आपको तीन नंबर पर registration with Aadhar वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
• अपना अकाउंट नंबर टाइप करना होगा, फिर आपको पैन कार्ड नंबर या फिर जन्मतिथि दोनों में से कोई एक टाइप करना होगा
• फिर आपको Mobile Banking And Internet Banking वाले ऑप्शन पर ठीक करना है
• View And Transaction वाले ऑप्शन पर टिक करना है
• आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी टाइप करके वेरीफाई करें
• अपना आधार कार्ड का नंबर 12 डिजिट का टाइप करें और Sumit पर क्लिक करें
• आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी टाइप करें वेरीफाई करें
• अब आपको अपना पासवर्ड बनाना होगा
ये भी पढ़ें : पीएनबी एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकाला जाता है जानें इस आर्टिकल में
पासवर्ड तीन तरीके का बनेगा
पीएनबी नेट बैंकिंग के लिए तीन तरह का पासवर्ड बनाना होता है तीनों अलग-अलग काम के लिए इस्तेमाल किया जाता है नीचे बताया गया है विस्तार से
1. Sign In Password
2. Transaction password
3. TPIN number यानी MPin
1. Sign In Password
यह पासवर्ड पंजाब नेशनल बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर Login करने के लिए काम आता है और PNB One App एप्लीकेशन में यह पासवर्ड डालना होता है pnb net banking kaise kare
• सबसे पहले आपको sign in password बनाना होगा कुछ इस तरीके से
ABC@@1234
• फिर आपको दोबारा यही पासवर्ड नीचे वाले बॉक्स में टाइप करना है
ये भी पढ़ें : पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाया जाता है इस आर्टिकल में जाने
2. Transaction password
•आपको ट्रांजैक्शन पासवर्ड बनाना होगा यह पासवर्ड जब भी आप किसी को पैसा भेजेंगे तो उस समय यह पासवर्ड टाइप करना होता है
• ट्रांजैक्शन पासवर्ड आपको कुछ इस तरीके से बना लेना है
ABC@@12345
3. MPin आपको MPin बनाना होगा
MPin आपको जब PNB One App एप्लीकेशन प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिएगा तो MPin आपको टाइप करना होता है login करने के लिए MPin चार डिजिट का बनाना होता है
• आप अपने मनपसंद का कोई भी चार नंबर का MPin टाइप कर देना है
• फिर से आपको वही MPin टाइप करना है उसके बाद Confirm करना है
• confirm करने के बाद आपको यूजर आईडी मिल जाएगा कहीं पर नोट कर लेना है आगे लॉगिन करने में काम आएगा
• वापस एप्लीकेशन के होम स्क्रीन पर आ जाना है अपना यूजर आईडी टाइप करना है अपना MPin टाइप करना है और Login कर लेना है
इस तरीके से आप पंजाब नेशनल बैंक का नेट बैंकिंग आधार कार्ड द्वारा बना सकते हैं पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहक के लिए बहुत अच्छा सुविधा लाया है सिर्फ आधार कार्ड से आप नेट बैंकिंग चालू कर सकते हैं मैं इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दिया है उम्मीद है या आपको पसंद आएगी pnb net banking kaise kare
Notes: याद रहे पासवर्ड बनाते समय जो भी पासवर्ड टाइप करें उसको नोटबुक में जरूर लिख कर रखें अगर आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो चेंज करने में प्रॉब्लम होता है इसलिए ऐसा पासवर्ड बनाएं जो आपको हमेशा याद रहे pnb net banking kaise kare
अपना इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड लॉगिन पासवर्ड किसी भी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर ना करें वरना आपके बैंक खाते का पैसा गायब हो सकता है इसलिए यह बात पर हमेशा ध्यान रखें pnb net banking kaise kare
