बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखें? Bank Statement Application In Hindi

बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखें? अगर आपका खाता किसी भी बैंक में खुला है। स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिखने नहीं आता है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाला हूं स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है। एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका क्या है स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी मिलेगा। बैंक स्टेटमेंट के लिए सदा पेपर पर एप्लीकेशन लिखना होता है जिसमें कुछ जानकारी होता है फिर बैंक को सबमिट करना होता है फिर आपको बैंक स्टेटमेंट आसानी से मिल जाता है।

Telegram Group Join Now
बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखें?

बैंक स्टेटमेंट की जरूरत : जब आप बैंक से लोन लेते हैं तो बैंक के स्टेटमेंट देना होता है। अगर आप किसी भी कंपनी से फाइनेंस पर गाड़ी खरीद रहे हैं तो इस सिचुएशन में आपको बैंक का स्टेटमेंट देना होता है। अगर आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करें तो इस सिचुएशन में भी आपको बैंक की स्टेटमेंट की जरूरत पड़ जाता है तो पीडीएफ अपलोड करना होता है या फिर स्टेटमेंट का फोटो पीडीएफ बनाकर देना होता है। तो अगर आपको स्टेटमेंट की आवश्यकता है आप नेट बैंकिंग इस्तेमाल नहीं करते हैं तो बैंक को एप्लीकेशन लिख कर दे सकते हैं आसानी से स्टेटमेंट मिल जाएगा।

बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखें?

बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र

सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
[बैंक का नाम],
[शाखा का पता],
दिनांक: [तारीख]

विषय: बैंक स्टेटमेंट प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र

महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं [आपका नाम], आपके बैंक की इस शाखा का एक खाताधारक हूँ। मेरा खाता संख्या [आपका खाता नंबर] है। मुझे मेरे खाते का [विशिष्ट अवधि जैसे 3 महीने, 6 महीने या 1 वर्ष] का बैंक स्टेटमेंट चाहिए। कृपया मुझे उक्त अवधि का बैंक स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करें।

आपके द्वारा इस सहयोग के लिए मैं सदैव आभारी रहूँगा।

धन्यवाद।

भवदीय,
[आपका नाम]
[आपका पता]
[संपर्क नंबर]

आप इस फॉर्मेट को अपने विवरण के अनुसार बदल सकते हैं।

कुछ इस तरीके से आपको बैंक का स्टेटमेंट लिखना होगा नीचे हमने इस फॉर्म को भरकर बताया है नीचे ध्यान से देख सकते हैं।

यह भी पढ़े : फ्री सिलाई मशीन योजना ऑनलाइन अप्लाई करें मिलेगा ₹5000 राशि यदि आपके घर में महिला है तो अभी अप्लाई करें पूरी जानकारी इस आर्टिकल में देखें।

बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र भरे

सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
[State Bank Of India],
[Samastipur],
दिनांक: [12/11/2024]

विषय: बैंक स्टेटमेंट प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र

महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं (Subodh rai ), आपके बैंक की इस शाखा का एक खाताधारक हूँ। मेरा खाता संख्या [12345678901] है। मुझे मेरे खाते का [विशिष्ट अवधि जैसे 3 महीने, 6 महीने या 1 वर्ष] का बैंक स्टेटमेंट चाहिए। कृपया मुझे उक्त अवधि का बैंक स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करें।

आपके द्वारा इस सहयोग के लिए मैं सदैव आभारी रहूँगा।

धन्यवाद।

भवदीय,
[Subodh rai]
(अपना पूरा एड्रेस टाइप करें)
[0000000000]

यह भी पढ़े : यदि आपके बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना है तो अभी अप्लाई करें तुरंत बनेगा इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देखें।

इस तरीके से आप किसी भी बैंक का स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं कभी भी इसी तरीके से आपको बैंक के लिए स्टेटमेंट लिखना है जो हमने आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दिया है कुछ भी जानकारी चाहिए तो आप लोग कमेंट करके पूछे हम आपको रिप्लाई देंगे।

बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखें?,बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखें?,बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखें?,बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखें?

Leave a comment