₹20000 सैलरी पर कितना पर्सनल लोन मिल सकता है? 20000 salary par kitna loan mil sakta hai

20000 salary par kitna loan mil sakta hai : पर्सनल लोन की जरूरत कभी भी किसी भी व्यक्ति को आवश्यकता हो सकती है। इस कारण बैंक और NBFC कंपनियां कोशिश करती है ऐसी स्कीम लाई जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को पर्सनल लोन दिया जा सके। 20000 salary par kitna loan mil sakta hai लेकिन बैंक नौकरी/ सेल्फ इंप्लॉयड को पर्सनल लोन देना ज्यादा पसंद करती है। इसलिए आज हम यह समझने की कोशिश करते हैं अगर आपकी सैलरी ₹20,000 महीना है तो क्या बैंक आपको पर्सनल लोन देगा अगर आपको पर्सनल लोन मिल सकता है तो कितने का लोन मिल सकता है

Telegram Group Join Now

20000 salary par kitna loan mil sakta hai

जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक देखना होगा।सबसे पहले आपके इसी सवाल का जवाब देते हैं कि अगर आपकी सैलरी ₹20,000 महीना है तो क्या आपको पर्सनल लोन मिलेगा? तो जवाब है हाँ आपको ₹20,000 वेतन पर पर्सनल लोन मिल सकता है। पर्सनल लोन देने के लिए बैंक आपकी सैलरी और आपकी क्रेडिट हिस्टरी देखता है। हालांकि ध्यान रहे कर्ज देने वाले अलग अलग संस्थानों के हिसाब से आपके पर्सनल लोन की रकम और ब्याज दरों में अंतर हो सकता है। 

ये भी पढ़ें : एचडीएफसी बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करें पूरी जानकारी इस आर्टिकल में

पर्सनल लोन क्या होता है

आपको बता दे पर्सनल लोन वास्तव में बैंको द्वारा दिए जाने वाला एक अनसेक्युर्ड लोन है। अनसेक्युर्ड लोन से मतलब है इसमें किसी भी तरह की कोई गैरॅन्टी नहीं दी जाती। ये ग्राहक की नियमित आमदनी के हिसाब से उसकी लोन चुकाने की क्षमता के हिसाब से दिया जाता है। इसके लिए सबसे जरूरी है कि हर महीने एक लगी बंदी आपकी कोई इन्कम हो। साथ ही छह महीने की आपकी बैंक स्टेटमेंट चाहिए होती है और एक अच्छी क्रेडिट हिस्टरी। 

ये भी पढ़ें : फोनपे चलाए बिना एटीएम कार्ड के पूरी जानकारी इस आर्टिकल में

सबसे बड़ा सवाल₹20,000 की सैलरी पर आपको लोन कम से कम कितना मिल सकता है?अगर मासिक वेतन ₹20,000 है और आपके पास पहले से कोई लोन नहीं है तो बैंक आपको 2 साल की अवधि के लिए ₹2,00,000 तक का पर्सनल लोन दे सकता है। अब ज़रा ध्यान से सुनिए पर्सनल लोन सालाना 9 फीसदी से 24 फीसदी ब्याज दर पर मिल सकता है। पर्सनल लोन की औसत ब्याज दर 12 फीसदी के करीब होती है 20000 salary par kitna loan mil sakta hai

आमदनी के हिसाब से पर्सनल लोन की अवधि।करीब 5 साल तक हो सकती है। और हाँ, पर्सनल लोन की रकम अमूमन ₹50,000 से लेके ₹25,00,000 तक हो सकती है। मतलब जैसी आपकी जेब और जरूरत वैसा ही लोन और उसका मिलने वाला अमाउंट उम्मीद है। ये जानकारी आपके काम आएगी आप लोग मुझे कमेंट करके बताएं 20000 salary par kitna loan mil sakta hai

20000 salary par kitna loan mil sakta hai
20000 salary par kitna loan mil sakta hai

Leave a comment