bank account me aadhar seeding kaise check kare : बैंक अकाउंट आधार सीडिंग कैसे चेक करें पूरी जानकारी यहां देखें। अगर आपके पास बैंक अकाउंट है आप चेक करना चाहते हैं आधार सीडिंग है या नहीं तो बिल्कुल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाला हूं पूरी जानकारी आधार सीडिंग के बारे में लास्ट तक हमारे आर्टिकल में बना रहे।
अगर आपका बैंक खाता पहले से आधार सीडिंग है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। जितने भी सरकारी योजना का लाभ है डीबीटी के माध्यम से आपको प्राप्त हो जाएगा। जिनका बैंक अकाउंट आधार सीडिंग नहीं है उनके बैंक खाता को आधार सीडिंग करना होगा तभी सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। सरकारी योजना अनेक प्रकार की सरकार द्वारा चलाई जा रही है किसी भी योजना का लाभ लेना है तो आपका बैंक खाता आधार सीडिंग होना आवश्यक जरूरी है।
बैंक खाता आधार से लिंक कैसे चेक करें। bank account me aadhar seeding kaise check kare
बैंक खाता आधार सीडिंग चेक करने के लिए नीचे बताए स्टेप को फॉलो करें 1 मिनट में चेक करेगा।
• सबसे पहले आपको NPCI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
• गूगल में टाइप करें NPCI Gov in सर्च पर क्लिक करें आपके सामने वेबसाइट आ जाएगा।
• पहले Link पर क्लिक करें NPCI का ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाएगा।
• होम पेज पर Consumer वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
• फिर आपको Bharat Aadhar Seeding Enable वाले ऑप्शन पर क्लिक करनाहै।
• NPCI के न्यू वेबसाइट खुलेगा यहां से Aadhar Seeding चेक कर सकते हैं।
• Menu पर आपको क्लिक करना है Aadhar Mapping Status पर क्लिक करना है।
• आपको अपना 12 डिजिट का आधार नंबर टाइप करना है।
• कैप्चा को टाइप करना है Send OTP पर क्लिक करना है।
• आधार में रजिस्टर नंबर OTP प्राप्त होगा ओटीपी वेरीफाई करें।
ये भी पढ़ें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें पूरी जानकारी यहां देखें।
• Submit करने के बाद आपका खाता चेक हो जाएगा आधार सेटिंग कौन सा अकाउंट है यहां बैंक अकाउंट देख सकते हैं।
अगर आपका बैंक खाता आधार सेटिंग होगा तो एक्टिव देखने को मिल जाएगा कौन सा बैंक खाता सेटिंग है उसे बैंक का अकाउंट का नाम देख सकते हैं किस दिनांक को लिबर्टी सेटिंग हुआ था दिनांक भी देख सकते हैं इस तरीके से पूरा विवरण आप देख सकते हैं।
बैंक अकाउंट आधार से लिंक कैसे करें। Bank account aadhar se link kaise kare
• सबसे पहले आपको एनपीसीआई के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
• गूगल में टाइप करें NPCI Gov in सर्च पर क्लिक करें आपके सामने वेबसाइट आ जाएगा।
• पहले Link पर क्लिक करें NPCI का ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाएगा।
• होम पेज पर Consumer वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
• फिर आपको Bharat Aadhar Seeding Enable वाले ऑप्शन पर क्लिक करनाहै।
• NPCI के न्यू वेबसाइट खुलेगा यहां से Aadhar Seeding चेक कर सकते हैं।
• Menu पर आपको क्लिक करना है Aadhar Seeding पर क्लिक करना है।
• आपको अपना आधार कार्ड का नंबर टाइप करना है 12 डिजिट का।
• Aadhar Seeding बॉक्स पर क्लिक करना है।
• बैंक का नाम सेलेक्ट करना है किस बैंक को Aadhar Seeding करना चाहते हैं।
• फिर आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर टाइप करना है। दोबारा अकाउंट नंबर टाइप करके वेरीफाई करें।
• कैप्चा कोड टाइप करना है, वेरीफाई ओटीपी करना होगा।
ये भी पढ़ें : ई श्रम कार्ड 1000 पेमेंट मिलना शुरू अभी लिस्ट में नाम चेक करें स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी यहां देखें।
• फिर आपको फाइनल सबमिट कर देना है बैंक अकाउंट आधार सेटिंग 1 मिनट में हो जाएगा इस तरीके से ऑनलाइन कर सकते हैं bank account me aadhar seeding kaise check kare।
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बैंक अकाउंट आधार सीडिंग कैसे करना है बैंक अकाउंट आधार सीडिंग कैसे चेक करना है इसका पूरी जानकारी हमने इस आर्टिकल में दिया है किसी भी तरह का समस्या आए तो आप लोग कमेंट कर सकते हैं कमेंट में आप पूछ सकते हैं हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े प्रतिदिन नया-नया अपडेट मिलेगा।
bank account me aadhar seeding kaise check kare,bank account me aadhar seeding kaise check kare,bank account me aadhar seeding kaise check kare
bank account me aadhar seeding kaise check kare,bank account me aadhar seeding kaise check kare