शौचालय योजना फॉर्म कैसे भरें। केंद्र सरकार की तरफ से स्वस्थ मिशन अभियान योजना चलाई जा रही है इस योजना के तहत भारत में रहने वाले जितने भी नागरिक है सब को शौचालय बनाने के लिए 15000 की राशि दी जा रही है। अगर आपके घर में शौचालय नहीं बना है तो आप भी इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। शौचालय बनाने के बाद शौचालय का फोटो अपलोड करना है। सरकार की तरफ से आपके बैंक खाते में शौचालय का पैसा भेज दिया जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाला हूं शौचालय योजना कैसे फॉर्म भरा जाता है ऑनलाइन।
स्वस्थ मिशन अभियान 2.0। के तहत दोबारा फॉर्म भरा जा रहा है। ,शौचालय योजना फॉर्म कैसे भरें
शौचालय योजना के लिए दस्तावेज क्या लगता है।
sbm toilet शौचालय योजना फॉर्म भरने से पहले आपको दस्तावेज के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। इस योजना के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा पूरी जानकारी नीचे बताया गया है।
• आपके पास आधार कार्ड होनाचाहिए।
• आपके पास बैंक खाता होना चाहिए।
• पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।
• पहचान पत्र होना चाहिए।
• आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें पूरी जानकारी यहां देखें। अभी अप्लाई करें।
sbm toilet apply शौचालय योजना फॉर्म भरने के लिए बस इतना सा डॉक्यूमेंट अपलोड करना होता है इसके बारे में हमें आपको बताया है।
शौचालय योजना फॉर्म कैसे भरें।
शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए नीचे बताए स्टेप को पालन करें आसानी से शौचालय योजना के लिए अप्लाई हो जाएगा ध्यानपूर्वक से जानकारी को पढ़ें।
• सबसे पहले आपको स्वस्थ मिशन अभियान अधिकारी की वेबसाइट पर जाना होगा।
• अपने मोबाइल में Google ब्राउज़र या Crome ब्राउजर ओपन करें।
• https://swachhbharatmission.ddws.gov.in/ टाइप करें और सर्च करें।
• होम पेज पर citizen corner वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है।
• फिर आपको Application Forms for IHHL वाला ऑप्शन पर क्लिक करें।
• अपना मोबाइल नंबर टाइप करें get OTP पर क्लिक करें।
• मोबाइल नंबर ओटीवी प्राप्त होगा ओटीपी सत्यापन करें।
• कैप्चा को टाइप करें साइनिंग पर क्लिक करें।
• शौचालय योजना ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगिन हो जाएगा।
• ऊपर साइड में चालान पर क्लिक करना है।
• फिर आपको न्यू एप्लीकेशन पर क्लिक करना।
• शौचालय योजना फॉर्म खुलेगा।
• पूछी गई जानकारी भरे अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें फोटो अपलोड करें पूरी जानकारी भरने के बाद अप्लाई पर क्लिक करें।
• ध्यान रहे आपको अपना आधार नंबर भी टाइप करना है आधार नंबर वेरीफाई करना है।
• अप्लाई पर क्लिक करना है सफलतापूर्वक अप्लाई हो जाएगा आपको रिसिविंग प्राप्त होगा।
• रिसीविंग को अच्छे से रखना है रिसीविंग से आप स्टेटस चेक कर सकते हैं।
शौचालय योजना ऑनलाइन इस तरीके से अप्लाई कर सकते हैं। शौचालय योजना का लाभ अभी तक आपको नहीं मिला है तो इस तरीके से अप्लाई कीजिए शौचालय योजना का पैसा आपके बैंक खाते में ₹15000 कर से तुरंत मिल जाएगा।
फोटो में आपको शौचालय के पास जाकर खड़ा होकर फोटो अपलोड करना है उसके बाद तुरंत शौचालय का पैसा पास हो जाता है।
शौचालय बनाने के बाद अगर अप्लाई करते हैं तो शौचालय का फोटो अपलोड कीजिएगा तो शौचालय योजना का पैसा 5 से 6 दिन में पास हो जाता है और आपके बैंक खाते में शौचालय का पैसा मिल जाता है।
शौचालय योजना फॉर्म कैसे भरें,शौचालय योजना फॉर्म कैसे भरें,शौचालय योजना फॉर्म कैसे भरें