1 लाख का पर्सनल लोन कैसे ले 1 lakh ka personal loan kaise le नमस्कार दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है सरकारी फाउंड वेबसाइट पर दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाला हूं 1 लाख का लोन कैसे आपको अप्लाई करना है 1 लाख का लोन लेने के लिए कौन-कौन सा दस्तावेज लगेगा कैसे आपको अप्लाई करना है पूरी जानकारी इस आर्टिकल में आपको मिलेगा 1 lakh ka personal loan kaise le
आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसा कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जहां पर आप 1 लाख का लोन आसानी से ले सकते है घर बैठे इसके लिए आपको कहीं जाना नहीं पड़ेगा घर बैठे आपको अप्लाई करना है केवाईसी वेरीफिकेशन करना है लोन अप्लाई हो जाएगा लोन का अमाउंट आपके बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाएगा
1 lakh ka personal loan kaise le
आज मैं आपको L&T Finance कंपनी से कैसे आपको लोन लेना है यह कंपनी 50 हजार से लेकर 7 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ग्राहक को उपलब्ध कराता है L&T Finance से लोन लेने के लिए आपको कहीं जाना नहीं होता है घर बैठे लोन उपलब्ध कराता है या कंपनी ग्रामीण क्षेत्र में ग्रुप लोन चलता है या कंपनी काफी बढ़िया है लोन के लिए क्योंकि यह प्रॉपर लोन के लिए ही कारोबार करता है
L&T Finance यह कंपनी बिना इनकम प्रूफ बिना सैलरी स्लिप का लोन उपलब्ध कराता है खास बात यह है काम सिबिल स्कोर पर भी लोन अप्रूवल मिल जाता है अगर आपका सिमिलर को 700 अधिक है तो आपको लोन मिल जाएगा आसानी से आपको पैन कार्ड आधार कार्ड होना चाहिए केवाईसी वेरीफिकेशन के लिए आसानी से लोन आपको मिल जाएगा या दो दस्तावेज के माध्यम से
L&T Finance लोन के लिए पात्रता
इस कंपनी से लोन लेने के लिए क्या-क्या पात्रता है किसको लोन मिलेगा किसको नहीं मिलेगा या हम आपको बता देते हैं सबसे पहले 1 lakh ka personal loan kaise le
• आवेदन करता भारत के नागरिक होना चाहिए
• उम्र 23 साल से अधिक होना चाहिए
• किसी भी बैंक से डिफाल्टर नहीं होना चाहिए
• उम्र 58 साल से नीचे होना चाहिए
L&T Finance Personal Loan Interest Rate
L&T Finance इस कंपनी से लोन ब्याज दर 12% से शुरुआत होता है अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक है तो ब्याज दर और काम जाएगा
ये भी पढ़ें : बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट नंबर कैसे पता करें पूरी जानकारी इस आर्टिकल में
लोन प्रोसेसिंग चार्ज आपसे 1.75% से लेकर 3% तक का चार्ज लगता है जो की प्रोसेसिंग चार्ज आपका लोन अमाउंट में से काट लिया जाता है
1 लाख का लोन लेते हैं तो आपको लगभग प्रोसेसिंग चार्ज 2000 से लेकर 2500 तक लगेगा साथ में आपका बीमा खर्चा ₹3000 लिया जाता है बीमा खर्चा जिसको इंश्योरेंस बोला जाता है 1 lakh ka personal loan kaise le
L&T Finance लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
L&T Finance कंपनी से लोन लेने के लिए मुख्य दस्तावेज जरूरी है दस्तावेज के बारे में विस्तार से समझे क्या-क्या दस्तावेज लगता है
• आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
• आधार कार्ड होना चाहिए।
• वर्तमान पता का प्रूफ होना चाहिए।
• आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक चाहिए।
• आपके पास बैंक पासबुक होना चाहिए।
• 700+ अधिकसिबिल स्कोर होना चाहिए।
1 लाख का कितना कितना किस्त बनेगा
L&T Finance से अगर आप 100000 का लोन लेते हैं 12% के हिसाब से
1 लाख रुपए 24 महीने के लिए लोन लेते हैं तो आपका किस्त बनेगा ₹4,701
टोटल ब्याज दर होगा ₹12,975 1 साल के लिए यह ब्याज बहुत कम है (बाकी कंपनी इससे भी ज्यादा ब्याज लेता है)
अगर 12% ब्याज दर से ज्यादा हो जाता है तो किस्त और ब्याज दर दोनों बढ़ जाएगा यह अलग-अलग कस्टमर के अलग-अलग ब्याज दर तय किया जाता है
L&T Finance लोन अप्लाई प्रोसेस
L&T Finance सबसे पहले आपको L&T Finance कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा apply Loan वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर टाइप करना है चेक बॉक्स पर क्लिक करना है लोन फॉर्म भरना है सबमिट करना लोन अप्लाई हो जाएगा घर बैठे ऑनलाइन आसानी से….
• सबसे पहले आपको L&T Finance के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
• गूगल में सर्च कर सकते हैं L&T Finance आपके सामने ऑफिशल वेबसाइटआ जाएगा।
• नीचे लिंक दिया है लिंक पर क्लिककीजिएगा L&T Finance वेबसाइट खुल जाएगा।
Website Link Click Here
• आपको अपना नाम मोबाइल नंबर टाइप करना है चेक विजिबिलिटी पर क्लिक करना है।
• आपके सामने लोन अप्लाई करने का फॉर्म खुल जाएगा 1 lakh ka personal loan kaise le
अपना नाम /जन्मतिथि /मोबाइल नंबर /जेंडर /आधार कार्ड नंबर /पैन कार्ड नंबर /ईमेल आईडी /अपना पिन कोड /salaried या Self Employed पर ठीक करना है, अपना एजुकेशन टाइप करना है /साल में कितना कमाते हैं टाइप करना है / कितना लोन चाहिए टाइप करना है
• फिर आपको residence ownership
अगर आप rented रहते है तो rented पर ठीक करें अगर आपका खुद का घर है तो Owner क्लिक करें।
• Required loan amount
आपको कितना पैसा लोन की आवश्यकता है आपको टाइप करना होगा।
ये भी पढ़ें : एसबीआई बैंक में खाता कैसे खोल सकते ऑनलाइन पूरी जानकारी इस आर्टिकल में
50 हजार से लेकर 7 लाख रुपए तक का लोन यहां से अप्लाई कर सकते हैं
• लोन किस लिए आप ले रहे हैं प्रपोज टाइप करना होगा
• चेक बॉक्स पर टिक करके नेक्स्ट पर क्लिक करना है केवाईसी वेरीफिकेशन करना होगा।
• केवाईसी वेरीफिकेशन हो जाने के बाद लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा। 1 lakh ka personal loan kaise le
दोस्तों यह सारे प्रक्रिया आपके घर बैठे करना है इसके लिए आपको कहीं नहीं जाना है केवाईसी वेरीफिकेशन भी आपके घर बैठे ही हो जाएगा इसके लिए आपको किसी भी ब्रांच या कहीं पर जाने की आवश्यकता नहीं है या बिल्कुल विदाउट पेपर लोन अप्लाई होगा घर बैठे 1 lakh ka personal loan kaise le,1 lakh ka personal loan kaise le