एसबीआई बैंक का नेट बैंकिंग कैसे चालू करें : नमस्कार दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है सरकारी फंड वेबसाइट पर आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाला हूं एसबीआई बैंक का नेट बैंकिंग कैसे चालू करना है दोस्तों अगर आप अपना नेट बैंकिंग चालू करते हैं तो आपको बैंक का सुविधाघर बैठे मिलेगा एसबीआई बैंक का नेट बैंकिंग कैसे चालू करें जैसे एटीएम कार्ड अप्लाई करना केवाईसी अपडेट करना बैंक से जुड़ी कोई भी काम आप घर बैठ कर सकते हैं आपको बारात जाने की आवश्यकता नहीं होगी आईए जानते हैं कैसे आप अपना नेट बैंकिंग चालू कर सकते हैं एसबीआई बैंक का नेट बैंकिंग कैसे चालू करें।
एसबीआई बैंक का नेट बैंकिंग कैसे चालू करें
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का नेट बैंकिंग चालू करने के लिए आपके पास एटीएम कार्ड होना जरूरी है अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो सबसे पहले आपको एटीएम कार्ड बनाना होगा हालांकि एसबीआई योनो एप का यूजर आईडी पासवर्ड आप बिना एटीएम कार्ड के ब्रांच द्वारा मिल जाता है लेकिन आज हम आपको बताने वाला हूं एटीएम कार्ड द्वारा नेट बैंकिंग कैसे चालू करना है कैसे आपको अपना यूजर आईडी पासवर्ड बनाना है पूरी जानकारी मिलेगा इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे एसबीआई बैंक का नेट बैंकिंग कैसे चालू करें।
एसबीआई नेट बैंकिंग के फायदा
अगर आप अपना एसबीआई बैंक का नेट बैंकिंग चालू कर लेते हैं तो आपको बैक से जुड़ी सुविधा घर बैठे मिलेगा जैसे: एटीएम कार्ड अप्लाई करना, चेक बुक अप्लाई करना, बैंक स्टेटमेंटनिकालना, केवाईसी अपडेट करना, एटीएम कार्ड ब्लॉक करना, बैंक खाता ट्रांसफर करना, ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई करना, बहुत सारे सर्विस आपके घर बैठे मिलेगा जो आपको जरूरत होती है
• फर्स्ट वाले पेज पर state bank of India का वेबसाइट आएगा उस पर क्लिक करना है
• फिर आपको login वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है फिर से आपको continue to login पर क्लिककरना है
• आपके सामने इस तरीके का ऑप्शन आ जाएगा ध्यान से आप देख सकते हैं तस्वीर में एसबीआई बैंक का नेट बैंकिंग कैसे चालू करें।
• आपके यहां account number, अपना CIF Number, IFSC code (5 डिजिट का डाले) country India चयन करें, मोबाइल नंबर डालें,
Full Transaction right का चयन करें, capcha कोड डाले , I gree करें फिर आपको Submit करना
• आपके बैंक में जो मोबाइल नंबर लिंक है उसे पर ओटीपी आएगा ओटीपी डालकर Continue करें एसबीआई बैंक का नेट बैंकिंग कैसे चालू करें।
आपके जो बैंक खाता में मोबाइल नंबर लिंक होगा उसको ओटीपी आ जाएगा 6 नंबर का ओटीपी डालकर आपको Confirm कर देना है
• ओटीपी डालकर confirm कीजिएगा फिर आपके सामने कुछ इस तरीके से ऑप्शन आ जाएगा
• पहले वाले ऑप्शन पर TICK करें फिर आपको Submit करना है
• submit करने के बाद दोस्तों आपका एटीएम कार्ड का डिटेल देखने को मिल जाएगा एसबीआई बैंक का नेट बैंकिंग कैसे चालू करें।
अगर आपके बैंक में कोई एटीएम कार्ड पहले से Expiry हो चुका है तो उसका भी डिटेल देखने को मिल जाएगा
जो एटीएम कार्ड आपके खाते के साथ एक्टिव है उस पर टिक करें उसके बाद Proceed पर क्लिक करना है
ये भी पढ़ें : एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकलते हैं पूरी जानकारी
• फिर आपका एटीएम कार्ड पर जो नाम लिखा होगा एटीएम कार्ड पर Expiry Date होगा वह डालना होगा अपना एटीएम कार्ड का PIN डालें
• आप तस्वीर में देख सकते हैं पूरी जानकारी भरने के बाद Proceed पर क्लिक करना है
• proceed करने के बाद दोस्तों आपके सामने कुछ इस तरीके से ऑप्शन आ जाएगा कुछ देर आपको इंतजार करना है
• कुछ देर इंतजार करने के बाद दोस्तों आपके सामने इस तरीके का ऑप्शन आ जाएगा
यहां आपको अपना नेट बैंकिंग का यूजर आईडी पासवर्ड बनाना होगा अपने मनपसंद का
ध्यान दे दोस्तों आपको याद रहना चाहिए यूजर नेम और पासवर्ड जो भी आप बनेंगे उसको
• आपको अपना username, रखना है और नीचे वाले बॉक्स में अपना एक password रखना है
Username / Password कुछ इस तरीके से आपको रखना होगा अगर आपका नाम राहुल है तो आपको Username रखना है
Rahulkumar123
Rahul@@##
• फिर से आपको Confirm पासवर्ड रखना है उसके बाद सबमिट कर देना है आपका नेट बैंकिंग चालू हो जाएगा
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का इस तरीके से आप अपने मोबाइल से नेट बैंकिंग चालू कर सकते हैं
Username Password बनाने के बाद एसबीआई वेबसाइट पर आना है आपको अपना username Password डालकर Login कर दीजिएगा
आपके नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी जाकर वेरीफाई कीजिएगा
ये भी पढ़ें : एसबीआई बैंक एटीएम कार्ड कैसे चेक करें पूरी जानकारी
एसबीआई बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर login हो जाएगा और यहां से बैंक से जुड़ी हुई सभी सर्विस का लाभ उठा सकते हैं
SBI नेट बैंकिंग चालू करने के बाद ये गलती ना करें
नेट पैकिंग चालू करने के बाद अपना यूजर आईडी पासवर्ड किसी के साथ शेयर ना करें और अपना ओटीपी भी किसी के साथ शेयर ना करें
अपना एटीएम कार्ड का जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर ना करें ऑनलाइन बहुत सारे फ्रॉड हो रहा है आपको किसी भी जल में फंसा कर आपको एटीएम कार्ड का डिटेल पूछ सकता है इसके लिए आपको सावधान रहना है
अपना अकाउंट नंबर कहीं पर भी शेयर ना करें और अपना मोबाइल नंबर क्योंकि फ्रॉड करने वाले आपके नंबर से ही संपर्क करते हैं फिर आपको आपका अकाउंट नंबर में बताते हैं आप लोग यकीन कर लेते हैं और आपके साथ फ्रॉड हो जाता है
एसबीआई खाता धारक एसबीआई का कस्टमर केयर है एसबीआई कस्टमर केयर के साथ भी अपना ओटीपी शेयर ना करें अपना नेट बैंकिंग जानकारी एसबीआई कस्टमर केयर के साथ भी शेयर ना करें धन्यवाद एसबीआई बैंक का नेट बैंकिंग कैसे चालू करें। एसबीआई बैंक का नेट बैंकिंग कैसे चालू करें