Indian Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye

Indian Bank के ग्राहक को अब ATM कार्ड मिलने तक का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है Account खोलने के बाद एटीएम कार्ड 10 से 15 दिन के बाद मिलता है, उसके बाद ही ग्राहक अपना पेटीएम गूगल पे तथा phonpe एप्लीकेशन में अकाउंट बना सकता है और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन शुरू कर सकता है, लेकिन अब Indian Bank ने आधार कार्ड के माध्यम से Online ट्रांजैक्शन शुरू करने कर दिए हैं अब आप Adhar कार्ड के माध्यम से phonpe एप्लीकेशन में अकाउंट बना सकते हैं और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन शुरू कर सकते हैं अगर आपको जाना है Indian Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye तो इसलिए को पढ़िए।

Telegram Group Join Now

Table of Contents

PhonePe क्या हैं ?

PhonePe एक कंपनी है जिसका PhonePe नाम का एप्प प्ले स्टोर पर उपलब्ध है तथा PhonePe नाम की गूगल पर वेबसाइट भी है, PhonePe का काम पैसे का transection करना है फोनपे से आप पैसे को किसी भी स्थान पर भेज सकते है, फोनपे से पैसे भेजने के लिए आपको सामने वाले व्यक्ति का अकाउंट नंबर चाहिए होता है,

Indian Bank बिना ATM के PhonePe Chalane की Eligibility क्या हैं ?

अगर आप बिना एटीएम कार्ड के ऑनलाइन पैसे भेजना शुरू करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इंडियन बैंक में खाता खुलवाना होगा खाता आपका खुला हुआ है तो आपको आधार कार्ड से और मोबाइल नंबर बैंक से लिंक करवाना होगा अगर आपका Indian Bank में खाता खुला हुआ है और आधार कार्ड से और बैंक अकाउंट से एक ही मोबाइल नंबर लिंक है तो आप अभी फोनपे चलाने के लिए Eligibile हैं,

Indian Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye?

बिना एटीएम के फोनपे चलाने के लिए आप फोनपे को डाउनलोड करे या वेबसाइट से रजिस्टर करे इसके बाद आपको बैंक लिंक करके पिन बनाना है, इसके बाद आपका ऑनलाइन फोनपे से ट्रांसेक्शन शुरू हो जायगा, फोनपे में अकाउंट कैसे बनाए और फोनपे में बैंक कैसे लिंक करे तथा बाद में पिन कैसे बनाना है, यह सब जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आगे लिखे स्टेप्स पढ़िए,

ये भी पढ़ें : ऑनलाइन पैसा कमाने वाला 10 तरीका बताया गया है स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी यहां देखें।

Phonpe App का Account कैसे बनाये ?

Phonpe App में अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले फोनपे एप्प को डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करने के बाद आपको इसे ओपन करना है ओपन करने के बाद आप मोबाइल नंबर लिखे फिर आपको OTP प्राप्त होगा इसे लिखना है और बाद में फोनपे आप किस भाषा में चलाना चाहते है, अकाउंट बन जाने के बाद आपको बैंक लिंक करना है बैंक कैसे लिंक करना है यह आप अब पढ़िए,

Phonpe App में Bank Add Kaise करें ?

  • फोनपे एप्प में बैंक लिंक करने के लिए आप सबसे पहले तो फोनपे एप्प को ओपन कर लें,
  • ओपन करने के बाद आपको Left Side में Profile Icon दिखाई देगा आप इसके ऊपर क्लिक करें
  • फिर नया पेज ओपन होगा आप इसमें देख सकते है बहुत से ऑप्शन होंगे
  • आपको Bank Account के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं
  • इसके बाद नया पेज ओपन होगा यहाँ आप New Bank account Add पर क्लिक करें
  • अब सभी बैंक के नाम निकल आयंगे आपको सबसे पहले उस बैंक को क्लिक करना है जिसे आप Add करना चाहते है
  • जैसे की Indian बैंक से आप फोनपे चलना चाहते है तो आप Indian Bank पर क्लिक करें,
  • आपका बैंक अकाउंट लिंक हो जायगा,

Phonpe Application में Pin कैसे बनाए ?

