घर बैठे पंजाब नेशनल बैंक में atm पिन कैसे बनाएं: pnb atm ka pin kaise banaye
आज के इस Blog मे हम जानेंगे की आप अपना पीएनबी का एटीएम पिन घर बैठे कैसे बना सकते है, फिर चाहे आपका नया खाता हो या पुराना हो। PNB ATM Pin Generation और Atm Pin Reset की समस्या सबके सामने आती है।आज हम आपको Step by Step बताएंगे। की pnb atm पिन बड़ी आसानी से कैसे बना सकते है।
दोस्तों जब भी आपको किसी भी बैंक का एटीएम मिलता है तो उसका पिन बन के नहीं आता है उसे बनाना पड़ता है जो हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे pnb atm ka pin kaise banaye
pnb atm ka pin kaise banaye
Note:-दोस्तों अगर आपके पास भी पंजाब नेशनल बैंक मे अकाउंट है ओर आपके पास पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड है तो आपके मन मे एक सवाल जरूर होगा की PNB ATM pin kaise banae? क्योंकि एटीएम कार्ड को काम मे लेने के लिए एटीएम कार्ड का पिन बनाना जरूरी है तभी आप एटीएम कार्ड को काम मे ले सकते है। और आसानी से पैसा निकासी कर सकते हैं pnb atm ka pin kaise banaye
दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे की अगर आपके पास भी पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड है तो आप अपने नए एटीएम कार्ड का पिन कैसे बना सकते है ओर कैसे अपने नए एटीएम कार्ड को काम मे ले सकते है। पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप आपको इस आर्टिकल मे देखने को मिल जाएगी। कृपया इसे शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढे।
Panjab national bank pin kaise banae?
PNB ATM pin kaise banae:- दोस्तों हम इस आर्टिकल में step by step बताएंगे कि घर बैठे पंजाब नेशनल बैंक में एटियम पिन कैसे बनाएं। कृपया इसे शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढे।
- पंजाब नेशनल बैंक ATM पिन जनरेट करने की दो तरीके से बताने वाला हूं। जिसके द्वारा PNB ATM Pin Generate कर सकते है, जो इस प्रकार है:
- SMS के जरिए PNB ATM Pin जनरेट करें.।
- ATM के जरिए PNB ATM Pin जनरेट करें.।
ये भी पढ़ें : पीएनबी एटीएम कार्ड पर पैसा निकालने का कितना लिमिट दिया जाता है जाने
SMS के जरिए PNB ATM Pin जनरेट कैसे करें।..
SMS के माध्यम से PNB ATM Pin Generate करना बहुत ही आसान है. क्या आप भी SMS द्वारा PNB ATM
Generate करना चाहते है तो निचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करे.
- सबसे पहले अपने मोबाइल में SMS भेजने के लिए Messages Box open करे.
- अब मैसेज टाइप करे, DCPIN ATM Card 16 Digit Number, यानी पहले DCPIN लिखे, उसके बाद स्पेस देकर एटीएम कार्ड के 16 अंकों का नंबर दर्ज करे.
- अर्थात, अपने मेसेज को DCPIN 1234567890123456 को इस प्रकार बनाए।
- मैसेज टाइप करने के पश्चात इस 5607040 नंबर पर Send कर दे. लेकिन जिस नंबर से SMS भेज रहे हैं, वह नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए. मैसेज Send करने के लिए कुछ Charges भी लगते हैं, इसलिए आपके मोबाइल में बैलेंस अवश्य होना चाहिए.।
- SMS Send करने के बाद मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP प्राप्त होगा. जिसे Green Pin भी कहा जाता है, यह OTP 72 घंटे तक Valid रहता है. इस OTP के माध्यम से PNB ATM Pin Generate कर सकते है.।
- OTP प्राप्त होने के बाद Punjab National Bank के ATM मशीन पर जाकर Card को स्वाइप करे.
- अब भाषा को सेलेक्ट कर Pin Change या Enter Green Pin के ऑप्शन को सेलेक्ट करे.।
- इसके बाद OTP को दर्ज कर चार अंकों का ATM Pin इंटर करे.।
- फिर से ATM Pin दर्ज कर कंफर्म करे।
- अब सफलतापूर्वक आपके ATM का Pin Generate हो जायेगा.।
ये भी पढ़ें : पीएनबी बैंक एटीएम कार्ड कैसे बनाएं पूरी जानकारी इस आर्टिकल में
ATM मशीन के जरिए ATM Pin जनरेट करें
ATM के माध्यम से PNB ATM Pin Generate करना बहुत ही आसान है. क्या आप भी ATM मशीन द्वारा PNB ATM पिन Generate करना चाहते है तो निचे दिए गए step को फॉलो करे.। pnb atm ka pin kaise banaye
- सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक के ATM मशीन पर जाए और अपने ATM कार्ड को स्वाइप करे.।
- अब स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शन दिखेगा, इसमें Create/Change Pin के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- अब OTP Generation के विकल्प पर क्लिक करने के बाद बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक OTP प्राप्त होगा.।
Note:-अकाउंट में जो नंबर रजिस्टर है उसी नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।
- अब वह OTP दर्ज करने के लिए फिर से पीछे जाकर ‘OTP Validation’ के ऑप्शन पर क्लिक कर ‘OTP Verify’ करे.
- इसके बाद अपने एटीएम के लिए 4 अंकों का Pin सेट करे. अब जो 4 अंकों का Pin इंटर किया है उसे दोबारा से एंटर करके Confirm करे.।
- Confirm करने के बाद ATM Pin जनरेट हो जाएगा.।
इस सभी तरीके को फॉलो कर आसानी से अपना पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कर सकते है pnb atm ka pin kaise banaye
शरांश:-
पंजाब नेशन बैंक एटीएम पिन जनरेट करने के लिए नजदीकी एटीएम मशीन पर जाए और एटीएम को स्वाइप करे. इसके बाद अपना भाषा चुने और पिन बदलने या जनरेट करने का विकल्प चुने। नए इंटरफ़ेस पर अपना कार्ड नंबर डाले. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक OTP आएगा, उसे वेरीफाई करे. इसके बाद पिन डाले और पुनः एटीएम पिन दर्ज कर वेरीफाई करे. इस प्रकार PNB एटीएम पिन जनरेट कर सकते है pnb atm ka pin kaise banaye