Job Card Kaise Banaye Full Process 

Job Card Kaise Banaye Full Process: जॉब कार्ड आपका नहीं बना हुआ है तो आप ऑनलाइन जॉब कार्ड बना सकते है जॉब कार्ड को बनाकर आप सरकार से काम ले सकते है, यदि आप बेरोजगार है तब आपका जॉब कार्ड होना जरुरी है इस लेख में जॉब कार्ड बनाने की सम्पूर्ण जानकारी आपको पढ़ने के लिए मिलेगी इस लेख में लिखे गए सभी स्टेप्स को पढ़िए और जॉब कार्ड अपना आप बना लीजिए,

Telegram Group Join Now

Job Card Kaise Banaye Full Process

जॉब कार्ड बनाने के लिए आपको जॉब कार्ड की वेबसाइट पर जाना होगा और पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके बाद आपको लॉगिन करके जॉब कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा इसके बाद आपका जॉब कार्ड बन जायगा जॉब को बनाकर आने में 10 से 15 दिन का समय लगता है आपको जॉब कार्ड बनने के बाद ग्राम सेवक से या डांक के माध्यम से मिलेगा, अब आप जॉब कार्ड बनाने के पुरे Process को पढ़िए,

  • सबसे पहले आप जॉब कार्ड को बनाने के लिए Service Plus गूगल पर जाकर लिखे पहली वेबसाइट https://www.serviceonline.gov.in/ इसको ओपन करें,
  • इसके बाद आपको Right Side में Three लाइन पर क्लिक करना है, फिर आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं
  • Register पर क्लिक करने के बाद आपको Registration Form खुलेगा इसे भरे
  • पहले अपना पूरा नाम लिखे, email Id लिखे , Mobile Number लिखे, Password दर्ज करें
  • और State का नाम सेलेक्ट करें और इसके बाद आपको Captcha Code दर्ज करना है और trems Conditions को टिक करके फॉर्म submit कर दें
  • फिर https://www.serviceonline.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर Login पर क्लिक करें
  • और अपना Login Id को लिखे और password को लिखे इसके बाद आपको Captcha Code दर्ज करना है
  • और Login पर क्लिक कर देना हैं Login होने के बाद Left साइड में Three लाइन पर क्लिक करें
  • Apply For Services पर क्लिक करें इसके बाद आपको View All Available Services पर क्लिक करना हैं

ये भी पढ़ें : आपका आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड चालू है कौन-कौन सा नंबर चालू है पूरी जानकारी देखें।

  • फिर Apply For Services का पेज खुलेगा इसमें आपको Job Card लिखना हैं
  • JOb card का लिंक देखने के लिए मिलेगा इसको आपको क्लिक करना है और अगले पेज पर आ जाना है
  • अगले पेज पर आने के बाद यहाँ आपको अपनी सभी जानकारी को दर्ज करना है जैसे की State का नाम लिखना है, इसके बाद District का नाम लिखना है फिर आपको block का नाम लिखना है और Panchayat का नाम लिखना है और village का नाम लिखना है ,
  • अगले Head Of Houshhold details को दर्ज करना है, जैसे की अपना नाम लिखाण है अपना फोटो अपलोड करना है अपना Parentage में पिता का नाम लिखना है फिर Gender को सेलेक्ट करना है और Date Of Birth दर्ज करनी है ारो Whether Physically Disabled में Yes करना हैं,
  • और अपनी Age लिखना है फिर एक मोबाइल नंबर लिखना है और अपना Family Id को लिखना है email आईडी लिखना है
  • Category में आपको अपनी Ssc, Obc, St, आदि को सेलेक्ट करना हैं
  • जिस बैंक में आपका अकाउंट है उस branch का नाम लिखना है Bank का नाम लिखना हैं
  • Bank Account नंबर लिखना हैं, Ifsc Code दर्ज करना हैं
  • फिर आगे आपको अन्य सभी जानकरी दर्ज कर दें है और इस फॉर्म को सबमिट कर देना है,

Job Card का फॉर्म सबमिट कर देने के बाद आपको 10 से 15 दिन का इन्तजार करना है उसके बाद ग्राम सेवक से आपक सम्पर्क करना है आपका जॉब कार्ड आपको उनसे मिल जायगा।,

अंतिम शब्द

जॉब कार्ड बनाने से संबंधित इस आर्टिकल में हमने संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है आपने इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ा है, तो जॉब कार्ड बनाने का तरीका आप सीख चुके होंगे, आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद यदि किसी योजना से संबंधित कोई सवाल आपको हमसे पूछना है तो कमेंट में लिखकर आप हमसे पूछ सकते हैं,

FAQ – Job Card से जुड़े महत्ब्पूर्ण प्रश्न उत्तर

जॉब कार्ड के इस आर्टिकल में आगे महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर लिखे हैं आप इन्हें जरूर पढ़ें,

प्रश्न 1 : जॉब कार्ड बनाने में कितना खर्चा लगता है?

उत्तर जॉब कार्ड मुफ्त में सरकारी वेबसाइट पर और सरकारी दफ्तर से जाकर बनवाया जा सकता है, लेकिन आप किसी सरकारी केंद्र पर जाकर इस दस्तावेज को बनवाते है, तो आपको 100 रुपए से लेकर 300 रूपए की फीस का भुगतान करने के लिए कहा जा सकता हैं,

प्रश्न 2 : क्या लेबर कार्ड और जॉब कार्ड एक ही होते हैं?

उत्तर नहीं दोस्तों लेबर कार्ड और आयुष्मान कार्ड अलग अलग हैं, दोनों को अलग अलग प्रकार के लोगो के लिए बनाया जाता हैं, और दोनों के लाभ भी अलग अलग हैं,

प्रश्न 3 : Job Card की वेबसाइट का नाम क्या हैं?

उत्तर जॉब कार्ड की वेबसाइट का नाम नरेगा है इस वेबसाइट को गूगल पर सर्च करके आप देख सकते है या यहाँ से nrega.nic.in भी लिंक पर क्लिक करके आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं,

Job Card Kaise Banaye Full Process 

Job Card Kaise Banaye Full Process ,Job Card Kaise Banaye Full Process ,Job Card Kaise Banaye Full Process ,Job Card Kaise Banaye Full Process ,Job Card Kaise Banaye Full Process 

4 thoughts on “Job Card Kaise Banaye Full Process ”

Leave a comment