फोनपे में अकाउंट बनाने के बाद बैंक लिंक करने के बाद अब आपको Pin बनाना है पिन कैसे बनाए यह पढ़िए,

सबसे पहले तो आपने जो बैंक लिंक क्या है इसके ऊपर क्लिक करें,

  • Phonpe Open करें
  • Profile Icon पर क्लिक करे
  • Bank Account पर क्लिक करें
  • Indian बैंक पर क्लिक करें
  • Reset पर क्लिक करें
  • Adhar Card Option Select करके Continue पर क्लिक करें
  • आखिर के आधार संख्या लिखे और Continue पर क्लिक करें
  • OTP आएगा उसे लिखे फिर Pin लिखे और सेव कर ले

ये भी पढ़ें : मोबाइल से एटीएम कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं पूरी जानकारी यहां देखें।

आपका फोनपे अब चालु हो जायगा फोनपे में पिन बन जाने के बाद आपके खाते में कितने पैसे है या चेक कर सकते हैं,Indian Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye

निष्कर्ष (Conclusion)

किसी भी बैंक में खाता खुलवाने के लिए आप जाते है तो खाता तुरंत खोल दिया जाता है, लेकिन Atm कार्ड तुरंत नहीं मिलता है, जिस कारण से Phonpe , Google pay और paytm नहीं चला पाते है, लेकिन अब ऐसा नहीं है, आपका किसी भी बैंक का खाता है, आप बिना एटीएम के phonpe चला सकते हैं, इस लेख में Indian बैंक का Bina ATM के PhonePe Kaise Chalaye इसकी जानकारी दी हैं, आपने इस लेख को ध्यान से पढ़ा है, तब आपको समझ आ गया होगा ऑनलाइन transection से जुड़ी आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप Comment कर सकते हैं, लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs – Questions Answer)

इंडियन बैंक से संबंधित प्रश्न उत्तर पढ़कर अपनी जानकारी में इजाफा करें।

प्रश्न – क्या Indian Bank का खाता खुला होने पर ATM कार्ड के बिना PhonePe का इस्तेमाल कर सकता है ?

उत्तर: जी हाँ, Indian Bank का खाता खुला होने पर ATM कार्ड के बिना PhonePe का इस्तेमाल आधार कार्ड से कर सकता है,

प्रश्नPhonePe में Indian Bank का खाता बिना एटीएम के जोड़ने के लिए क्या चाहिए?

उत्तर: बिना एटीएम के फोनपे में बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए मोबाइल नंबर चाहिए आपका नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए और आधार से भी यही नंबर लिंक होना चाहिए,

प्रश्न – क्या PhonePe से Indian Bank खाते से पैसे Transfar करने के लिए कोई शुल्क लगता है?

उत्तर: PhonePe से Indian Bank खाते से पैसे Transfar करने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है,Indian Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye

प्रश्न – Indian बैंक से एक दिन में कितने पैसे निकाल सकते हैं?

उत्तर: आपका Indian बैंक में सेविंग अकाउंट है तो आप एक दिन में 50 हजार तक निकाल सकते हैं,

प्रश्नPhonePe से एक दिन में कितने पैसे भेज सकते हैं?

उत्तर: फोनपे से एक दिन में आप अपने खाते से एक लाख तक भेज सकते है लेकिन शुरू शुरू में आप 25 हजार तक ही पैसे भेज सकते हैं,

प्रश्न – PhonePe से पैसे का लेनदेन करने के लिए पैसे खाते से कटते है या नहीं ?

उत्तर नहीं फोनपे से पैसे का लेनदेन करने से कोई पैसे नहीं कटते है यदि आपके खाते से पैसे कट रहे है आप बैंक में जाकर सम्पर्क करे और उनसे पैसे कटने का कारण पता करें,Indian Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye

Indian Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye

Indian Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye,Indian Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye,Indian Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye,Indian Bina ATM PhonePe Kaise Chalaye

Leave a comment