stock exchange kya hai स्टॉक एक्सचेंज व संस्था होती है जहां कोई कंपनी अपने आपको लिस्ट करती है ताकि वह निवेशकों को हिस्सेदारी खरीदने के लिए आमंत्रित कर सके एक बार कंपनी के लिस्ट होने के बाद कोई भी व्यक्ति उस कंपनी को शेयर खरीद सकता है आसान तरीका से ।stock exchange kya hai
स्टॉक और शेयर क्या है दोनों में क्या अंतर है stock exchange meaning
stock exchange kya hai ; किसी भी कंपनी के शेयर को स्टॉक कहा जाता है जब भी आप शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट शब्द सुनते हैं समझ जाइए कि दोनों एक ही है शेयर को ही इक्विटी कहते हैं जब भी आप शेयर के स्थान पर एक इक्विटी समझ जाइए कि दोनों एक ही है मतलब शेयर और स्टॉक एक ही शब्द है
stock exchange kya hai stock exchange kya hai in hindi
भारत के दो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज कंपनी है
1 National stock exchange (NSE) click here
2 Bombay stock exchange (BSE)
national stock exchange kya hai ; की स्थापना 1992 में हुआ था तथा Bombay stock exchange की स्थापना अट्ठारह सौ 75 में हुआ था bombay stock exchange kya hai
एशिया का पहला स्टॉक एक्सचेंज है यह दोनों ही एक्सचेंज मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है वर्तमान में दिसंबर 2022 में दर्ज जानकारी के अनुसार NSE पर 2113 कंपनियां है और BSE पर 5311 कंपनियां लिस्टेड है समय-समय पर नई कंपनी लिस्ट होने और पुरानी कंपनियां केडी लिस्ट होने पर इस दर्ज संख्या में परिवर्तन होते रहता है
प्रश्न आप सभी का importance of stock exchange
कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होती है तो क्या हमें सीधे स्टॉक एक्सचेंज शेयर करना होगा?
answer ; नही । स्टॉक एक्सचेंज सिर्फ एक ही जगह पर स्थित है बैंक की तरह इनकी कोई शाखा उपलब्ध नहीं होती है
स्टॉक एक्सचेंज के सदस्य होते हैं जिन्हें कहा जाता है ब्रोकर हमें ब्रोकर के माध्यम से ही शेयर खरीदने होते हैं
क्या यह ब्रोकर कोई व्यक्ति होता है ?
Ans ; नही। ब्रोकर एक तरह का कंपनी ही होता है जिनके माध्यम से हम ऑनलाइन अपने कंप्यूटर या मोबाइल से घर बैठे शेयर खरीद सकते हैं
शेयर खरीदने के लिए या बेचने के लिए या शेयर को रखने के लिए हमें आवश्यकता होती है
Demat account और Trading account जो के यह ब्रोकर प्रदान करता है यह दोनों ही अकाउंट वापस में लिंक होता है कंप्यूटर या मोबाइल ऐप में आप जब अपना Demat Account देखेंगे तो Tranding Account वही लिंक होगा कहने का मतलब है आपको अलग से Login करने की आवश्यकता नहीं होती है
अपने बैंक अकाउंट को हमें Demat Account से लिंक करना होता है ताकि Demat Account में धनराशि जमा की जा सके । खरीदे गए शेयर को डिजिटले मतलब इलेक्ट्रॉनिक रूप से डीमेट अकाउंट में रखा जाता है डिमैट अकाउंट का पूरा नाम डिमैटेरियलिजेशन अकाउंट होता है stock exchange kya hai
हम ऐसे समझ सकते हैं कि शेयर्स खरीदने व बेचने के लिए Trading Account काम आता है और खरीदे गए शेयर को स्टोर करने के लिए Demat Account काम आता है डिमैट अकाउंट ओपन करना बहुत आसान है घर बैठे आप अपने मोबाइल से आसानी से ओपन कर सकते हैं डिमैट अकाउंट बहुत सारे बैंक डिमैट अकाउंट का सुविधा प्रदान करता है अगर आपके पास कोई खाता है तो उसे भी आप काम चला सकते हैं
ऑफलाइन शेयर खरीदना stock exchange kya hai in hindi
जब भी किसी कंपनी के शेयर खरीदे जाते थे तब ब्रोकर उन शेयर से जुड़े कुछ कागज भेजता था वह कागज इस बात का सबूत होता है कि आपने किसी कंपनी में निवेश किया है और उस कंपनी से शेयर खरीदा है ।
जब वह शेयर बेचे जाते थे तो सबसे पहले वह दस्तावेज ब्रोकर के दफ्तर में जाता था वहां पर ब्रोकर द्वारा देखा जाता था कि जब आपने शेयर भेजा था तब उसका भाव क्या था और उसी के मुताबिक आपको मुल्ले चुकाया जाता था ।
यह प्रक्रिया काफी समय खराब करने के साथ जटिल भी थी यह भी एक बहुत बड़ा कारण था कि ज्यादातर लोग शेयर मार्केट में निवेश करने से बचते थे Demat Account आने से यह प्रक्रिया पूर्ण रूप से बदल गई है आपने जैसे ही शेयर खरीदा वह तुरंत ही डीमेट अकाउंट में दिखने लगेगा 1 दिन में सेटलमेंट पीरियड के बाद वह आपके Demat में पूरी तरह आ जाएगा ( सेंट्रल हो कराने की प्रक्रिया पर आपको जानकारी दी जाएगी) stock exchange kya hai
इस तरह जब आप कोई शेयर भेजते हैं तो उसकी राशि तुरंत ही आपके डिमैट अकाउंट में जमा हो जाता है एक दिन सेटलमेंट पीरियड के बाद आप उसे अपने अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं कागज के जमाने में सेटलमेंट होने में काफी ज्यादा समय लगता था लेकिन अब जो है ऑनलाइन तुरंत ही आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है
कुल मिलाकर हम यह समझ सकते हैं कि डिमैट अकाउंट शुरू करना और बाकी प्रक्रिया जानना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है इंटरनेट के दौर में यह सब जानना घर बैठे बहुत आसान हो हो गया है stock exchange kya hai
स्टॉक एक्सचेंज से रिलेटेड शेयर मार्केट से रिलेटेड हमारे वेबसाइट पर बहुत सारा पोस्ट मिलेगा इसीलिए नोटिफिकेशन दबाएं और मुझे कमेंट करें यह जानकारी आपको कैसा लगा है इस पोस्ट को आगे शेयर भी आप कर सकते हैं सोशल मीडिया परstock exchange kya hai in hindi